Latest

Sunday, 9 September 2018

Ippb mobile banking register/activate कैसे करे ।

India post payment banking activate कैसे करे ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेबि.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में knowledge जानकारी मिलेगी ।❗️

दोस्तो जैसा की मैंने आपको पिछले article में बताया था अगर आपने नही पढ़ा है तो अवश्य पढ़ ले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता कैसे open करे । और आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ ippb mobile banking register कैसे करे । क्योंकि दोस्तो जब आप ippb में अपना account open कर लेते है तो फिर जब आप ippb mobile app को open करेंगे तो आपको ippb mobile banking login now का option दिखेगा । चाहे आपका digital saving account, regular saving account, हो या basic saving account हो आपको mobile banking के लिए login करना ही होगा । तो दोस्तो आईये जानते है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता open करने के बाद क्या करे ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग activate कैसे करे । बताये गये steps को follow करे ।

दोस्तो सबसे पहले आप अपने mobile में ippb app को open कर ले । अब आप login now के option पे click करे ।

Ippb login

Login now पे क्लिक करने के बाद एक new page open होगा यहां आपको ippb mobile banking के लिए register करना है और अपना डिटेल fillup करना है ।
  • Account number में आपको अपने ippb इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का account number enter करे ।
  • Customer id में ippb account का customer id enter करे 
  • dob और mobile number enter करे ।
  • सभी detail fillup करने के बाद नीचे register पे click कर दे ।
Ippb mobile banking register

Register पे क्लिक करने के बाद एक new page open होगा यहां आपको 4 अंको का mpin set करना है । और re-enter में फिर से वही pin enter करे । अब नीचे set mpin पे क्लिक कर दे ।
India post

Set mpin पे क्लिक करने के बाद आपके mobile number पे एक "OTP" आयेगा उसे यहां type करे अब नीचे submit पे click कर दे ।

Mobile banking

Submit पे क्लिक करने बाद successfully आपका mobile banking register हो जायेगा अब आप नीचे loging के option पे क्लिक करे ।
Digital banking

अब एक new page ओपेन होगा यहां आपको अपना mpin enter है । enter करने के बाद automatic verify होगा और एक new page open होगा ।

अब आपका ippb mobile banking open हो जायेगा । और आपका account number, account balance show होगा लेकिन अभी यहां online banlance add करने का कोई भी option नही है net banking, debit card या upi के जरिये । चाहे कोई भी account हो अभी online पैसे add करने के options नही है । और नीचे view statement, send money, pay bill और services का option होगा ।
Send money

Statement कैसे chek करे ।
दोस्तो view statement में आपका नाम, account balance, account number, baranch name, ifsc code और last 10 transactions चेक कर सकते है ।
India post payment bank account

Send money क्या है ।
Send money के जरिये आप fund transfer, standing instructions, manage beneficiary, posb sweep in, posb sweep out और pay QR के जरिये payment कर सकते है।
  • Fund transfer में beneficiary के जरिये fund transfer कर सकते है ।
  • Manage beneficiary के जरिये transfer करने के लिए दो options है add new beneficiary aur view beneficiary । 
  • Add new beneficiary में तीन options है जिसके जरिये आप  beneficiary को add कर सकते है । 
  • Ippb account, account number-ifsc और mobile money identifier के जरिये beneficiary add कर सकते है ।
  • Posb sweep in और posb sweep out ये तभी काम करेगा जब आपका account posb से link होगा । 
  • Pay QR के जरिये आप money send कर सकते है ।
Pay bill क्या है ।

Pay bill में mobile recharge, dth recharge, electricity, water और आप जितने भी online bill payment करते है । pay bill के जरिये online payment कर सकते है ।

Services क्या है
Services में चेक बुक, id number, और informetions update के options मिलेंगे ।

दोस्तो ये थी mobile banking activate करने की जानकारी अगर कोई सवाल हो तो नीचे comment box में comment के जरिये पूछ सकते है ।

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,



No comments:

Post a Comment

Adbox