Latest

Thursday, 10 January 2019

Paytm kyc कैसे करे । paytm mini kyc या full kyc कैसे करे ।

How to complete paytm full kyc in hindi paytm में kyc कैसे करे पूरी जानकारी डिटेल में ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️
www.sskikb.com

दोस्तो इससे पहले मैंने बताया था पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे➡️paytm क्या hota । paytm में अपना account कैसे बनाये ।  paytm में bank account कैसे add करे ।   paytm से payment कैसे करे।  paytm payment बैंक अकॉउंट कैसे open करे । और आज के इस article में मैं बताने वाला हूँ की kyc क्या होता है paytm में kyc कैसे करे । how complete mini kyc or full kyc in hindi यह सारी जानकारी आज मैं आपको डिटेल में बताने वाला हूँ तो दोस्तो आइए जानते है paytm kyc कैसे करे ।

kyc क्या होता है ? Paytm kyc कैसे करे ।
दोस्तो kyc का full form know your customer होता है kyc का हिन्दी मतलब होता है अपने कस्टमर को पहचानना दोस्तो बैंक या company आपकी पहचान करने के लिए जब आपसे आपकी id या docoment माँगता है  और आपके id या docoment को verify करना ही kyc कहलाते है और यह docoment हमसे तभी लिए जाते है जब हमलोग किसी bank, mutual fund, online mutual fund, जैसी अन्य चीजो में बैंक या कंपनी हमसे हमारे पहचान के लिए id या document लेती है । साथ ही जब हम new sim card लेते है तो हमे अपनी पहचान के लिए आधार वेरिफाइ करवाते है इस प्रक्रिया को ही kyc verify करना कहते है । आसान भाषा में मैंने बताया है शायद आप समझ गये होंगे की kyc क्या होता है ।

Kyc verify करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होते है ।
दोस्तो किसी भी kyc या paytm kyc verify करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, या एड्रेस प्रूफ  इनमे से कोई एक आपका अपना आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है । आसान भाषा में कहूँ तो जब आप अपनी पहचान verify करवाते है तो इस प्रक्रिया को kyc know your customer verify कहते है । बैंक या कंपनी के लिए kyc काफी importent होता है । क्योकि इसी से आपकी पहचान की जाती है ।
Mini kyc और full kyc में क्या अंतर है ।
दोस्तो mini kyc वो होता है जो आप खुद से paytm app के जरिये कर सकते है और इसकी validity एक साल तक की ही होती है और वही full kyc की velidity दस साल की होती है । mini kyc और full kyc कैसे करे वो मैं आपको आगे डिटेल में बताने वाला हूँ । mini kyc के जरिये आप payment receive तो कर सकते है लेकिन किसी को send नही कर सकते है और full kyc से आप payment receive भी कर सकते है और किसी को send भी कर सकते है । mini kyc में आप महीने में 10,000 से जादा का balance नही रख सकते है अपने वालेट में और full kyc में आप एक लाख तक का balance रख सकते है paytm वालेट में । mini kyc में full kyc के मुकाबले कम benifet मिलती है । तो दोस्तो अब आप समझ गये होंगे mini kyc और full kyc में अंतर क्या होता है ।

Paytm mini kyc कैसे करे । how complete paytm kyc in hindi
  • दोस्तो paytm में kyc करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन paytm app open कर ले ।
  • Paytm app open करने के बाद paytm account number और password enter कर login कर ले ।
www.sskikb.com
  • Login करने के बाद ऊपर left scroll करे अब kyc के option पे क्लिक करे ।
www.sskikb.com
  • Kyc के option पे क्लिक करने के बाद आईडी प्रूफ selct करले जो आपके पास available है ।
  • आईडी प्रूफ select करने के बाद नीचे scroll down करे और अपना डिटेल भरे ।
  • डिटेल भरने के बाद नीचे ✔️ i confirem पे टिक कर दे ।
www.sskikb.com
  • I confirem पे क्लिक करने बाद नीचे submit पे क्लिक कर दे ।
Submit पे क्लिक करते है आपका paytm mini kyc complete ही जायेगा । mini kyc तो complete हो गया अब बात करते है full kyc कैसे करे ।

Paytm full kyc कैसे करे । how to complete paytm full kyc in hindi
  • दोस्तो Paytm full kyc करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में paytm app open करले ।
  • Paytm app open करने के बाद ऊपर left side में  kyc के option पे क्लिक करे ।
www.sskikb.com
  • Kyc के option पे क्लिक करने के बाद एक new page open हो जायेगा ।
  • अब नीचे अपना state और city select करे ।
www.sskikb.com
select करने के बाद आपके near के सभी kyc center के नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, और pin code के साथ दिखाई देगा । जो आपके नजदीकी kyc center है वहां अपना आईडी और फोटो लेकर जाएं जो आपने mini kyc के लिए दिया है फिर 10 मिनट में आपका full paytm kyc complete हो जायेगा । 


तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |




धन्यवाद,

2 comments:

  1. Paytm kyc Cust0mer care number
    6206809546
    Contact hair
    Head office number
    Customer care number .
    8670530538

    Reply
    Paytm kyc Cust0mer care number
    6206809546
    Contact hair
    Head office number
    Customer care number .
    8670530538

    Reply
    Paytm kyc Cust0mer care number
    6206809546
    Contact hair
    Head office number
    Customer care number .
    8670530538

    Reply
    Paytm kyc Cust0mer care number
    6206809546
    Contact hair
    Head office number
    Customer care number .
    8670530538

    Reply
    Paytm kyc Cust0mer care number
    6206809546
    Contact hair
    Head office number
    Customer care number .
    8670530538

    Reply
    Paytm kyc Cust0mer care number
    6206809546
    Contact hair
    Head office number
    Customer care number .
    8670530538

    ReplyDelete

Adbox