Latest

Monday, 6 August 2018

Blog में setting कैसे करे पूरी जानकारी डिटेल में

Blogger blog में basic settings कैसे करे ।


🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का "एसएसकीकेबि.कॉम" sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में knowledge मिलेगी ।❗

दोस्तो जैसा की मैंने आपको पिछले article में बताया था की free में खुद का blog/website कैसे बनाये । और आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की blogger blog में basic setting कैसे करते है । दोस्तो blog बनाने के बाद हमे उसे search engine में लाने के लिए कुछ important settings करने की जरूरत पड़ती है । दोस्तो ब्लॉग को search engine में लाना और उसे google में रैंक करवाना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन मेरे बताये गये steps को follow कर और अपनी मेहनत से आप इसे search engine में रैंक करवाने में कामयाब हो जाएंगे ।

New blogger settings

Fo example- basic settings, post, comment and sharing, email, language and formatting, search preferences, other, and user settings आज के इस article में इन सभी settings के बारे में जानकारी देने वाला हूँ । इसे seo tips भी कह सकते है । seo के बारे में जादा जानने के लिए यहाँ click करे ➡ seo क्या होता है ।

दोस्तो आगे बढ़ने से पहले आपको मैं एक important बता दूँ की ये सारी setting काफी important है क्योकि इस settings से ही आपका blog/websites search engine में show करेंगे तो आप कोई भी settings करने से पहले एक बार इस article में share किये गये जानकारी को अच्छे तरीके पूरा read करले तभी आप अपने blog की setting में changes करे । क्योकि एक भी गलती से आपकी सारी मेहनत बेकार हो जायेगी ।

1. दोस्तो सबसे पहले आप अपने blog में sign in करले ।
Sign in blogger

settings पे click करे फिर नीचे basic settings पे click करे ।
Blogger blog seo setting
Title दोस्तो आपको title में अपने blog का title name डालना है title नामे डालने के लिए edit पे click करे एक box open होगा जिसमे आपको अपने blog का title type करे फिर save changes पे click कर देना है ।

Blogger title

Description में आपको अपने blog के बारे में जानकारी देनी है । आपका blog किस topic पे है अपने blog में किस चीज के बारे post share करते है । लेकिन आप 500 character के अंदर ही लिख सकते है उससे जादा नही ।
Blogger blog add description

Privacy में edit पे click करे और नीचे yes और no का options होगा आपको दोनो में yes, कर दे । और save changes पे click कर दे ।

Blogspot pravicy

Blog address में आपके blog का नाम "url" होता है यह एक free domain है जो जोकि blogspot के साथ होता है अगर आपके पास domain name है तो आप इसमे add कर सकते है जादा जानकारी के लिए यह post पढ़े➡ blogger blog में domain कैसे add करते है । और अपना domain name नही खरीदे है तो इसे ऐसे ही रहने दे ।
Blogspot address change
Https में आपको yes कर देना है क्योकि इससे आपके blog को एक security मिल जायेगी जिससे hack होने का खतरा कम हो जायेगा ।

Blog security https
Blog author में आपको कुछ नही करना है । इसे ऐसे ही रहने दे क्योकि इसका use तब किया जाता है जब आपको अपने blog को किसी और से manage कर वाना हो ।

Blog admin change

Blog readers में already public किया होता है अगर आपमें नही है तो edit पे click करे public select करे फिर save changes पे click कर दे ।

2. Dosto अब setting में जाएं और post, comment and sharing पे क्लिक करे ।
Show at most में आप blog के home page में कितना post show करवाना चाहते है अपने अनुसार डालना है for example - मैंने 7 कर दिया है आप कुछ भी डाल सकते है । कम ही रखे तो जादा better होगा इससे blog/website load होने में जादा time नही लगेगा ।
  • Post template में कुछ न करे इसे ऐसे ही रहने दे ।
  • Showcase image with ligihtbox में yes कर दे ।
  • Comment location में embedded कर दे ।
  • Who can comment मतलब आपके post में कौन comment कर सकता है । इसमे आप user with google account कर दे ।
  • Comment moderation में never कर दे ।
  • Show word verification में yes कर दे ।
  • Comment from message में कुछ न करे ।
  • Google+comment में no कर दे
  • Share to google+ में जैसे है वैसे रहने दे ।
  • अब ऊपर right side में save settings पे click कर दे ।
Blog post
3. दोस्तो फिर से settings में जाएं और email पे click करे फिर एक new page open होगा ।
Posting using email के सामने तीन options दिखेगा आपको disabled पे click करना है ।
Posting using email setting
अब Comment notifications में और email post to जैसे है वैसे ही रहने दे । और ऊपर right side में save settings पे click कर दे ।

4. दोस्तो अब settings में जाएं और language and formatting settings पे click करे फिर एक new page open होगा ।
Language and formatting
Language में "हिन्दी" या "English uk" में से कोई एक chose कर सकते है या फिर अपनी अनुसार भी language है ।
Blogspot language change
Time zone

Date header format

Timestamp format

Comment timestamp format

दोस्तो ये formatting already blogger के तरफ से set किया हुआ ही रहता है अगर आपमें नही है तो इसे सेट कर ले काफी आसान है ।

5. दोस्तो फिर से settings में जाएं अब search prefence पे क्लिक करे फिर एक new page open होगा ।
Search preference
Meta tag
Description में आपको अपने blog के बारे में लिखना है की आपके blog में किस type की जानकारी share की जाती है for example- blogging, blogger, make money, make website etc. लेकिन 150 character से कम का ही लिखे जो भी लिखना हो । फिर save changes पे click कर दे ।

Blogger blogspot Meta tag
Errors and redirections

Custom page not found और custom redirects इसे जैसा है वैसा ही रहने दे । 

Crawlers and indexing
दोस्तो यह काफी जादा important settings है इन सारे settings में से और इसमे एक warning भी दिया गया है जो आप नीचे screenshots में देख सकते है ।
चेतावनी! सावधानी से प्रयोग करें। इन सुविधाओं का गलत उपयोग परिणामस्वरूप आपके ब्लॉग को search engine द्वारा अनदेखा किया जा सकता है।

तो इसलिए दोस्तो आप पहले इसे अच्छे से समझ ले तभी इसमे changes करे और बताये गये steps को सही तरीके से follow करे ताकि बाद में आपको कोई problem न हो । 
Google Search console में कुछ न करे उसके लिए ये post पढ़े ।
Custom robots.txt जैसा है इसे वैसा ही रहने दे ।

Custom robots.txt

Note: बताये गये steps को सही से follow करे ।

Custom robots headers tags में आपको इसे पहले enable करना होगा । enable करने के लिए edit पे click करे ।

अब इसे yes कर दे ।

Home page के नीचे "all" पे click करे और उसके नीचे "noodp" पे click करे ।

अब Archive and search page के नीचे "noindex" पे click करे और उसके नीचे "noodp" पे click करे ।

फिर default for posts and page के नीचे "all" पे click करे और उसके नीचे "noodp" पे click करे । फिर save changes पे click कर दे ।

नीचे screenshots में मैंने दिखाया है ।👇👇👇👇

Blogger blogspot costum tag

Monetization
Custom ads.txt जैसा है इसे वैसा ही रहने दे ।

6. फिर से settings में जाये Other पे क्लिक करे ।
Blogger other settings
Import and back up 
दोस्तो यहाँ से आप अपने blog को किसी other blog platforms पे import कर सकते है और अपने content का backup ले भी सकते है । तो इसे जैसा है वैसा ही रहने दे ।
Video form your blog इसे भी वैसा ही रहने दे जैसा है ।
Delete blog
Remove your blog दोस्तो यहां से आप अपने blog को delete कर सकते है इसमे कुछ ना करे ।

Site feed
Allow blog feed
Post feed redirect url
Post feed foter
Enable title links and enclosure links इसमे कुछ न करे जैसा वैसा ही रहने दे ।

Adult content
Adult content में "no" ही रहने दे ।

 Google analytics
Analytics web property id इसको भी कुछ न करे ।
Blog settings
7. फिर से settings में जाएं और User setting पे click करे ।
Blogger blog user settings
General
User profile इसमे आप blogger या google+ दोनो में से कोई सा भी select कर सकते है ।

User blogger draft इसे "no" ही रहने दे । फिर ऊपर right side में save settings पे click कर दे ।

Language
Language on blogger.com में कुछ न करे । 
Blogspot language
दोस्तो ये थी blogger blog की settings की पूरी जानकारी जो मैंने आपको पूरा detail में बताया है किसमे क्या करना है और क्या नही मेरे ख्याल से यह जानकारी आपके लिए काफी helpful रहा होगा । अगर अभी कोई problem हो तो नीचे comment box📝 में comment करके पूछ सकते है ।

 दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox