आधार कार्ड में mobile number को add या change कैसे करे ।
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेब.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 हिन्दी में knowledge जानकारी मिलेगी ।❗️
दोस्तो आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की अपने आधार कार्ड में mobile नंबर को online या offline add कैसे करते है । दोस्तो अगर आपके आधार कार्ड में mobile number link है और आप change करना चाहते है या फिर आपके आधार कार्ड में जो नंबर लिंक है वो गुम हो गया है तो new number कैसे add करे । ये सारी जानकारी आज के इस article में बताने वाला हूँ । तो दोस्तो आईये जानते है आधार कार्ड में mobile नंबर को कैसे add करे online या offline ।
Online आधार कार्ड में mobile number को लिंक कैसे करे
दोस्तो online तरीका बता रहा हूँ इसके लिए आपक सबसे पहले अपने browser में uidai.gov.in type करे search करके website को open कर ले ।
अब आपको नीचे adhar update का option दिखाई देगा और फिर नीचे addres update request online के option पे click करे ।
अब एक new page open होगा आपको scroll down करके नीचे To submit your address update/ correction request please proceed लिखा दिखाई देगा आपको proceed पे क्लिक करना है ।
Proceed पे click करने के बाद एक new page open होगा जिसमे आपको अपना adhar number को enter करना है और अंक वाले text को enter करना है । अब नीचे sent OTP पे क्लिक कर दे ।
Note- OTP "one time password" आपको तभी आयेगा जब आपके adhar card में mobile number regesterd होगा और वो number आपके पास available होगा नही तो नही होगा ।
अब आपके mobile number पे एक OTP आयेगा जो 6 अंको का होगा "748483" उसे आप enter करे और फिर login पे click कर दे ।
Login पे click करने के बाद एक new page open होगा जिसमे केवल addres change करने का ही option दिखाई देगा ।
अगर अपने adhar card का address change करना हो उसके आगे box में tick करे और फिर submit पे click कर के address change कर सकते है ।
Note- दोस्तो यह तरीका अब काम नही करता है क्योकि uidai के तरफ से rule को change कर दिया गया है । इस method से केवल आप अपना addres को ही change कर सकते है ।
Offline Adhar card में mobile link कैसे करे ।
दोस्तो offline के लिए आपको किसी adhar center में जाना होगा । और फिर वहां से आप अपने adhar card को update करवा सकते है । mobile number change या new mobile number, addres, dob, email या जो भी change करवाना हो adhar center में जाके कर सकते है । adhar center वाले आपसे कुछ charge लेंगे 80-100 ₹ तक ले सकता है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment