Latest

Sunday, 20 January 2019

Republic Day 26th January Shayari in Hindi Republic Day messages sms in hindi

Republic Day 26th January Shayari in Hindi 20+ 26th January Shayari in Hindi 

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️


www.sskikb.com

गणतंत्र दिवस?  क्यों मनाया जाता है । 
भारत के गणतंत्र बनने की खुशी में मनाया जाता है। 26 जनवरी, 1950 के दिन भारत को एक गणतांत्रिकराष्ट्र घोषित किया गया था। इसी दिन स्वतंत्र भारत कानया संविधान अपनाकर नए युग का शुरुआत कियागया था। यह भारतीय जनता के लिए स्वाभिमानका दिन था । संविधान के अनुसार डॉ. राजेन्द्र प्रसादस्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने । जनता ने देशभर में खुशियाँ मनाई । तब से 26 जनवरी को हर वर्षगणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।26 जनवरी का दिन भारत के लिए गौरवमय दिनहै । इस दिन देश भर में विशेष कार्यक्रम होते हैं।विद्यालयों, कार्यालयों तथा सभी प्रमुख स्थानों मेंराष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने का कार्यक्रम होता है।बच्चे इनमें उत्साह से भाग लेते हैं। लोग एक-दूसरे कोबधाई देते हैं। स्कूली बच्चे जिला मुख्यालयों, प्रांतों कीराजधानियों तथा देश की राजधानी के परेड में भागलेते हैं । विभिन्न स्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियाँहोती हैं । लोकनृत्य, लोकगीत, राष्ट्रीय गीत तथाविभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते हैं।

Republic day whatsapp status Inspirational quotes on republic day in hindi Republic day quotes in hindi 2019 Best lines for republic day 2019 26 January Happy Republic Day Shayari, Wishes, SMS, Quotes, Status in Hindi


भारत के गणतंत्र का, 
सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, 
उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर 
मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी 
को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की 
ढ़ेरो शुभकामनाए.

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है…..

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इंसाफ की डगर पे, 
बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, 
नेता तुम ही हो कल के ||

नहीं सिर्फ जशन मनना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
यह काफी नहीं हैं वतनपरस्ती
यादों को नहीं भुलाना,
जो क़ुर्बान हुए,
उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं ..
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…

ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है बचालो इसे,
जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम् ||

मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ||
|| जय हिंदी जय भारत ||

आज शहीदों ने है तुमको, 
अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, 
बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, 
भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, 
इसे सलाम हमारा ||

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे ||

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||

 मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी है…..
भारत माता की जय…

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द !

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबरत डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है…Wishing you all a very Happy Republic Day


तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |



धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox