Latest

Friday, 21 September 2018

E-sim क्या है पूरी जानकारी डिटेल में ।

E-sim card क्या है और कैसे काम करता है ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का "एसएसकीकेब.कॉम" www.sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।❗️

दोस्तो आज के इस article में आपको बताने वाला हूँ की e-sim क्या है और यह कैसे काम करेगा किस mobile में लगेगा और इसकी size क्या होगी यह सारी जानकारी आज के इस article में डिटेल में देने वाला हूँ । तो दोस्तो आइये जानते है e-sim क्या है ।
E-sim क्या है

E-sim support करने वाले devise 

दोस्तो जैसा की आप जानते है की हाल ही में 12 september 2018 को apple ने अपने तीन new smart phone लॉन्च किया है i phone xs, i phone xs max, और i phone x r साथ ही कंपनी ने apple watch 4 serise को भी लॉन्च करने वाली है । इन सभी प्रोडक्ट में खास बात यह है की यह चारो products dual sim soport करती है जिनमे से एक E-sim है । मतलब की embedded sim support करती है । और आपको बता दूँ की कंपनी ने jio और airtel के साथ new e-sim support phone को lonch करेगी । और जल्द ही भारत में भी jio और airtel e-sim को lonch करने वाली है । जिससे की users को apple के new smart phone और apple watch connect करने में आसानी होगी । और आपको यह भी बता दूँ की google pixel 2 पहला ऐसा smart phone था  जो की e-sim को soport करता था । और अब apple i phone xs, xs max, और x r भी e-sim को support करेगी । 

E-sim क्या है ?

दोस्तो e-sim एक new technology है इसे Gsma दुआरा प्रोमोट किया गया है और gsma एक असोसिएशन है जो दुनिया के सभी network ऑपरेटर को रिप्रेजेंट करता है दोस्तो यह enternal memory की तरह devise के साथ ही आता है । जिसे एक बार लगा देने के बाद उसे निकाल नही जा सकता है । क्योकि यह एक antegrated sim है और इसे embedded universal antegrated sircuit card के तौर पर भी जाना जाता है । और आकार में यह nano sim से भी छोटा होता है क्योकि इसकी लम्बाई सिर्फ 6mm और चौड़ाई 5mm है और इसे manufacturing के समय ही motherbord में लगा दिया जाता है । और यह normal sim के जैसा ही सारे काम करता है । साथ ही इसमे machine to machine और remote provisioning capacity है । जिसके कारण यूज़र्स को activation और phone manage करते समय काफी आसानी होती है । 
दोस्तो आपको बता दूँ की सबसे पहले smasung giear s2 3g watch में e-sim का use किया गया था लेकिन apple watch 3 में e-sim sport lite में आयी और google pixel 2 smart phone सबसे पहले e-sim phone को लॉन्च किया था । 

E-sim के क्या फायदे है ।

दोस्तो e-sim का सबसे बाद फायदा इसकी size है क्योकि यह एक nano sim से छोटा होता है जिसके कारण इसे किसी भी devise में आसानी से लगाया जा सकता है ।
For example- smart watch क्योकि ऐसे devise में normal sim की जगह नही होती है । 
और इसका एक फायदा यह भी है की आप इसे एक new sim में change कर सकते है और इसके लिए आपको new sim card नही लगाना पड़ेगा । और traveling के समय नजदीकी नेटवर्क से जोड़ने में आसानी होगी । क्योकि यह एक सॉफ्टवेर के जरिये काम करेगा ।

E-sim किसके लिए है ।

दोस्तो e-sim उन लोगों के लिए है जो दो devise को एक ही number का use करना चाहते है क्योकि एक devise के न होने पे भी आप दूसरी devise के जरिये call कर सकते है । 
E-sim use कैसे करे ।
दोस्तो normal sim card को अगर आप दूसरे network में convert करना चाहते है तो इसके लिए आपको नजदीकी ऑपरेटर store जाना होता है और sim activation तक wait करना होता है । लेकिन e-sim में ऐसा नही करना होगा । e-sim में आपको सिर्फ customer से बात करना होगा और फिर user id और password के जरिये आपका new network activate हो जायेगा । 
New devise लेने पे भी आपका कुछ भी change नही करना होगा सिर्फ user id और password के जरिये ही आपका सारा काम हो जायेगा ।



तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |


धन्यवाद,


No comments:

Post a Comment

Adbox