Whatsapp से भेजे गए Message को डिलीट कैसे करे |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको whatsapp के नए फीचर के बारे में जानकारी देंगे वो आपके बहुत ही काम के है |
|
नमस्कार readers मै Ashwini स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी का SSकीKB साईट पर|
|
तो readers हम बात कर रहे है whatsapp के नए फीचर के बारे में जिससे आप अपने मेरा मतलब whatsapp से भेजे गए message को वापस पा सकते है , कई बार ऐसे होता है की आप जल्दी जल्दी टाइप करने में जो आप message भेजना चाहते है तो कुछ और ही टाइप हो जाता है या फिर आप message को कई बार फोर्वोर्ड भी करते होंगे लेकिन वो किसी और सख्स को फोर्वोर्ड हो जाता है जिससे आप परेसान हो जाते है |और फिर आप उसे डिलीट करने की का प्रयास करते है और वो डिलीट भी हो जाता है लेकिन message सामने वाले के फ़ोन में से डिलीट नहीं होता है |
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि whatsapp ने एक नया फीचर Delete For Everyone सभी यूजर्स के लिए लाया है , आपको बता दे की यह फीचर तभी काम करेगा जब आपके पास whatsapp का लेटेस्ट वर्जन होगा | डिलीट फॉर एवरीवन फीचर से भेजे गए message को केवल आपके फोने से ही नहीं बल्कि सामने वाले के फोन से भी डिलीट हो जायेगा, डिलीट फॉर एवरीवन के साथ ही आपको एक ऑप्सन और भी मिलेगा Delete फॉर Me इस ऑप्सन से सिर्फ आप अपने फोने से ही message कर पाएंगे | message डिलीट हो जाने के बाद message की जगह पे आपको This Message Was Deleted दिखाई देगा | जिसके लिए आपके पास केवल 7मिनट का समय रहता है अगर आप message को भेजने के बाद 7मिनट के अन्दर डिलीट नहीं करते है तो फिर आपको इस नए फीचर का लाभ नहीं मिल सकता |
Whatsapp में भेजे गए मेसेज को डिलीट करने के लिए आप हमारे बाताये गए स्टेप्स को फॉलो करे|
1.सबसे पहले आपको किसी चैट में जाना होगा |
2.अब आप जिस message को डिलीट करना चाहते है उसे सलेक्ट करे |
3.अब आपके स्क्रीन के ऊपर डिलीट के डब्बे को सलेक्ट करे|
4.अब पॉप-अप में दिए गए ऑप्सन में से डिलीट फॉर एवरीवन या फिर कोई और ऑप्सन सलेट कर ले|
आप चाहे तो कई सरे message को एक साथ सलेक्ट कर सकते है और उसे डिलीट भी कर सकते है |यह नया फीचर बहुत सारे ऑप्सन के साथ के साथ काम करता है | जैसे की फोटो,विडियो,फाइल,लोकेशन,कोटेड मेसेज और whatsapp पर स्टैट्स रिप्लाई के साथ काम करगा| Whatsapp के नए फीचर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के लिए आपके पास और सामने वाले के पास एंड्राइड फोन ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए तभी यह काम करेगा |और अगर ऐसा नहीं है तो यह फीचर काम नहीं करेगा |
तो readers आपको यह जानकारी कैसी लगी और आपके कितने काम आये आप हमें कमेंट कर अवस्य बताये, और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते है और आप इसे शेयर भी करे | धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment