दोस्तों आज एक ऐसे सख्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में मात्र 10 वर्ग फुट की जगह पर अपना bussiness शुरू किया था और आज उनका वार्षिक टर्नओभर लगभग 50 करोड़ का है |
नमस्कार readrs मैं Ashwini स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी रीडर्स का ssकी kb.com पर जहाँ आपको all in-1 hindi में knowladge मिलेगी |
दोस्तों,, एक किसान का बेटा अपना डिटर्जेंट बनाने का उद्योंग वर्ष 1969 में अपने घर के पिछवाड़े में मात्र 10 वर्ग फुट जगह पर शुरू कारता है | खुद ही सोडा ऐश में अन्य रासायनिक पदार्थ मिलाकर, तेज गर्मी में खुद ही पैक करता है, घर-घर में बेचने के लिए निकल पड़ता है | और जल्द ही उसका बनाया डिटर्जेंट जो वह मात्र तिन रूपये प्रति किलो के भाव में बेचता है,, घोरों में लोकप्रियता हासिल कर लेता है |
और आज वह डिटर्जेंट "निरमा " के नाम से सरे देश में नाम कमा चूका है | आज उनकी फैक्ट्री मर 150 व्यक्ति कम करते है | और लगभग 50 करोड़ का वाषिक टर्नओभर है |
श्री करसनभाई पटेल चेयरमैन and मैनेजिग डायरेक्टर "निरमा" |
दोस्तों,, यह व्यक्ति कोई और नही सफलता के इस मुकाम को हासिल करने वाले श्री करसनभाई पटेल है |
विज्ञान विषय में स्नातक श्री करसनभाई पटेल आज सफलता के पर्याय मने जाते है | सत्तर के दशक में, जब डिटर्जेंट की शुरुआत हुयी, और इस फिल्ड में मल्टीनेशनल, हिंदुस्तान लीवर के सर्फ का बोलबाला था | "निरमा" द्वारा बाजार में अपनी जगह बनाना एक चमत्कार से कम नही है |
"निरमा ने चार P पर सफलता हासिल की "
1. Perfect Match Of Product
2. Price Value Based
3. Place
4. Promotion
आज सारे मैनेजमेंट स्कूलों में bussiness फिल्ड में "निरमा" की कहानी को एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप से पढाया जाता है, इस पर विस्तृत चर्चा की जाती है |
दोस्तों,, करसनभाई पटेल की सुझबुझ एवं अथक कड़ी म्हणत द्वारा मिली सफलता निश्चित ही हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है |
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप sheare करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप sheare करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment