Debit card और credit card में क्या है और क्या अंतर है ।
🙏नमस्कारदोस्तो स्वागत करता हूँ मै एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेब.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में knowledge जानकारी मिलेगी ।❗️
दोस्तो आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की ATM card, Debit card और credit card में क्या अंतर होता है और इसका use कैसे किया जाता है । दोस्तो कुछ लोग है जो इस card बारे में जानते है और इसका use प्रयोग भी करते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इनका नाम तो सुने होते है लेकिन यह क्या है और इसे कैसे use करते है इनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नही होती है । तो दोस्तो आज के इस article में मैं इसी के बारे पूरी जानकारी डिटेल में देने वाला हूँ । तो आइए जानते की "ATM" card, debit card, और credit card क्या होता है ।
"ATM" card क्या होता है ।
दोस्तो atm card हमे तब मिलता है जब हम लोग किसी भी bank में new bank account open करवाते है तब हमे bank के तरफ से एक प्लास्टिक का card दिया जाता है जिसे atm card कहा जाता है जिसके जरिये आप सिर्फ atm मशीन से ही पैसे निकाल सकते है और इस atm card में आपको किसी तरह का logo नही दिखेगा ।
For example- maestro या visa का logo नही दिखेगा लेकिन यह bank से link होता है । और आप इस atm card से उतने ही पैसे निकाल सकते है जितने आपके bank account होंगे । इसके जरिये आप सिर्फ atm मशीन से ही पैसे निकाल सकते है और इसका use कही नही होगा ।
Debit card क्या होता है ।
दोस्तो जैसे की मैंने आपको बताया की atm card से आप sirf atm मशीन से ही पैसे निकाल सकते है । लेकिन अब ऐसा नही है क्योकि यह पहले होता था और अब atm card को ही debit card कहा जाता है जो आपको bank के तरफ से ही दिया जाता है और यह भी आपके bank account से link होता है । जिसके जरिये आप online shoping, bill payment, swep कर सकते है और atm से पैसे भी निकाल सकते है और इसका use करने पे आपको message के जरिये आपके mobile number पे पूरी डिटेल दिया जाता है आपने कितने का लेन देन या खर्च किया और कितना आपके account में पैसा है । और इससे उतना ही पैसे निकाल सकते है जितना की आपके bank account होगा और इस कार्ड के सामने logo लगा होता है ।
For example- rupay debit card, master debit card का logo होता है साथ ही 16 अंकों का card number और validty date भी होता है ।
Credit card क्या होता है ।
दोस्तो credit card दिखने में तो debit card के जैसा ही होता है लेकिन यह किसी bank account से link नही होता है । और इसका कब भी online लेन देन shoping, पैसे transfer, bill payment, और payment के लिए ही किया जाता है । लेकिन इससे आप ATM से पैसे नही निकाल सकते है यह केवल online len देन के लिए ही होता है । जो लोगों को lon देती है मतलब bank अपने ग्राहकों को पैसे उधार देती है जिसके बाद वयाज पे पैसे लेती है और इनके लिए ग्राहक को एक time limit भी दी जाती है । credit card से पैसे निकालने की एक limit जोति है सभी बैंको की अलग अलग होती है और जितना limit दी जाती है उतना ही पैसे निकाल सकते है उससे जादा पैसे नही निकाल सकते है और जो भी पैसे आप निकालते है वो time पे वापस आपको bank को देना पड़ेगा । इसके use प्रयोग ज्यादातर bussiness man लोग करते है । और credit card का आपके bank account से लेना देना नही होता है । आपका bank account शून्य है तब भी आप use प्रयोग लेन देन shoping, कर सकते है ।
Debit card और credit card में क्या अंतर होता है ।
दोस्तो जैसे की मैंने आपको बताया की "ATM" card, debit card, credit card क्या होता है अब आइए जानते है की debit card और credit card में खास अंतर क्या होता है ।
1. दोस्तो debit card आपके bank account से add या link होता है । लेकिन credit card आपके आपके bank account से link नही होता है ।
2. Debit card से तब तक पैसा निकाल सकते है जब तक की आपके bank account का पैसा शून्य न हो जाये । लेकिन credit card में limit होती है limit से जादा पैसे नही निकाल सकते है ।
3. Debit card bank account open करवाते ही आपको मिल जायेगा । लेकिन credit card के लिए आपको apply करना पड़ता है और bank आपके income को देख कर देगा ।
4. Debit card के जरिये आप atm से पैसे निकाल सकते है । लेकिन credit card से atm से पैसे नही निकाल सकते है क्योकि यह online payment के लिए होता है ।
Credit card से लेन देन करने के बाद आपको bill आता है जिसमे आपके दुआरा किये गये सभी trangection के डिटेल होती है जिसे आपको bank को वापस देना होता है । लेकिन debit card में कोई bill नही आते है क्योकि यह आपके bank से link होता है।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment