दोस्तो , जितने के लिए जरूरी है की आप खुदको इसके लिए तैयार करे। अपनी गलत आदतों को छोड़े और अछि आदतों को अपनाने की तैयारी करे।
जितने के लिए खुद को सुधारने की,खुद की आदतों में छोटे छोटे positive बदलाव लाने की जरूरत होती है। दोस्तो, जब आपने जितने का संकल्प ले ही लिया है,जितने की जिद्द कर ही लि है,जितने का मन में ठान ही लि है तो इस जिद्द को पूरा करने के लिए खुद को तैयार तो करना ही होगा। जीवन में हर दिन की जा रही बहुत सि गलतियों को सुधारना होगा। खुद को विजेता की तरह तैयार करना होगा। खुद के आचरण में जितने की आवश्यकता के संदर्भ में कुछ परिवर्तन करने होंगे। खुद से वादा करना होगा। आपके दुवार की जा रही वादा के खिलाफ के लिए न अन्य कोई निरकछक है,न कोई आपको उसके लिए रोना,न ही कोई टोकेगा। आप खुद ही उसे देखेंगे और पूरा करेंगे आपने खुद से ही वादा किया है । खुद से किया गया वादा एक ऐसा संकल्प है जिसे आप जितने के लिए कर रहे है। खुद से किया गया वादा आपकी जीत के लिए किये गये जिद्द को पूरा करने के लिए जरूरी है अति आवश्यक है। और खुद से पूरी ईमानदारी से पूरा करे और उसे हर हाल में पूरा करे।
मान लीजिये की अपने खुदसे वादा किया की आप हर दिन जितने बजे सुबह उठते है उससे एक घंटे पहले उठेंगे।और फिर सुबह 9:00 बजे से अपने काम में लग जाएंगे। चाहे आपको पढ़ाई ही करना पड़े। ऐसे में आपको इस छोटे से वादे को पूरे सम्मान के साथ पूरा करना होगा।अगर आप खुद से किये गये वादे को पूरी ईमानदारी से पूरा करते है तो आप को खुद में एक आत्मविश्वास पैदा होगा। और यह छोटी सी सफलता आपको बहुत ऊंचे शिखर पे ले जाने की सुरुआत होगी।
तो reders होता क्या है ? ना की
हम कोई "वादा तो कर लेते है लेकिन जब इसे पूरा करने की बारी (समय) आती है तो हम खुद से ही बहाने बनाने लगते है; for example - आज मौसम ठीक नही है,काल जरूर उठूंगा,आज कुछ काम तो कर नही सकूँगा,आज रात को बहुत नींद आयी,कल से जरूर करूँगा।
Readers सच तो यह है की इस तरह के बहाने बना कर हम किसी और को नही बल्कि खिद से ही बैमानी करते है। दोस्तो एक बात हमेशा ध्यान में रखे की जीत निरपेक्ष नही है,आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में समय में जीत सापेक्ष है । आपके दुवार जो समय बर्बाद किया जा रहा है,उस समय का सही उपयोग कोई और व्यक्ति positive तरीके से कर रहा है। तो वह आपसे आगे बढ़ेगा ही ना।
तो readers, जितने के लिए किसी और से नही बल्कि खुद से वादा करे,किये गये वादे को आप अगर 15 से 20 दिन में भी पूरा कर लेते है तो आपने जीत का अहम पड़ाव प्राप्त कर लिया । ऐसा मैं इस लिए केह रहा हूँ क्योकि यह छोटी सी सफलता आपमें भरपूर आत्म विश्वास पैदा करती है और यह आत्म विश्वास आपको जीवन में संघर्ष करके जितने की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ने को Motivate करता है । और आप खुद से किये गये वादे को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करे ।
जितने का जज्बा,अनुशासन और व्यवहार कुशलता के साथ भगवान में आस्था,आपको सफल होने में निश्चित ही मदत करते है ।
तो readers कैसा लगा आपको हमारा यह artical नीचे comment box कमेन्ट के जरिये जरूर बताये। और इसे आप शेयर भी करे। धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment