Latest

Monday, 24 September 2018

Aeroplane mode/flight mode में internet कैसे चलाये ।

Areoplane mode✈️में internet कैसे चलाये ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का "एसएसकीकेब.कॉम" www.sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।❗️

दोस्तो जैसा की आप जानते होंगे की aeroplane mode या flight mode on होने पर network चला जाता है और हम कुछ भी नही कर सकते है लेकिन आज के इस article में आपको एक ऐसी tricks बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने sim को बंद करके के मतलब areoplane mode on होने पे अपने mobile में net use कर सकते है । दोस्तो कई बार ऐसा होता है हम अपने फोन में net use कर रहे होते या फिर कोई जरूरी काम कर रहे होते है और इसी बीच में किसी का कॉल आ जाता है और हमारा net connection खत्म हो जाता है और हमारा काम रुक जाता है या फिर से उसे फिर से करना पड़ता है । और हम सोचते है की काश ऐसा होता होता की हम अपने फोन में सिर्फ net चलाते और बीच में कोई कॉल या message नही आती तो कितना बढ़िया होता । तो दोस्तो आज में आपको कुछ ऐसी ही trick बताने वाला हूँ जिससे आपके फोन में net तो चलेगा लेकिन किसी का भी कॉल या message नही आयेगा । इसके लिए आपको बताये गये steps को follow करना होगा ।
Flight mode में net कैसे चलाये

Flight mode में net कैसे चलाये ।

दोस्तो filght mode on होने पर भी net use करने के लिए आप सबसे पहले अपने smart फोन में areoplane mode को on कर ले । दोस्तो आगे बढ़ने से पहले आप एक बार देख ले की flight mode on करने के बाद आपका net नही चल रहा है या नही मेरे ख्याल से नही चल रहा होगा आईये अब आगे बढ़ते है ।
Flight mode on करने के बाद अब आप अपने mobile में dailar pad को open कर ले

Dailer pad open कर लेने के बाद dailer pad में type करे *#*#4636#*#* 

दोस्तो यह code type करते ही आपके सामने एक new page open होगा । और चार options दिखाई देगा ।
Phone infirmation
Usage statistics 
Wifi information
Cams test alerts

दोस्तो अब आप phone information पे क्लिक करे फिर एक new page open होगा अब नीचे scroll down करे ।

अब आपको नीचे mobile radio power या turn on radio का option मिलेगा जो की on होगा आपको simply उसे off कर देना है 

Mobile radio power off कर देने के बाद home button पे क्लिक करके अपने mobile के home screen में चले जाये ।

दोस्तो अब आप अपने mobile में किसी भी browser को open करे और कुछ भी serch करके देख सकते है । यह tricks 100% work कर रहा होगा और अब आप अपने mobile में areoplane mode on✈️करके भी आसानी से net use कर सकते है । 



तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |


धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox