YouTube 15➕interesting facts in hindi रोचक तथ्य
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेब.कॉम sskikb.com वे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।
दोस्तो आज के इस article में आपको बताने वाला हूँ यूट्यूब के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में । दोस्तो YouTube दुनिया की सबसे बड़ी video sharing वेबसाइट है जिस पर हम घर बैठे हर तरह की लाखों Vidoes देख सकते हैं और YouTube मनोरंजन, ज्ञान, और घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया स्त्रोत बन चुका है। आप भी इससे करोड़ो कमा सकते है और आपने भी youtube का use किया ही होगा क्योकि जब से इंडिया में jio lonch हुआ है तब से और भी जादा यूट्यूब के यूजर्स बढ़ गये लेकिन क्या आप जानते है की youtube के कुछ रोचक बातो के बारे नही तो आइये दोस्तो जानते है यूट्यूब के intresting facts के बारे में ।
यूट्यूब के रोचक तथ्य
YouTube को चेड हर्ली, स्टीव चेन और जावेद करीम द्वारा साल 2005 में बनाया गया था। इससे पहले तीनों Paypal में काम करते थे।
युट्युब की स्थापना की एक महीने के अंदर ही इस पर तीस लाख लोगों ने आना शुरू कर दिया । तीन महीने बाद यह संख्या तिगुनी और एक साल के अंदर 4 करोड़ तक पहुँच गई।
YouTube की स्थापना के 18 महीनों के बाद ही ने इसे 165 करोड़ डॉलर में google ने खरीद लिया था।
शुरूआत में YouTube एक डेटिंग site था जिसे बाद में “UTubeOnline” और finally ‘YouTube’ कर दिया गया।
युट्युब पर 23 अप्रैल 2005 को सबसे पहली वीडीयो अपलोड की गई थी जिसमें सैन डीएगो के एक चिड़ियाघर का हाल – चाल बता रहे हैं। इस वीडीयो का नाम है – “Me at the Zoo”. जिसे search कर आप अभी देख सकते है ।
YouTube 100 करोड़ active users के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है। पहली गूगल और दूसरी फेसबुक है।
युट्युब देखने वालों में से लगभग 44 प्रतीशत महिला और 55 प्रतीशत पुरूष हैं। ज्यादातर viewers 12 से 17 साल की उम्र बच्चे है जो कार्टून देखते हैं।
युट्युब पर एक सैकेंड में 1 लाख से भी ज्यादा वीडीयो देखे जाते हैं।
YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडीयो ‘Gangnam Style’ है जिसे 261 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
YouTube पर सबसे ज्यादा dislike की जाने वाली वीडीयो ‘Baby’ गाना है जिसे 65 लाख से भी ज्यादा लोगों ने dislike किया है। Gangnam Style के अपलोड होने से पहले YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडीयो थी।
युट्युब के 10 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले channels ने साल 2015 में 15 करोड़ रूपए से लेकर 75 करोड़ रूपए तक की कमाई की थी।
युट्युब की 100 सबसे popular videos में से लगभग 60% को जर्मनी में block कर दिया गया है।
युट्युब पर कई देशों में बैन भी है जैसे कि – ब्राज़ील , तुर्की, पाकिस्तान, साऊदी अरब, ईरान, इंडोनेशिया आदि।
YouTube पर हर एक मिनट में 1000 घंटे से भी ज्यादा समय के वीडीयो अपलोड किए जाते हैं।
YouTube गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंज़न है।
Youtube पूरी दुनिया में बोले जाने वाले सभी भाषाओं में से लगभग 75 भाषाओं में है ।
हर internet users हर दिन लगभग 15 20 मिनट यूट्यूब का use करता है ।
Youtube पूरी दुनिया में बोले जाने वाले सभी भाषाओं में से लगभग 75 भाषाओं में है ।
हर internet users हर दिन लगभग 15 20 मिनट यूट्यूब का use करता है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment