Latest

Friday, 7 September 2018

Ippb इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना account कैसे open करे ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता कैसे open करे ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का "एसएसकीकेब.कॉम" sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 हिन्दी में knowledge जानकारी मिलेगी ।❗️

दोस्तो जैसा की मैने आपको पिछले article में बताया था अगर आपने नही पढ़ा है तो यहां क्लिक कर अवश्य पढ़े ले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है पूरी जानकारी डिटेल में । और आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना account कैसे बनाये । ippb digital saving account कैसे open करे घर बैठे और वो भी जीरो balance account कर सकते है । इसके लिए आपको बताये गये steps को follow करना है ।

दोस्तो सबसे आप अपने mobile के play store को ओपेन कर ले और search में ippb type करके search कर दे अब ippb mobile banking का app पे click करे फिर इसे install करे ले ।

Install हो जाने के बाद open पे click करे । open पे click करने के बाद एक new page open होगा । अब आप अपना language select कर ले फिर new to ippb पे click करे दे ।
Ippb mobile banking account

New to ippb पे click करने के बाद एक new page open हो जायेगा । यहाँ आपको अपना डिटेल भरना होगा ।

  • Mobile number में अपना mobile number दे ।
  • Product name में DGSBA- Digital saving account ही रहेगा इसे आप change नही कर सकते है क्योकि online एक ही account open होगा digital saving account
  • Pan में अपना pancard number दे ।
  • अब आप नीचे continue पे क्लिक कर दे ।

Continue पे क्लिक करने के बाद एक new page ओपेन हो जायेगा ।
  • Adhar number में अपना adhar number type करे ।
  • Re-adhar number में फिर से अपना adhar number 
  • अब दोनो box ◻️को ✔️ टिक करे उसके बाद नीचे submit पे क्लिक कर दे ।

Submit पे click करने के बाद आपको ippb के तरफ से एक "OTP" आयेगा अब आपको "OTP" entr करना है । और फिर नीचे submit क्लिक कर दे ।
Submit पे क्लिक करने के बाद एक और "OTP" आयेगा आधार के तरफ से फिर "OTP" entr करे उसके बाद नीचे submit पे क्लिक कर दे ।

Submit पे क्लिक करने के बाद एक new page open होगा इसमे आपको 5 तरफ के account opening form fillup करना है ।
1. Presonal information
2. Pan and communication addres
3. Nominee details
4. Additional information
5. Account information

सबसे पहले आप presonal infrormation पे क्लिक करे । फिर एक new page open होगा फिर आपको अपना detail भरे ।
Mothers maiden name में अपने mother का नाम
Spouse name में कुछ नही करे ।
Mothers name में फिर से mother का नाम
Fathers name में अपने father का नाम
Email id में अपना gmail id लिखना है ।
Name as per kyc में अपना नाम सभी डिटेल भरने के बाद नीचे save पे क्लिक कर दे ।
अब Pan and communication addres पे क्लिक करे । फिर एक new page open होगा और इसमे आपको अपना addres भरना है ।
Communication addres भी अगर वही है तो आप same as addres box◻️ को ✔️ कर दे नही तो फिर आपको नीचे addres भरना होगा । addres भरने के बाद नीचे save पे click कर दे ।

अब Nominee details पे क्लिक करे फिर एक new page open होगा । यहाँ आपको nominee add करना है ।
अगर आपको nominee add करना है तो yes-wish to nominate पे क्लिक करे । फिर अपना detail भरे
अगर नही करना है तो do-not wish to nominate पे क्लिक करे ।
Detail भरने के बाद नीचे save पे क्लिक कर दे ।
Mobile banking
अब आप Additional information पे क्लिक करे फिर एक new page open होगा । फिर अपना डिटेल भरे ।
Nationality में अपने country का नाम
Marital status में options select कर ले ।
Occupation type में options select कर ले ।
Gross annual income में जो भी income है ।
Education level में options select कर ले ।
अब नीचे save पे क्लिक कर दे ।
India post payment bank

अब आप account information पे क्लिक करे । फिर एक new page open होगा । अब अपना डिटेल भरे ।

Account statement में अगर आप अपने account का statement चाहते है तो yes कर्रे अगर अगर नही चाहते है तो no पे करे । yes पे क्लिक करने के बाद mode of delevery select करे । अगर online चाहते है तक online पे click करे अगर post के जरिये चाहते है तो postal पे क्लिक करे ।
मैं online select कर रहा हूँ online पे क्लिक करने के बाद नीचे काफी सारे options दिखाई देगा सभी को read कर ले फिर अपने अनुसार options को select कर ले । मै new account open कर रहा हूँ तो yes- i dont receive DBT in existing account पे click कर दे ।
अब i agree पे click करे फिर नीचे save पे click कर दे ।
open digital saving account

Save पे क्लिक करने के बाद account information page open हो जायेगा फिर अब आप नीचे continue पे क्लिक कर दे ।
Continue पे क्लिक करने के बाद एक new page open होगा यहाँ आप अपने सभी details को सही से check कर ले edit करना है तो edit कर सकते है । check करने के नीचे confirm पे क्लिक कर दे ।
All in-1 hindi

Confirm पे क्लिक करने के बाद आपको एक "OTP" आयेगा । adhar "OTP" entr करने के बाद नीचे submit पे click कर दे ।

अब succesfully आपका ippb digital saving account open हो जायेगा और आपका customer id और account number भी मिल जायेगा ।


तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,


No comments:

Post a Comment

Adbox