Latest

Thursday, 6 September 2018

Ippb india post payment bank क्या है पूरी जानकारी डिटेल में ।

Ippb क्या है ? Ippb account कैसे open करे ।

🙏नमस्कर दोस्तो स्वागत करता हूँ मै एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेबि.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।❗️

दोस्तो आज के इस article में मैं बात करने वाला हूँ की ippb क्या है और इसमे अपना bank account कैसे open करे । और इसके क्या फायदे है और इसे कैसे use करे इसमे अपना account open करना चाहिए या नही । इन सभी चीजो के बारे में आज के इस article में डिटेल में जानकारी देने वाला हूँ तो दोस्तो आईये जानते है ।
How to open account ippb

Ippb इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है ।

दोस्तो ippb का fulform है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जो की जो इंडिया पोस्ट के अंदर काम करेगी और जो एक paper less बैंकिंग है और इसमे एक door banking की खास सुविधा उपलब्ध है । 

Ippb के "servises" सेवाएं क्या है ।

दोस्तो ippb 6 प्रकार की servises दे रही है । जिसमे आपको mobile banking, sms banking, call banking, phone banking और QR Card की Services आपको मिलेगी ।
mobile banking- दोस्तों मोबाइल बैंकिंग की बाते करे करे तो इसमे आपको एक mobile app मिलेगा जिसके जरिये आप इंडिया पोस्ट पेमेंट के जितने भी servises है ।
For example- mobile recharge, fund transfer, online recharge, stetment chek, account open और जितने जितने भी online servises है वो सभी आप ippb mobile banking के जरिये कर सकते है ।

Sms banking और call banking- दोस्तो sms बैंकिंग के जरिये आप message करके जानकारी ले सकते है और call करके भी जानकारी ले सकते सकते । वो number ippb की site पे आपको मिल जायेगी । इसके बारे और जानने के लिए यहां क्लिक करे- 
Phone bamking- दोस्तो फोन बैंकिंग के जरिये आप ippb के toll free नंबर 155299 पे कॉल करके कस्टमर से बात कर सकते है ।

QR card- QR code card क्या है और इसका use कैसे करे ।
दोस्तो QR card के बारे में बताने से पहले आपको मैं बात दूँ की ippb इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में किसी भी तरह का account open करते है तो आपको "ATM" card नही मिलेगा चाहे वह saving account हो या current account हो । क्योंकि ippb "ATM" के जगह पे QR code card एक new technology ले कर आया है । 

अब आइए जानते है QR code card क्या है और इसका use कैसे करेंगे ।
दोस्तो QR code card जो की आपके account से लिंक होगा जिसके front में QR code दिखाये देगा ।
Ippb card
Front

back में QR number लिखा होगा । जिसके जरिये आप deposits या अन्य कोई  ippb के servises का use कर पाएंगे ।
Ippb card
Back

For example- अगर आपको पैसे निकालना है तो आपको अपने "near" नजदीकी post जाना होगा या फिर doorstep banking का use कर सकते है और जब आप doorsteps banking का use करेंगे तो आपके घर पे ippb का एजेंट आयेगा और फिर उसे आपको सिर्फ अपना QR code card देना है और उसे कोई डिटेल या जानकारी देने की आवश्कता नही है सिर्फ QR code card देना है और फिर वो आपका QR code scan करेगा फिर verify के लिए finger लगाना होगा और आपका ट्रांजेक्शन कंप्लीट हो जायेगा । और आप QR code Card का ATM में या कही और use नही कर सकते है ये सिर्फ ippb servises और post में काम करेगा ।

Door step banking क्या है ।

दोस्तो डोर स्टेप बैंकिंग ippb इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के जितने भी servises है उसके लिये आप डोर स्टेप बैंकिंग क्या फायदा उठा सकते है ।
For example- Account Opening, Cash Deposits/Withdrawals, Money Transfers, Recharge and Bill Paymentsmobile DTH recharge, water और electricity bill payments, Additional Services, या Third party Services Insurance Loan Investments या किसी भी प्रकार के servises के लिए आप doorstep banking का use कर सकते है । जिसके लिए आपको ippb के toll free number पे call करना होगा फिर आपके घर पे ippb के एजेंट आएंगे ippb के servises का use कर सकते है ।

Doorstep banking के charges क्या है ।

दोस्तो अगर आप new user है तो आपका पहले से account नही है तो कोई पैसे नही देने होंगे । लेकिन next time जब आप doorstep banking का use करते है तो इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा ।

Doorstep banking के लिए कितना पैसा लगेगा ।

degital trangection करते है तो per trangection आपको 15₹ pay करना होगा नकदी जमा और निकासी के अलावा लेनदेन के लिए । agent को pay करना होगा ।
cash trangection के लिये 25₹ नकद निकासी, नकद जमा के लिये ।

Ippb में कितने प्रकार के bank account open कर सकते है ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आप दो प्रकार के account open कर सकते है ।
1. Saving account
2. Current account

Saving account- दोस्तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आप तीन तरह के saving account मिलेंगे । 

Basic Savings Account, Regular Savings Account, और Digital Savings Account


Regular saving account क्या है ।
Ippb में regular saving account account open करने के लिए आप अपने near post में जाना होगा है या फिर doorstep banking के जरिये भी इसमे अपना account open कर सकते है । जिसमे आप unlimited नकद निकासी, unlimited ट्रांजेक्शन कर सकते है और यह जीरो balance account है और 4% interest मिलेगा जो quartely paid होगा और साथ ही एक QR code card भी मिलेगा । और अगर एक दिन में आपके account में एक लाख से जादा जमा होता है तो वह ऑटोमैटिक convert हो post office saving account में । अब बात करते है digital saving account के बारे में ।

Digital saving account क्या है ।
दोस्तो digital saving account उनके लिए है जो कही जाना नही चाहते है या doorstep banking का भी use नही करना चाहते है । इसके लिए सिर्फ आपको ippb app को apne mobile में install करना होगा । और अगर आपका age 18 से जादा है तो अपना आधार कार्ड पेन कार्ड का use करके अपना digital saving account open कर सकते है । और इसमे भी आपको 4 % का inerest मिलेगा और यह भी जीरो balance account है लेकिन इसमे आपको QR code card नही मिलेगा जोकि regular saving account में आपको मिलेगा । और अपने अगर digital saving account open करते है तो आपको 12 month के अंदर kyc कराना होगा नही तो आपके account को बंद कर दिया जायेगा अगर आप ippb account को आगे use करना चाहते है तो kyc कराना होगा । kyc कराने के लिए आप doorstep use कर सकते है या near post में जाना होगा फिर आपका account automatic regular saving account में convert हो जायेगा । और अगर आप kyc नही कराते है तो 2 लाख से जादा deposit नही कर सकते है degital saving account में ।

Basic saving account क्या है ।
Basic saving account में आप महीने में सिर्फ 4 नकद निकासी कर सकते है । लेकिन regular saving account में unlimited trangection कर सकते है ।

Current account क्या है ।
दोस्तो अब current account के बारे में जानते है इसमे जितने भी small merchants/ kirana stores वो current account open कर सकते है । इसे ओपेन आप doorsteps banking  का use कर सकते है या near post में जाके भी कर सकते है । और इसके लिए आपको ippb के तरफ से एक अलग mobile app देगा जो की merchants app होगा जिससे से आप अपने bussines trangection का use कर सकते है । इसमे भी जीरो balance account है और QR code card भी आपको मिलेगा । इसमे आपको कोई भी intrest नही मिलेगा लेकिन आपको चेकबुक की सुविधा मिल जायेगी । unlimited असीमित नकद जमा और निकासी कर सकते है ।

Current account के charges क्या है ।
दोस्तो current account open करने के कोई भी charges नही है जीरो balance पे open कर सकते है लेकिन monthly balance आपको रखना होगा जो 1000 है और अगर नही रखते है तो 100 रुपये का charges लग सकते है । Annual Interest Rate नही मिलेगा । और Quarterly Statement जानना हो तो free है लेकिन Physical Statemen के लिए 50 रुपये लगेंगे । और current account में आपको QR code card भी मिलेगा । और अगर आप अपना account बंद करवाना चाहते है तो account open करवाने के 14 दिन तक कोई charges नही देने होंगे लेकिन 14 दिन के बाद अगर account बंद करवाना चाहते है तो 250 charges लगेंगे 6 month के अंदर नही तो 6 month के बाद कोई charges नही देने होंगे । first time चेकबुक free मिलेगा जो 50 page का होगा लेकिन next time अगर आप चेकबुक लेंगे तो rs 2/पर page देने होंगे ।



तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |


धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox