Latest

Friday, 17 August 2018

Paytm payment bank account कैसे खोले ।

How to open Paytm payment bank account in hindi

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेब.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 हिन्दी में knowladge जानकारी मिलेगी ।❗️

दोस्तो आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की paytm payment bank account कैसे खोलते है । how to open paytm payment bank account in hindi इसके लिए आपको हमारे दुआरा बताये गये steps को follow करना है ।
तो दोस्तो आइये जानते है paytm payment bank account खोलने का तरीका ।



यह भी पढ़े 👇👇👇👇

Paytm में account कैसे बनाय ।

Paytm payment bank account कैसे open करे ।

दोस्तो सबसे पहले आप अपने mobile में paytm app open करले । open करने के बाद आपको सबसे नीचे एक बैंक के option पे click करना है । 


अब आपको paytm में login कर लेना है । अगर अपने पहले से कर रखा है तो आगे बढ़े ।

Note- paytm payment bank account बनाने के लिए आपका KYC verify होना चाहिए नही तो आपका paytm में paytm payment bank account create नही होगा । 

Login करने के बाद आपके सामने एक new page open हो जायेगा ।
अब आपको नीचे open your saving accounts पे click करना है ।


अब आपको 4 अंको का pass code दो बार डालना है । और इसे याद रखें । क्योकि इसी pass code के जरिये ये सारे काम कर पायंगे "आप अपने patym bank account का use कर पायंगे, अपने password को change कर पायंगे, और नंबर को change कर पायंगे" इस लिए इस code को याद रखे और एक बार pass code entr करने के बाद दुबारा फिर से वही pass code को डालना है ।


अब आपके सामने एक new page open हो जायेगा जिसमे आपको अपने account के लिये nominee add करने को कहा जायेगा । जिसमे 2 options होंगे अगर आप करना चाहते है तो पहले वाले option पे क्लिक करे फिर उसमे डिटेल भरना होगा । और नही करना चाहते है तो नीचे वाले option "i do not want to add a nominee" पे क्लिक करे अब proceed पे click कर दे ।

Proceed पे click करने के बाद एक new page open होगा ।
अब आप "Go to home" पे click करे ।
अब successfully आपका paytm payment bank account create हो जायेगा । फिर आपको paytm के तरफ से एक message आयेगा है । जिसमे आपका नाम होगा, आपके rupay debit card का number होगा, और आपके paytm bank account का नंबर भी होगा । paytm payment bank account number आपके mobile नंबर ही होते है ।
दोस्तो यह option तभी आयेगा जब आपने अपने आधार से KYC verify कर लिया होगा । नही तो आपको KYC VERIFY करने को कहा जायेगा ।

Paytm payment bank account कैसे देखे ।

दोस्तो अब आप अपने paytm payment account को chek कर सकते है ।
  • Paytm payment account देखने के लिए सबसे पहले paytm app open करे ।
  • अब नीचे bank के option पे क्लिक करे ।
  • बैंक के option पे click करने के बाद एक new page open होगा जिसमे आपका paytm digital debit card show होगा । जोकि एक rupay debit card दिया जाता है paytm की तरफ से और नीचे आपका total balance show होगा ।
  • फिर उसके नीचे bank account services show होगा । जिसमें debit and atm card, add nominee, और cheque book का options दिखाई देंगे ।

Paytm Debit and ATM card को block/unblock कैसे करे ।

  • दोस्तो paytm Debit and ATM कार्ड को block करने के लिए सबसे पहले paytm app को open करले ।
  • फिर नीचे bank के option पे click करे और सबसे नीचे bank account services होगा ।
  • अब आपको Debit and ATM card पे click करना है ।
  • अब एक new page open होगा जिसमे आपका paytm rupay debit card show होगा ।
  • अब block your card लिखा होगा जिसके सामने एक button होगा उसपे click कर देना है ।
  • अब आपको अपना pass code डालना है ।  pass code डालते ही आपका card block हो जायेगा ।
  • अब इसे unblock करने के लिए आपको एक unblock card का option दिखेगा । आपको उसपे क्लिक करना है और अपना pass code enter करना है । जैसे ही आप pass code डालेंगे आपका card unblock हो जायेगा ।

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox