Latest

Saturday, 12 January 2019

Vivo nex dual price in india vivo nex dual review, specifications, release date

Vivo nex dual display phone first look और vivo nex dual full specifications in hindi 

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️
www.sskikb.com

दोस्तो आज के इस र्टीक्ले में मैं आपको vivo nex dual display फोन की unboxing और first impreson के बारे में बताऊंगा साथ ही यह भी vivo nex dual के price और full specifications के बारे में बताने वाला हूँ तो दोस्तो आइए जानते है vivo nex dual display फोन के बारे में ।

दोस्तो जैसा की आप को नाम से ही पता चल गया होगा की vivo का यह phone dual display के साथ लॉन्च होने वाला है हालांकि vivo nex dual display chaina में लॉन्च हो चुका लेकिन अभी india में लॉन्च नही हुआ है । लेकिन फिर भी मै आपको इस फोन की unboxing और specifications के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ।
Vivo nex dual unboxing and review
दोस्तो जब आप vivo nex dual display फोन के बॉक्स को open करेंगे तो आपको इस फोन के बॉक्स के अंदर vivo nex dual display phone के साथ एक high power adaptor charger, charging cable, earphone, sim ejector tool और एक protective cover जोकि आपके फोन को थोड़ा protect करने के लिए दिया गया है और साथ ही साथ कुछ user gide menual और waranty card भी देखने को मिले । दोस्तो आप जब इस फोन को purchase करेंगे तो vivo dual display फोन बॉक्स के अंदर ये सारी accessories देखने को मिलेगा ।

Vivo nex dual display phone first look
दोस्तो अब बात करते है इसके vivo nex dual display smart phone के first look की तो दोस्तो यह फोन आपको देखने में काफी impresive लगेगा ऐसा मैं इस लिए कह रहा हूँ क्योंकि इस फोन में आपको full screen display देखने को मिलेगा साथी आपको इस फोन आपको company ने calling के लिए एक अलग तरह earpeace दिया है । जिससे यूज़र्स calling के time अच्छे से आवाज को सुन पाएंगे । अब बात करते है vivo nex dual display phone की खासियत और specifications के बारे में ।

Vivo nex dual स्मार्ट फोन में क्या खास है ।
दोस्तो vivo nex dual display phone की सबसे खास बात यह है की इस फोन में आपको दो डिस्प्ले देखने को मिलेगा । एक front में और दूसरा इसके back side में भी एक बेहतर display देखने को मिलेगा । इसे back side में switch करने के तीन तरीके है । एक आप 3 fingers की मदद से डिस्प्ले पर left से right स्क्रोल करके कर सकते है दूसरा screen में नीचे settings से और तीसरा है left और right side में दिये गये दो buttons को एक साथ दबा कर भी switch कर सकते है साथ ही back camera open करने पे यह फोन ऑटोमैटिक स्विच हो जायेगा इसे switch करना काफी आसान है ।

Vivo nex dual full specifications 
Vivo nex dual की specifications की अगर मैं बात करु तो दोस्तो इसके front में आपको 6.39" inch का full HD+ resolutions वाला super amoled display देखने को मिल जायेगा साथ इसके back में 5.38" inch का full HD+ resolutions वाला super amoled display दिया गया है ।

Vivo nex dual camera feature 
अब अगर मैं इसके कैमेरा की बात करु तो दोस्तो vivo nex dual में आपको 3 rear camera देखने को मिलता है । गया है । जिनमे से दो 12MP+2MP primary sensor दिये गये है जो की f/1.8 aperture के साथ आता है और एक sensor TOF 3D sensor दिया गया है । साथ ही इस फोन में dual LED flash light भी दिये गये है । vivo nex dual का कैमेरा performances काफी बढ़िया देखने को मिलेगा ।

Vivo nex dual operating systems and processor 
अब इसके ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर की अगर मैं बात करूँ तो दोस्तो vivo nex dual में फोन  9 pie fontouch दिया गया है साथ ही इस में फोन Snapdragon 845 chepset processor दिया गया है जोकि 10GB RAM और 128GB internal storage के साथ आता है ।

Battery
Battary और charging की अगर मैं बात करूँ तो दोस्तो vivo nex dual phone में 3425mAH की battry दी गयी है साथ ही यह फोन fast charging को भी support करता है और इस फोन में type c port charging और 3.5mm jack भी देखने को मिलता है ।

Security lock
दोस्तो vivo nex dual में आपको face anlock और on screen finger print sensor भी दिये गये है ।

Vivo nex dual display phone price in india
अब अगर मैं इसके price की बात करूँ तो दोस्तो यह फोन अभी india लॉन्च नही हुआ है इसलिए इसके बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता है लेकिन chinese price के हिसाब से इंडिया में इस फोन की price 50,000 तक हो सकती है ।


तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |




धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox