Latest

Saturday, 21 April 2018

Determination of loss दृढ़ निश्चय की कमी Motivation

जीवन में सफल होने का dream तो सबि देखते है । सफल होने के लिए रास्ते पे एक बार चलना तो सभी शुरू करते है, ले कौन सफल होता है,इसके लिए सबसे जरूरी है दृढ़ निश्चय ।






"नमस्का readers मैं Ashwini स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का हमारे ssKIkb.com all in-1 hindi knowladge पर,,

 



reader, जैसा की आप जानते है की सभी लोग सफल नही होते है, इसका क्या करना है । 
दोस्तो इसका सबसे बड़ा कारण है की दृढ़ निश्चय की कमी सफलता के रास्ते पर चलने वाले व्यक्तियों में सफल वही होता है, जो लगातार बगैर रुके, बगैर हारे बढ़ता जाता है।

  जिसका निश्चय अडिग है, वह तबतक नही रुकता है,      जब तक की वह अपने लक्ष्य को पा नही लेता ।

दोस्तो सफलता के पहली सर्त है, दृढ़ निश्चय बगैर दृढ़ निश्चय के सफलता के कठिन रास्ते पर आगे बढ़ना असंभव है । दृढ़ निश्चय के साथ साथ आपमें साहस तथा आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है । यह बिल्कुल सच है की सफलता के रास्ते में कई तरह की अड़चने,रुकावट और परेशानियां आती है, लेकिन वो सारी परेशानियां व्यक्ति के दृढ़ निश्चय के सामने झुक जाती है । दोस्तो, जिस व्यक्ति में दृढ़ निश्चय की कमी होती है, वह सफलता के रास्ते में कुछ कदम तो चलते है, लेकिन बाद में वह थक कर हार मान लेते है और फिर कोशिश ही नही करते है ।

तो readers आपको हमे यह article कैसा लगा हमे comment के जरिये जरूर बताये और इसे आप share भी करे ताकि और भी ऐसी ही जानकारी आपको देता रहुं मैं,, धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox