50 ➕ रक्षाबंधन शायरी हिन्दी 2018
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेब.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।
रक्षाबंधन त्योहार क्यो मनाया जाता है ।
दोस्तो रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच प्यार और कर्तव्य मनाता है। त्यौहार का उपयोग पुरुषों और महिलाओं के बीच किसी भाई-बहन संबंध का जश्न मनाने के लिए भी किया जाता है जो रिश्तेदार या जैविक रूप से असंबंधित हैं। इसे भारत के कई हिस्सों में राखी पूर्णिमा, या बस राखी कहा जाता है। त्यौहार हिंदुओं, जैनों और कई सिखों द्वारा मनाया जाता है। रक्षा बंधन मुख्य रूप से भारत, मॉरीशस और नेपाल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में हिंदुओं और सिखों द्वारा और दुनिया भर में भारतीय मूल के कुछ लोगों द्वारा भी मनाया जाता है। रक्षा बंधन एक प्राचीन त्यौहार है, और इसमें कई मिथक और ऐतिहासिक किंवदंतियों से जुड़ा हुआ है। उदाहरण के लिए, राजपूत रानियों ने पड़ोसी शासकों को भाईचारे के प्रतीक के रूप में राखी धागे भेजने की परंपरा का अभ्यास किया। रक्षा बंधन पर, बहनों ने अपने भाई की कलाई पर एक राखी (पवित्र धागा) बांध लिया। यह बहन के प्यार और प्रार्थनाओं को उसके भाई के कल्याण के लिए, और भाई की आजीवन प्रतिज्ञा की रक्षा करने का प्रतीक है। त्यौहार हिन्दू चंद्रमा कैलेंडर के श्रवण महीने के पूर्णिमा दिवस (श्रवण पूर्णिमा) पर पड़ता है ।
दोस्तो अब आपको यह जानकारी प्राप्त हो गयी होगी की रक्षाबंधन त्योहार क्यो मनाया जाता है ।
रक्षाबंधन शायरी 2018 || Happy Rakhi Shayari 2018 राखी बंधन quotes Rakshabandhan best wishes raksha bandhan Status Rakhi Messgaes Quotes WhatsApp Status
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,वो पापा का लाडपर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास हैवो है मेरी प्यारी बहन का प्याररक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
ना पापा की मार सेना दोस्तों की फटकार सेना लड़की के इनकार सेन चप्पलों की बौछार सेआप जैसे आशिक सुधरेंगे सिर्फ राखी के त्यौहार से
रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहें, बहन और भाई
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
आया है, एक त्योहार
जिसमे होता है, भाई और बहन का प्यार
सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार
चलो मनाये ख़ुशियो का यह राखी का त्योहार
उम्मीदों की मंजिल ढह गईख़्वाबों की दुनिया बह गईअबे तेरी क्या इज्ज़त रह गईजब एक झकास आइटम तेरे को'भैया' कहके 'राखी' पहना गईहैप्पी रक्षा-बंधन
अगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भीआ या जा रहे हों और किसी महिला के हाथ में फूलधागा, चैन या चमकती हुई कोई भी वस्तु देखेंतो तुरंत वहाँ से हट जाएँयह वस्तु राखी हो सकती हैआपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती हैजनहित मे जारी:हैप्पी रक्षा-बंधन
त्योहारों का त्यौहार राखी का त्यौहारजिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यारहैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहाररक्षा-बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनायें
हर लड़की को आपकी आरजू है हर लड़की को आपका इंतज़ार हैहर लड़की आपके लिए बेकरार हैयह आपका कोई कमाल नहींदरअसल आज रक्षा-बंधन का त्यौहार है
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़मानातेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलानावो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगानाआई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना
याद है हमें हमारा वो बचपनवो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेनायही होता है भाई-बहन का प्यारइसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है राखी का त्यौहारराखी की शुभकामनायें
यह लम्हा कुछ ख़ास हैबहन के हाथ में भाई का हाथ हैतेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है मेरी बहनातेरे सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैराखी की शुभ कामनायें
साथ पले और साथ बढे हैंखूब मिला बचपन में प्यारभाई-बहन का प्यार बढ़ानेआया है राखी का त्यौहारराखी की शुभ कामनायें
राखी का त्यौहार आयाखुशियों की बहार लायाआज ये दुआ करते हैं हमभईया खुश रहो तुम हर दमराखी की शुभ कामनायें
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होतावो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होताअक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैंपर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होताराखी की शुभ कामनायें
बहन और भाई का प्यार है बहुत स्वच्छायह रिश्ता बहुत प्यारा है और अच्छाबहन बांधे राखी, भाई करे वादा करूँगा सदा ही रक्षाइसी लिए माना जाता यह रिश्ता सबसे सच्चाराखी की शुभ कामनायें
राखी आई खुशियाँ लायी, बहन आज फूली ना समाईराखी, रोली और मिठाई, इन सब से थाली खूब सजाईबाँधे भाई की कलाई पे धागा, भाई से ले लेती है यह वादाराखी की लाज भईया निभाना, बहन अपनी को कभी भूल ना जानाभाई देता बहन को वचन, दुःख उसके सब कर लेगा हरणभाई बहन को प्यारा है, राखी का यह त्यौहार न्यारा हैराखी की सभी को शुभ कामनायें
आया राखी का त्यौहार है यह ख़ुशियों का त्यौहार,भर के रेशमी धागे में आया बहन का प्यार,सजी है थाली रंग-बिरंगी राखी और मिठाई सेभाई की सलामती की दुआ बहन की ज़ुबान पे आई है,भाई ने भी दिया वचन बहन की रक्षा करने का,इसी प्यार को दर्शाने देखो राखी आई है
बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है,प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा हैशुभ रक्षा-बंधन
रक्षा-बंधन का त्योहार है,हर तरफ खुशियों की बौछार है,बँधा एक धागे मेंभाई-बहन का प्यार हैरक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन.
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार,हैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहाररक्षा-बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनायें
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,भरोसे का और प्यार भराचलो इसे बांधे भैया,राखी के अटूट बंधन मेंरक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना..
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,खुशियाँ तुम्हारे चारो ओर होपर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,मेरे प्यारे भैया इस बहना को कुछ घुस तो दो ये सन्देश सभी ‘कंजूस’ भैया के लिए..
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बाँधने आई
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखीप्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखीभाई की लंबी उम्र की दुआ है राखीबहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखीराखी की शुभ कामनायें
रिश्ता है यह जन्मों काभरोसे का और प्यार काऔर भी गहरा हो जाये यह रिश्ताक्योंकि राखी त्यौहार है भाई-बहन के प्यार काराखी की शुभ कामनायें
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार,हैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहाररक्षा-बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनायें
बांध रही हूँ राखी मैं भैया, पर एक वचन देना होगानहीं कभी भी बेटी से जीवन में घृणा करना होगाबाप बनोगे कल तुम लेकिन बेटी को भी अपनाओगे,करके जांच गर्भ में उसकी हत्या नहीं कराओगेमां, बुआ, चाची, भाभी सब किसी-न-किसी की बेटी हैंयह जो तेरी बहना है, यह भी तो पापा की बेटी हैबेटी अगर नहीं होगी तो बहू कहाँ से लाओगे?अपने बेटे के हाथों में राखी किससे बँधवाओगे?
राखी का त्योहार धूमधाम से मनाइए. लेकिन हो सके तो ये भी सोचना कितुम्हारी बहन अपनी रक्षा के लिए क्यों दूसरों पर निर्भर रहे ?
रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,कभी रूठना कभी मनाना,कभी दोस्ती कभी झगड़ा,कभी रोना और कभी हसाना,ये रिश्ता है प्यार का,सबसे अलग सबसे अनोखा
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैलेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती हैइसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती है.
माना हमसे थोड़ा लड़ती, थोड़ा झगड़ती हैं बहनेंपर फिर भी सबसे अच्छी होती हैं बहनें.
भैया…तुम जियो हज़ारों साल…मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…खुशियों की हो तुमपे बौछार…येही दुआ हम करते हैं बार बार!हैप्पी रक्षा बंधन
देखो इस राखी की ताकत जो भाई किसी के आगे नहीं झुकता हैवो भी झुकता है, अपनी बहन के आगे
राखी भाई की वचनबद्धता, बहन के प्यार, दुलार और ढेरों आशीर्वाद अपने साथ लाया है.
खुश किसमत होती है वो बहनजिसके सर पर भाई का हाथ होता हैहर परेशानी में उसके साथ होता हैलड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनानातभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है||
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनेंहमारी कमियों को भी पहचानती है बहनेंफिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें.
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment