रोचक बाते Amazing Facts
दोस्तो,, आज के इस article में मैं आपको रोचक बाते ( amazing facts ) के बारे में जानकारी दूंगा जो की आपको पढ़ने के बाद काफी intresting लगेगी
भाषा "language" की रोचक बाते "amazing facts "
- किसी और भाषा के मुकाबले संस्कृत में सबसे कम शब्दो में वाक्य पूरा हो जाता है ।
- अमेरिकन हिन्दू university के अनुसार संस्कृत में बात करने वाला मनुष्य बीपी, मधुमेह, कॉलेस्ट्रॉल जैसी रोगों से मुक्त हो जायेगा संस्कृत में बात करने से मानव तंत्रिकातंत्र सक्रिय रहता है जिससे की व्यक्ति का शरीर positive charges के साथ सक्रिय हो जाता है ।
- सुधर्मा संस्कृत का पहला अखबार था जो की 1970 में शुरू हुआ था और आजभी इसका online संस्करण उपलब्ध है ।
- नासा वैज्ञानिको के अनुसार कब वह अंतरिक्ष ट्रेवलर्स को message भेजते थे तो इनके वाक्य उल्टे पुल्टे हो जाते थे जिसके कारण message का अर्थ ही बदल जाता था फिर उन्होंने अलग अलग भाषाओं का प्रयोग किया लेकिन सभी में यही समस्या आयी अंत में उन्होंने संस्कृत भाषाओं का प्रयोग किया क्योकि संस्कृत के वाक्य उल्टे हो जाने पर भी अपना अर्थ नही बदलते है ।
- नासा के द्वारा बनाय जा रहे 6th और 7th जेनरेशन super computers संस्कृत भाषा पर आधारित होंगे जोकि 2034 तक बन कर तैयार हो जायेगा ।
- Oxford english dictionary के अनुसार pneumonoultramicroscopicsillicouolcanokonicsis एक बीमारी का नाम है और english भाषा का सबसे लंबा शब्द है ।
- English भाषा में मात्र चार ऐसे शब्द है जो की "dous से खत्म होते है यह है "tremendous" "horrendous" "stupendous" "hazardous"
- हिन्दी को सबसे जादा नुकसान पहुंचने वाले हिन्दी अखबार ही है उन्होंने अंग्रेजी, अरबी और फारसी भाषा के शब्दो को अखबारों ने ठूस कर उन्हें प्रचलन में ला दिया ।
- सन् 2000 में हिन्दी का पहला weportal अस्तित्व में आया था तभी से internet पर हिन्दी दिखने लगी जो की अब रफ्तार पकड़ चुकी है ।
- फोबेर्स मैगजीन ने 1987 में संस्कृत को computer software के लिए सबसे बेहतर भाषा माना था ।
- संस्कृत दुनिया की एक ऐसी भाषा है जिसे बोलने में जीभ की सभी मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है ।
- संस्कृत किसी भी विषय के लिए एक अद्भुत खजाना है for example हाथी के लिए ही संस्कृत में 100 से जादा शब्द है ।
- संस्कृत उतराखंड की आधारिक भाषा है ।
- हिन्दी भारत की उन सात भाषाओं में एक भाषा है जिसका इस्तेमाल web addresses "urls" बनाने के लिए किया जाता है ।
- Google ने कहा है की internet पर हिन्दी खपत अब बढ़ना शुरू हो गया है यह साल दर साल english content के 19% ग्रोथ के मुकाबले 24% बढ़ती जा रही है ।
- आपको यह जान कर कर आश्चर्य होगा की हिन्दी भाषा के इतिहास पर पहले साहित्य के रचेता भी ग्रसिंन द तैसी एक फ्रांसीसी लेखक ने की थी ।
- हिन्दी भाषा में ऐसा कोई article नही है जैसे english में "the और "a" है ।
- हिन्दी के बारे में एक रोचक बात यह भी है की हिन्दी मूलतः फारसी भाषा का शब्द है ।
- हिन्दी की पहली कविता कवि खुसरो ने लिखी थी ।
- "नमस्ते" शब्द हिन्दी भाषा में सबसे जादा प्रयोग किया जाने वाला शब्द है ।
- आज भी united states america के 45 विश्विद्यालय सहित पूरे world के लगभग 176 विश्विद्यालयों में हिन्दी की पढ़ाई जारी है ।
- अरब लोगों की दखलंदाजी से पहले संस्कृत भारत की राष्ट्र भाषा थी ।
- नासा के पास संस्कृत में ताड़पत्रों पर लिखी 60,000 पांडुलिपियां है जिनपर नासा रिसर्च कर रहा है ।
- संस्कृत में दुनिया की किसी भी भाषा से जादा शब्द है वर्तमान में संस्कृत के शब्दकोष में 102 अरब 78 करोड़ 50 लाख शब्द है ।
- 1977 में विदेश मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में संबोधित किया था ।
- अंग्रेजी की रोमन लिपि में जहां कुल 26 वर्ण है वही हिन्दी की देवनागरी लिपि में उससे दोगुने 52 वर्ण है ।
- देश में हर पांच में से एक व्यक्ति इंटरनेट को हिन्दी में चलाना पसंद करता है ।
- भारत में सबसे जादा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है देश के 77% लोग हिन्दी बोलते और समझते है ।
- 14 September 1949 को संविधान सभा ने एक वोट से यह निर्णय लिया की हिन्दी ही भारत की राष्ट्र भाषा होगी ।
- English भाषा में E सबसे जादा और Q सबसे कम उपयोग किया जाता है ।
- Forty एक ऐसी संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि one के alfabetical से उल्टे है ।
- मात्र दो ऐसे शब्द है जिनके अंत में "gry" आता है "angry" और "hungry"
- इस समय दुनिया के 17 से जादा देशो की कम से कम एक university में तकनीकी शिक्षा के कोर्स में संस्कृत पढ़ाई जाती है ।
- आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की computer द्वारा गणित के सवालो को हल करने वाली विधि algorithms संस्कृत में बने है नाकि अंग्रेजी में ।
- जर्मनी में बड़ी संख्या में संस्कृत भाषियों की मांग है जर्मनी की 14 univercity में संस्कृत पढ़ाई जाती है ।
- कर्नाटक के मुतुर गांव के लोग केवल संस्कृत में ही बात करते है ।
- संस्कृत स्पीच थेरेपी में भी मददगार है यह एकाग्रता को बढ़ाती है ।
- संस्कृत सीखने से दिमाग तेज हों जाता है और याद करने की शक्ति बढ़ जाती है इसलिए london और ireland के कई स्कूलों में संस्कृत को compulsary subject बना दिया है ।
- मात्र तीन है शब्द है जो "ceed" से समाप्त होते है "proceed" exceed और "succeed"
- English शब्द की गिनती 800,000 है जो की किसी भी भाषा से जादा है ।
- Four एक ऐसी संख्या है जिसके अक्षरो की गिनती इसके जितनी ही है ।
- Bookkeeper एक ऐसा शब्द है जिसमे double अक्षरो के 3 जोड़े है ।
- ज्यादातर अंग्रेजी शब्द s से शुरू होते है ।
- भारत में सबसे जादा भाषाएँ बोली जाती है यहाँ 20 - 25 भाषाएँ नही बल्कि पूरी 461 भाषाएँ बोली जाती है लेकिन इनमे से 14 विलुप्त हो गयी ।
- हिन्दी भाषा के बारे में एक अच्छी बात यह भी है की आप किसी शब्द को बिल्कुल ऐसे ही लिखोगे जिस तरह उसे बोलते हो ।
- हिन्दी भाषा को अनुछेद 343 के अंतर्गत देवनागरी लिपि में 1950 में राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया था ।
- 366,000,000 लोगों के लिए हिन्दी मातृभाषा है वही इस भाषा को कुल 487,000,000 लोग उपयोग करते है ।
- संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी माना जाता है ।
- नासा के मुताबिक संस्कृत धरती पर बोले जानी वाली सबसे स्पष्ट भाषा है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
No comments:
Post a Comment