Paytm wallet से किसी को पैसे कैसे send करे ।
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मै एक बार फिर से आप सभी readers का एसएसकीकेबि.कॉम sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।
दोस्तो पिछले article में मैंने बताया था की paytm को bank account कैसे link/add करते है । और आज के इस article में आपको बताने वाला हूँ की अपने paytm wallet से किसी दूसरे paytm wallet account में पैसे कैसे transfer करते है ।
यह भी पढ़े 👇👇👇👇
दोस्तो जैसा की आप जानते है की paytm के जरिये online shopping, electricity bill paymet, mobile recharge, online tickets और भी बहुत कुछ किये जाते है । साथ ही आप अपने paytm wallet से किसी दूसरे के paytm wallet में भी पैसे sent कर सकते है ।
For example- अगर आप अपने paytm wallet में पैसे रखते है और आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार, को पैसो की जरूरत हो या फिर किसी shop में paytm की सुविधा हो तो ऐसे में आप आसानी से अपने paytm wallet से pay कर सकते है । दोस्तो इसके लिए आप बताये गये steps को follow करे ।
Paytm wallet से paytm में money transfer करने का तरीका ।
- दोस्तो सबसे पहले आप अपने mobile में paytm आप को open कर ले ।
- अब आप अपने paytm account में number और password enter करके login कर ले । अगर आप पहले से login है तो आगे बढ़े ।
- अब आप pay के option पे क्लिक करे ।
Pay पे click करने के बाद scanner open हो जायेगा अब आपने जिस दुकान से सामान खरीदा है और उस shop में payment करना है तो आप scanner के जरिये आप उस shop के paytm का qr code scan कर ले । फिर आपके सामने उस shop की पूरी डिटेल आजायेगी और आप वहां से पैसे pay कर सकते है ।
लेकिन आपको किसी को पैसे tramsfer करना है तो scanner के ऊपर mobile number पे click करे और जिसे money sent करना है उसके paytm account number को enter करे ।
- Number enter करने के बाद proceed पे click करे ।
- Proceed पे click करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा ।
- अब amount में आपको जितना पैसे sent/transfer करना है वो enter करे ।
For example - 100 rs transfer करना है तो 100 type करे ।
- फिर नीचे pay के option पे click कर दे ।
pay पे click करते ही आपके paytm wallet से दूसरे paytm wallet में पैसे sent हो जाएंगे और money sent का message show होगा ।
दोस्तो इस तरीके से आप अपने paytm wallet से किसी को भी पैसे transfer कर सकते है और अगर कोई सवाल हो तो comment के जरिये पूछ सकते है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment