Paytm bhim upi में bank account कैसे add करे ।
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेबि.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।❗️
दोस्तो पिछले article में मैने बताया था की paytm में payment bank account कैसे खोले । और आज के इस article में मै आपको बताऊंगा की paytm को bank account से कैसे link या add करे । how to add bank account in paytm hindi पूरी जानकारी डिटेल में ।
दोस्तो जैसा की आप जानते है की पैसे transfar करने के लिए काफी सारे तरीके और apps है लेकिन उनमे से एक paytm भी है जो की काफी popular है जिसके जरिये हम आसानी से अपने पैसे transfar कर सकते है एक account दूसरे account में, एक बैंक से दूसरे बैंक में या किसी दूसरे बैंक के upi addres पे पैसे transfer करना हो ये सारी चीजे paytm के जरिये घर बैठे काफी आसानी से कर सकते है । लेकिन इसके लिए हमे पहले paytm account को bank account से link करना होता है तो दोस्तो इसके लिए आपको बताये गये steps को follow करना होगा ।
Paytm को bank account से link करने का तरीका
- दोस्तो सबसे पहले आप अपने mobile में paytm app को open कर ले ।
- अब आपको ऊपर scroll करना है right से left फिर आपको एक upi का option दिखेगा उसपे आपको click करना है ।
Bhim upi |
- अब एक new page open होगा जिसमे आपको अपने बैंक को select करना है अगर इनसे से आपका बैंक नही है तो नीचे select another bank पे click करके अपने बैंक को select कर ले ।
- Bank select करने के बाद एक new page open होगा अब आपको अपने mobile number को verify करना है
Note - आपको वही mobile नंबर select करना है जो आपके bank account में add है नही तो नही होगा ।
- अब आप अपना sim1 या sim2 जिसमे वो number है select कर ले ।
दोस्तो select करने के बाद एक message sent करेगा bank को जिससे आपका mobile number verify हो जायेगा । verify हो जाने के बाद एक new page open होगा congratulations your bank account has been successfully linked to paytm का message दिखाई देगा साथ ही आपके bank account का detail भी ।
Paytm bhim upi pin कैसे set करे ।
- अब आपको 6 अंको का upi pin set करना है उसके लिए account number के नीचे set upi pin के option पे click करे ।
- Set upi pin पे click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा जिसमे आपको अपने "ATM" Debit card का detail देना है ।
1. Card number में आपको अपने "ATM" Debit के ऊपर लिखे number के last के 6 अंको को लिखना है
2. expiry/validty date में आपको month और year लिखना है ।
- Detail fillup करने के बाद नीचे proceed पे click कर दे ।
Proceed पे click करने के बाद आपके mobile number एक 6 अंको का "OTP" आयेगा OTP को enter करे ।
- अब आपको नीचे upi pin set करना है फिर नीचे ✔️ इस पे क्लिक करना है । अब फिर से confirm upi pin set करे । और नीचे ✔️ इस पे click करते ही आपका successfully paytm account में bank account add हो जायेगा ।
दोस्तो अब आप अपने paytm account से किसी को भी पैसे trarnsfer कर सकते है और अपने upi address पे पैसे recived भी कर सकते है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment