दोस्तों,, आज के इस आर्टिकल में मैं बात करूँगा की उन students या उन छात्र- छात्रों के बारे में जिनके लिए सफलता असफलता का महत्व है, वैसे तो Kg. में पढने वाला हर बच्चा भी student ही कहलाता है, लेकिन आज में उन छात्र-छात्रों के बारे में बात करूँगा जिनके लिए किसी शैक्षिणिक या प्रतियोगिता परीक्षा में सफल या असफल होना उनके भविष्य को बनाने या bussiness चयन में महत्वपूर्ण होता | मतलब मैं ऐसे students की समस्याओं को देखने का प्रयास करूँगा जो, किसी परीक्षा में सफल होने के लीये प्रयास तो पूरा करते है लेकिन असफल रहते है |
पूरी तय्यारी का ना होना या करना |
दोस्तों,, इसका मतलब है की आपने जो परीक्षा दी है, उसके लिए आपके दुवारा जो तयारी की गयी थी, वह अपर्याप्त थी | और अगर ऐसा है तो सफलता की आशा रखना गलत होगा |
"किसी भी काम को पूरा करने के लिए जितने श्रम, लगन,
और निष्ठा की आवश्यकता है यदि इनमे कमी है तो सफल
होना, दिन में तारे गिनने के सामान है |
पूरी तय्यारी का मतलब, बहुत कम students पूर्ण तय्यारी का मतलब पूर्णरूप से समझते है |"
पूरी तय्यारी का मतलब क्या मतलब है ?
1). क्या आप या समझते है की, इस परीक्षा के लिए मुझे जो कुछ तय्यारी करनी चाहिए थी, मैं कर चूका हूँ | मतलब आप अपनी क्षमतानुसार, जो अधिकतम कर सकते थे , अपने कर लिया है |
2). क्या आप यह सोचते है की मैंने पढाई तो खूब की है, कोचिंग भी की थी, पर पेपर का कोई ठीक नही, कुछ भी आ सकता है |
अगर आप पहले point के अनुसार सोचते है तो आपके सफल होने की संभावना बहुत अधिक है, लेकिन यदि आपकी सोच दुसरे point के अनुसार है तो आप कहीं न कहीं खुद में कजोरी महसूस कर रहे है और जादातर students दुसरे point के अनुसार सोचते है यह यह बात तो सच है की question paper कैसा आएगा, यह कोई नही बता सकता, लेकिन आपको पता होगा की सफलता relative है अगर नही पता है तो आप जान लो की सफलता रिलेटिव है की इस प्रतियोगिता के युग में सफलता- relative है | दोस्तों अगर कोई question किसी को भी नही आता है तो आपको कोई फर्क नही पड़ेगा |
"A strong positive mental attitude will,,
create more miracles than any wonder drug.
"एक मजबूत सकारात्मक मानसिक दृष्टिकोण होगा,
किसी भी आश्चर्य की दवा से अधिक चमत्कार बनाएँ।
मुख्य बात है की अन्य बहुत से छात्र उन प्रश्नों को हल कर पाते है, लेकिन आप नही कर पाते तो आप सापेक्ष रूप से अन्य से पिछड़े रहे है |
आपने बहुत से students को सामान्य ज्ञान और अंग्रेगी वस्तुनिष्ठ शब्द कोश के प्रश्न-पत्रों के बारे में यह बोलते हुए सुना होगा की इन प्रश्न-पत्र को कितनी भी पढाई कर लो, पूर्ण नही हो सकती है | हर तरह की जानकारी सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में पूछी जा सकती है, अंग्रेजी शब्द कोष का भी कोई अंत नही है |
students द्वारा किये गए ये बाते गलत भी नही है | लेकिन इसके बावजूद, कुछ छात्रों के इन विषय में अंक आपसे अधिक आते है, इसका अर्थ हुआ की, उनका अध्ययन आपके अध्ययन की अपेक्षा अधिक रहा | ऐसे छात्रों ने यह सोचकर की इन विषयों का अंत नही है, हर नही मानी, बल्कि वे अपनही क्षमता के अनुसार जो कुछ अधिकतम पढ़ सके, तय्यारी कर सके उन्होंने की और इसलिए, आपकी अपेक्षा, वे सफल होने के जादा योग्य है |
दोस्तों असफल व्यक्ति अपनी असफलता के लिए कोई ना कोई बहाने तलाशते है, जबकि सफल व्यक्ति अपनी असफलता को दिर करने के लिए अधिक मेहनत, लगन और निष्ठापूर्वक नए-नए तरीके ढूंढते है |
For example,, मेहनत तो बहुत की लेकिन, इस बार question paper का पैटर्न ही change हो गया |
इस बार जैसे hard question paper तो कभी आया ही नही |
जादातर question ऐसे subject से पूछे गए थे, जो बिलकुल important नही थे, मैं किसी problem के कारन उसकी तय्यारी नही कर सका, क्या कारन है ? क्या आप यह नही जानते है की है की आज कल question-parer इसी तरीके से सेट किये जाते है आज कल केवल पढाई से काम नही चल सकता |
इस बार 20% question तो पिछले साल वाले ही दिए गए थे, जब की ऐसा कोई rule नही है जो आज तक नही हुआ | इत्यादि,,
दोस्तों हमेशा याद रखना व्यापक और व्यापक अध्ययन सफलता का आधार है।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
Bhai sab ye to alaaa post hai
ReplyDeleteTrue Inspirational Quotes
जी धन्यवाद
Delete