Paytm क्या है और paytm account कैसे बनाते है ।
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेबि.कॉम पे जहाँ आपको all in-1 hindi में knowlwdge जानकारी मिलेगी ।
दोस्तो आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की paytm क्या है, paytm कैसे use करते है, paytm account कैसे बनाते है । how to creat paytm account, paytm से क्या क्या कर सकते है । paytm का full form क्या है । ये सारी जानकारी आज के इस article में मैं आपको देने वाला हूँ ।
यह भी पढ़े 👇👇👇👇
Paytm का full form क्या है ।
दोस्तो paytm का full form pay throo mobile है । जिसे विजय शेखर शर्मा ने 2010 में शुरू किया था । सुरुआत में इससे केवल mobile recharge और कुछ bill paymet ही किया जाता था । लेकिन जैसे जैसे paytm के यूजर्स बढ़ते गये वैसे वैसे यूजर्स के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमे नये नये फीचर्स add होते गये ।
दोस्तो paytm एक e-walet है जिससे कैश पैसा नही निकला जा सकता है । इसे use करने के लिए paytm app को mobile में install करना होता है या आप इसके online website paytm.com पे जाके भी कर सकते है । इसमे online payment किया जाता है और payment करने के लिए Debit card "ATM" Credit card, Net banking का use किया जाता है ।
Paytm से क्या क्या कर सकते है ।
दोस्तो paytm से आप mobile recharge और bill payment के साथ साथ dth recharge, data card recharge, electricity bill payment, financial service, gass bill payment, education fee payment, landline bill payment, hotel ticket booking, train ticket booking और भी बहुत कुछ कर सकते है ।
Paytm में account बनाने के लिए बताये गये steps को follow करे ।
दोस्तो सबसे पहले आप play store को open कर ले और ऊपर search bar में paytm type करके search करे ।
अब paytm पे click करे और फिर install पे click करे । कुछ ही मिनट में यह download हो जायेगा ।
अब open पे click करे ।
Open हों जाने के बाद आपको भाषा "language" select करना है । "english" या "हिन्दी" select कर ले । फिर नीचे continue पे click कर दे ।
अब आपसे permission के लिए पूछा जायेगा आपको allow करते जाना है ।
अब आपको नीचे create a new account पे click करना है ।
अब आपको इसमे अपना डिटेल भरना है ।
1. mobile number अपना mobile number भरे ।
Note- वही mobile number दे जो आपके पास "available" मौजूद है । क्योंकि उस number पर एक "OTP" आयेगा जो की 6 अंको का होगा ।
2. paytm password में 6 charecter का password दे जिसमे एक अंक number होना चाहिए ।
For example- hindi1 कुछ इस प्रकार रखे ।
3. Email id में अपना gmail account दे यह "optional" है अगर आपके पास है तो दे नही तो आगे बड़े और फिर नीचे create a new account पे click कर दे ।
अब verify के लिए आपने जो नंबर दिया था उस number पे एक OTP "one time password" आयेगा अगर आपके mobile में वो number होगा तो वो automatic copy कर लेगा नही तो उस number के message से देखे कर type करे फिर नीचे confirm पे click कर दे ।
अब new page open होगा जिसमे आपसे permission पूछा जायेगा आपको allow कर देना है ।
दोस्तो अब successfully आपका paytm account बन कर तैयार है ।
आप चाहे तो अपना profile भी edit कर सकते है जिसमे आप अपना image, name, email id add कर सकते है और language भी change कर सकते है ।
दोस्तो profile edit करने क्व लिए सबसे पहले ऊपर setting पे click करे ।
अब image के icon पे click करे ।
सब कुछ fill up करने के बाद ऊपर right side में save पे click कर दे ।
दोस्तो मेरे ख्याल से अब आपने paytm में account बनाना सिख लिया होगा अगर आपको कोई problem हो तो नीचे comment box 📝 में comment के जरिये पूछ सकते है ।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
Also Read - how to delete paytm account
ReplyDelete