Latest

Saturday, 26 January 2019

Hosting क्या ? है hosting कितने प्रकार के होते है । hoting की क्यों जरूरी है best hosting

Web hosting क्या होती है और hosting कितने प्रकार के होते है पूरी जानकारी डिटेल में ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️
www.sskikb.com

दोस्तो इससे पहले मैंने बताया था पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे➡️ domain name क्या है और डोमेन कैसे काम करता है । आज के इस article में आपको बताने वाला हूँ की hosting या web hosting क्या होती है और hosting कितने प्रकार के होते है hosting कहां से खरीदे और कौन सा hosting सबसे best होता है । तो दोस्तो आइये जानते है web hosting के बारे पूरी जानकारी में डिटेल में ।

Web hosting क्या है hosting कितने प्रकार के होते है पूरी जानकारी 
दोस्तो होस्टिंग एक प्रकार का host server होता है जहाँ पे हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा article, image, video, music  को store कर के रख सकते है और यह एक ऐसे कंप्यूटर से जुड़ा होता है जो की 24×7 घंटे इंटरनेट से कनेक्ट रहता है । इसे एक उदाहरण से समझते है ।

For Exaple- अपने कोई से एक new smart phone खरीदा फोन तो अपने खरीद लिया लेकिन  अब अगर अपने फोन में कुछ डाटा रखना चाहते है तो उसके लिए आपको एक stoge की जरूरत पड़ती है तो आप क्या करते है । एक memory card खरीदते है । फिर उसको फोन लगाते है अब जितना चाहे उतना डाटा स्टोर कर सकते है । ठीक उसी प्रकार से blog और website के लिए web hosting की जरूरत पड़ती है । जहां हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट डाटा को स्टोर कर रख सकते है । अब बात करते है hosting काम कैसे करता है और क्यो जरूरी है ।

Web hosting क्या hosting कैसे काम करता है । hosting क्यो जरूरी है ।
दोस्तो जब हम कोई new ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है और उसमे article लिखते है या कोई information share करते है तो उसे लोगों तक पहुचाने के लिए हमे hosting की जरूरत पड़ती है । क्योकि ब्लॉग या वेबसाइट की सारी देता hosting में ही उपलोड होती और  web host एक ऐसा computer है जो की 24 घंटे internet से connect और online होता है । और जब हम अपने ब्लॉग को उस hosting से connect करते है तो हमारे ब्लॉग की सारी डाटा उस host server या कंप्यूटर में स्टोर हो जाती है जो 24 घंटे online और इंटरनेट से connect होती है । और जब भी कोई user हमारे ब्लॉग या वेबसाइटे का domain name ब्राऊज़र में type करके search करता है तो ब्राऊज़र उसे उस web server से connect कर देता जहाँ  हमारे ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है । 
For example- हमलोग जो फोन में कोई भी डाटा रखते है जैसे image, video, music, document etc तो उसे देखने के लिए क्या करते है की file manager open करते है तो उसमे हर एक चीज का फोल्डर बना हुआ होता है । और फिर हमे जो चाहिए होता उस फोल्डर को open कर देख लेते है लेकिन वो सारी data file manager तो store करके नही करता है data store तो memory card में होता है file maneger का बस इतना काम होता memory card में रखे  जानकारी को दिखाने का इसे आप ऐसे भी समझ सकते है file manager हो गया serch ingne जो आपको खोज कर देते है अलग अलग नाम का folder है music type किया तो music नाम का folder open हो जाता है music नाम का फोल्डर ही डोमेन नाम है और memory card है hosting जो की सारे डाटा को store करके रखता है । दोस्तो अब समझ गये होंगे की hosting क्या है और यह काम कैसे करता है । 
Hosting कितने प्रकार के होते है ।
दोस्तो hosting चार प्रकार के होते है ।
1. Shared web hosting 
2. vps hosting 
3. Dedicated server hosting
4. Cloud web hosting 
Shared web hosting क्या है ।
दोस्तो shared web hosting जैसा की नाम से ही पता चलता है इसे share किया जा सकता है मतलब की एक ही सर्वर पर कई सारे ब्लॉग या वेबसाइट के data स्टोर होते है । और  इसलिए यह काफी सस्ता भी होता है । क्योकि यहाँ आपके अलावा भी और कई सारे यूज़र्स है । shared hosting उन लोगों के लिए है जो अभी ब्लॉगिंग में नये है या ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है । अब जानते है इसके फायदे और नुकसान क्या है 
Shared web hosting के फायदे ।
  • दोस्ते shared web hosting का सबसे बाद फायदा यह है की ये सबसे सस्ता है ।
  • नये ब्लॉगर या जी ब्लॉग start करना चाहते है उनके लिए बेस्ट होस्टिंग है ।
  • Shared hosting को कंपनी के तरफ से पूरी हेल्प मिलती और इसे मेंटेनेंस करने भी करती है ।
  • इसमे जादा टेक्निकल का होना भी जरूरी नही है ।
Shared web hosting के नुकसान ।
  • दोस्तो shared hosting के फायदे तो है ही लेकिन कुछ नुकसान भी है जैसे की अगर अभी आपने ब्लॉग स्टार्ट किया है तो कम ट्रैफिक होगी लेकिन जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ने लगेगी तो shered web hosting की bandwith कम हो जायेगी जिससे ब्लॉग या वेबसाइट down हो जायेगी । फिर आपको दूसरा होस्टिंग लेना पड़ेगा ।
  • Shared hosting में अपने पसन्द के होस्टिंग को इंस्टॉल करने दिक्कतों का सामना कर सकता या इंस्टॉल नही कर सकते है । server पर अधिक लोड पड़ने पर कंपनी उस सॉफ्टवेर को बैन कर सकती है । और एक ही सेवर पे और भी कई ब्लॉग या वेबसाइट उपलोड होते है जिससे सर्वर पे लोड काफी बढ़ जाती है ।
Vps web hosting क्या होता है ।
दोस्तो vps का full form virtual praivet server होता है । इसमे सर्वर तो एक ही होता है लेकिन virtual अलग अलग होता है । ठीक उसी प्रकार जैसे किसी बिल्डिंग का मालिक एक होता लेकिन उसके अंदर रेंट में रहने वाला ही उस room का मालिक होता है । और सर्वर पूरी तरह से प्राइवेट होता मतलब इस सर्वर पे किसी और ब्लॉग या वेबसाइट के साथ share नही करना होता है । इस सर्वर पे सिर्फ आपके ब्लॉग का ही डाटा उपलोड होता है इसके ram और other servise का उपयोग सिर्फ आप ही कर सकते है । 
VPS web hosting के फायदे 
  • VPS hosting shared hosting से थोड़ा महँगा होता है । लेकिन इसमे स्पेस काफी अधिक मिलता है ।
  • इस hosting में आपको जादा रिसोर्सेस मिलते है shared hosting से इससे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ग्रोथ को बढ़ाने में आसानी होती है । इस web hosting में आपको security जादा मिलती है ।
Vps web hosting के नुकसान 
  • इस web hosting की price अधिक होती है ।
  • इसमे थोड़े technical स्किल की भी जरूत होती है क्योकि इसे मेंटेन करना shared hosting की तरह आसान नही होता है ।
Dedicated web hosting क्या होती है ।
दोस्तो dedicated hosting की आवश्यक्ता तब होती है जब कोई ब्लॉग या वेबसाइट पूरी तरह से पॉपुलर हो जाता है । मतलब की उस वेबसाइट में काफी सारे visitor आते है और उसकी ट्रैफिक बहुत अधिक है । तब हमे dedicated web hosting की आवश्यक्ता होती है क्योकि तब हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पे ट्रैफिक जादा हो जाता जिससे हमे जादा स्पेस और बैंडविथ की आवश्यक्ता होती है । और इस web hosting में हमे एक पूरा सर्वर और सारे सर्विस दिये जाते है ताकि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ठीक तरह से हेंडल कर सके इसलिए हमे अधिक ram, space, server और bandwith की आवश्यक्ता होती है और तब dedicated web hosting का use किया जाता है ।

Dedicated web hosting के फायदे 
  • दोस्तो dedicated web hosting सिर्फ आपका होता है इसलिए इसके security काफी बढ़िया होती है ।
  • इसे आपके अलावा कोई और ऑपरेट नही करता है इसका इस्तेमाल सिर्फ आप ही कर सकते है । 
  • इसका परफॉर्मन्स काफी बेहतर होता है और इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की परफॉर्मन्स भी बेहतर हो जाती है । 
  • Dedicated web hosting अधिक ट्रैफिक को कंट्रोल कर सकता है और इसे अपने हिसाब से custmize भी कर सकते है ।
Dedicated web hosting के नुकसान ।
  • Dedicated hosting काफी महँगा होता है ।
  • इसके लिए आपको टेक्निकल स्किल की आवश्कता होती है ।
Cloud web hosting क्या है ।
दोस्तो cloud web hosting में ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा एक सर्वर पे नही बल्कि कई सारे अलग अलग सर्वर पे स्टोर होता है । और कई पे अलग अलग जगह पे virtual server तैयार करता है । और किसी भी एक सर्वर के खराब हो जाने पे भी हमारा online रहता क्योकि कई सारे virtual सर्वर पे डाटा स्टोर होने के कारण ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा किसी और server से कनेक्ट हो जाता है ।
Cloud web hosting के फायदे ।
  • Cloud web hosting में कई सारे सर्वर एक ब्लॉग या website के लिए काम करता है । जिसके कारण ब्लॉग या वेबसाइट का कभी offline नही होता है । 
  • इसमे bandwith की काफी जादा होती है ।
  • इसकी सेक्युरिटी काफी बढ़िया होती है ।
  • इससे ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड काफी जादा होती है ।
  • इसकी ट्रैफिक scalability काफी बढ़िया होती है ।
Cloud web hosting के नुकसान 
  • Cloud web hosting की price अधिक होती है ।



तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |



धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox