Xiaomi succes story in hindi
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेब.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।
दोस्तो आज के इस article में मै बात करने वाला हूँ apple, samsung, जैसे company को टक्कर देने company xiaomi के बारे में । दोस्तो xiaomi जो की 6 अप्रैल 2010 में लॉन्च हुई थी । 2010 में लॉन्च हुई कंपनी 2013 में china में सबसे जादा स्मार्ट फोन सेल करने वाली कंपनी कैसे बन गई और 2017 में दुनिया के पाचवी सबसे बड़ी स्मार्ट फोन कंपनी बन गई थी । और इस बात को सुनकर आपको आश्चर्य होगा की xiaomi जब 2010 में मार्केट में लॉन्च हुई थी तब वह mobile नही बल्कि software को develope किया करती थी और इसके वाबजूद भी mi इतने कम समय में लोगों के लिए काफी लोकप्रिय हो गयी है । और xiaomi आज सिर्फ मोबाइल ही नही बल्कि और भी काफी सारे प्रोडक्ट manufacture करती है । तो दोस्तो आईये जानते है mi की success story के बारे में सुरु से ।
Xiaomi कैसे बना देश का number 1 स्मार्ट फोन
दोस्तो इस company की सुरुआत तब हुई थी जब 16 दिसंबर 1969 को china के उबई शहर में lie jun का जन्म हुआ था । और जब उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई को complite कर लिया तब उन्होंने computer science की पढ़ाई करने लगे और जब वह कॉलेज के last year में थे तभी उन्होंने अपनी खुद की कंपनी को खोला और उसके बाद 1992 में उन्होंने king soft कंपनी को join कर लिया जो की china की software कंपनी थी । और जिस कंपनी को उन्होंने 1992 में join किया था उसके 6 साल बाद ही वो king soft company के ceo बन गये । और जब वह उस कंपनी में काम कर रहे थे तभी उन्हें nokia, और motorola दोनो कंपनी से ऑफर भी मिला की वो इन दोनो कंपनी के साथ मिलकर काम करे क्योकि उस समय nokia, और motorola पूरी दुनिया भर में सिर्फ अपने नाम से जानी जाती थी । लेकिन तभी jun ने customer के तौर पर nokia, और motorola को advice दिया की वे अपने कंपनी में कुछ सुधार कर ले । लेकिन इन दोनो कंपनी ने jun को ignore कर दिया । और इसलिए lie jun ने तभी सोच लिया की अगर वो feature में कभी अपने मोबाइल फोन को manufacture करेंगे तो उस फोन की price उतना ही रखेंगे जितना की उस फोन को बनाने price लगी होगी और उनके फोन के बारे में कोई भी किसी भी तरह का advice देगा तो उस advice के हिसाब से तुरन्त ही उस पर action लेंगे और काम करेंगे तो सिर्फ customer के लिए ।
फिर उन्होंने सन् 2000 में joyo.com नाम की एक online book store को खोला था जोकि 2004 में amazone को 75 billion us dollar में बेच दिया था । और 2004 में ही king soft कंपनी को भी resigne दे दिया । और finnely 6 अप्रैल 2010 को उन्होंने खुद की कंपनी को start किया जिसका नाम xiaomi रखा लेकिन तब xiaomi स्मार्ट फोन कंपनी नही बल्कि एक software company थी । फिर 16 अगस्त 2010 को xiaomi ने miui android oprating system को लॉन्च किया था । और miui के feature इतने अच्छे थे की xiaomi के miui लॉन्च होती china में success मिल गयी थी । और इसी success को देखते हुए hardwere में अपना काम सुरु कर दिया था । और august 2011 में उन्होंने अपना पहला स्मार्ट फोन लॉन्च किया था जिसका नाम mi 1 था और mi 1 china में इतनी जादा popular हो गयी थी की उन्हें mi का second version mi 2 को लॉन्च करना पड़ा जो august 2012 में लॉन्च किया था । और एक साल के अंदर ही mi की सेल 10 million से जादा हो गयी थी । और 2013 तक xiaomi इतनी जादा popular हो गयी थी की 2010 में लॉन्च हुई कंपनी 2013 में दुनिया की पाचवी सबसे बड़ी स्मार्ट फोन कंपनी बन गयी थी । और फिर 2015 में xiaomi ने mi 4i को इंडिया में भी लॉन्च कर दिया और साथी ही xiaomi सभी देशो में अपने ब्रांड को लॉन्च कर रही है और xiaomi ने अपने नाम काफी सारे recordes भी बनाये है । और xiaomi के products कुछ ही मिनटों में out of stock हो जिससे लोगों को next sell तक wait करना होता है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment