Free में खुद का blog/website कैसे बनाये
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का sskikb.com पर जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।❗
दोस्तो free में khud का website या blog कैसे बनाते है, blog क्या है, blogger किसे कहते है, blogging किसे कहते है, blog बनाने के लिए आपके पास क्या-क्या होने चाहिए, blog से पैसे कैसे कमाये, तो readers आज के इस article में मैं आपको इसी के बारे पूरी जानकारी डिटेल में देने वाला हूँ ।
सबसे पहले यह जान लेते है की ब्लॉग क्या है ?
दोस्तो blog एक प्रकार की website होती है जहाँ हम अपने विचार, अपने सुझाव या हम अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी को share कर सकते है । यह एक प्रकार की डायरी है जहाँ पर आप हर दिन कुछ न कुछ अपने experience को लिख सकते है और उसे लोगों के साथ share कर सकते है । जिसे पूरी दुनियाँ के लोग internet के जरिये आसानी से आपके दुआरा share किये गये article को पढ़ सकते है ।
Blogger और blogging क्या होता है ?
दोस्तो ब्लॉगर जो व्यक्ति ब्लॉग बना कर अपनी जानकारी को पूरी दुनिया में लोगों के साथ share करने के लिए blog पे लिखता है उसे हम blogger कहते है । और blog को manage करना हर दिन नई जानकारी "article" को लिख कर post update करना इसे blogging कहते है ।
Professional blogger किसे कहते है ?
दोस्तो जो व्यक्ति blog बना कर regular उसपे post करते है और कुछ लोग अपने passion या business के लिए करते है और blogging से पैसे कमाते है इसे professional blogger कहते है । दोस्तो professional blogger बनने के लिए आपको धैर्य के साथ लगातार मेहनत करने की आवश्यकता होती है professional blogger का उद्देश्य blog के जरिये सिर्फ पैसे कमाने का नही होना चाहिए । इसमे आपको थोड़ा time भी लग सकता है और professional blogger बनने के लिए regular अच्छे अच्छे article post करने की आवश्यकता होती ऐसा article जो लोगों के liye helpful हो ।
Blog से पैसे कमाने के तरीके ?
दोस्तो blog से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है लेकिन मैं जो तरीका बताने वाला हूँ वो popular तरीका है । जिसके जरिये आप आसानी से पैसे "earn" कमा सकते है ।
1. Google Adsense
2.Affiliate Marketing
Google AdSense - दोस्तो blog के जरिये google adsense से पैसे कमाने का सबसे best तरीका है । google adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले google adsense पे account बनाना होता है और blog बना कर उसे एक अच्छा look देना पड़ता है मतलब की अच्छे से design करके उसमे अच्छे अच्छे article लिखना जिससे की लोगों की help हो सके और article copy नही होना चाहिए । फिर google adsense approval के लिए apply किया जा सकता है । अगर आपका blog बढिये है और जादा से जादा लोग आपके blog पे visitकरते है कोई post copy न की गयी हो तो 2-4 दिन या एक सप्ताह में adsense approval हो जाता है । approval मिल जाने के बाद adsense account के जरिये ad code दिया जाता है जिसे आप अपने blog में आसानी से लगा सकते है । फिर blog में post किये गये article के साथ ads भी show होगा । और फिर जब भी कोई readers इस ad पे click करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे ।
Affiliate Marketing - दोस्तो affiliate marketing से blog के जरिये पैसे कमाने का दूसरा सबसे best तरीका है । affiliate marketing के बारे में जादा जानकारी के लिए यहां click करे ।
दोस्तो affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए दुनिया में काफी सारे websites या company है जिसके affiliate program से जुड़ कर उस company का product को अपने blog पे share कर सकते है और काफी सारा पैसा कमा सकते है ।
Blog बनाए के लिए या blogging शुरू करने के लिए हमे क्या-क्या चाहिए ?
1. एक gmail account
2.internet connection
3.laptop/computer इनमे से एक कोई भी नही तो भी आप browser की help से mobile phone के जरिये blogging की शुरुआत कर सकते है और blog को manage कर सकते है ।
4.domain name और hosting लेकिन दोस्तो blogger.com पे free में blog बना सकते है और blogging कर सकते है बगैर domain name और hosting के मतलब की आप बगैर किसी investment के blogging की शुरुआत कर सकते है ।
Blogging किस topic पे शुरू करे ?
दोस्तो यह decide करना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल सा हो गया है क्योकि आज कल competition बहुत जादा हो गया है । काफी सारे लोग blogging पहले से कर रहे है और और internet पे पहले से ही काफी सारी जानकारी available है इसलिए यह decide करना मुश्किल हो गया है की blog किस topic पे success होगी । लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ tips दे रहा हूँ दोस्तो इसके लिए आपको थोड़ा अधिक मेहनत करनी होगी चाहे blog की शुरुआत आप किसी भी topic पे रहे हो । blog उसी topic पए start करे जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो ताकि आपको article लिखने में कोई problem न हो और जिस topic पे आप blog start कर रहे है उसमे आपका पूरा interest होना जरूरी है । तभी आपको blogging में success मिलेगी ।
यह भी पढ़े 👇👇👇👇
Domain name क्या होता ।
Blog में domain name कैसे add करे ।
Hosting क्या है ।
Seo क्या होता है ।
Hosting क्या है ।
Seo क्या होता है ।
Blog कैसे बनाये
दोस्तो अब मैं आपको बताऊंगा की blog कैसे बनाते है । वो भी बिल्कुल free में दोस्तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए । अगर आपके पास वो सारी चीजे available है तो आप बताये गये steps को follow करे ।
दोस्तो सबसे पहले अपने laptop/computer या mobile में कोई सा भी browser open कर ले और search bar में type करे www.blogger.com अब आपके सामने दो options आयेगा एक sing in और दूसरा create your blog आपको create your blog पे click करना है ।
अब अपना Email id डाले और next पे click करे ।
अब अपना password डाले और next पे click करे ।
फिर आपके सामने एक new window open होगा ।
1. Title पूछा जायेगा जिसमे आपको अपने blog का name डालना है ।
for example - sskikb
2. Address पूछा जायेगा मतलब आप जो भी अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते है ।
जैसे मेरा है sskikb.blogspot.com हो सकता है की आपने जो address डाला है वो available न हो । तो आप ऐसा नाम chose करे जो पहले से register न हो । फिर new address डाले और जब new address available होगा तो आपको नीचे एक message show होगा "this blog address is available"
3. Themeअब आपको नीचे काफी सारे free templates "Theme" दिखाई देगा उसमे से आपको जो पसंद आये उसे chose कर ले ।
4. अब नीचे create blog पे click करे ।
Create blog पे click करते ही आपका blog बन कर तैयार हो जायेगा फिर आपके सामने domain name को search करने का option आयेगा आपको "no thanks" पे click कर देना है ।
फिर new post का window open होगा । create a new post पे क्लिक करके आप अपना post लिख सकते है ।
दोस्तो finely आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो चुका है तो दोस्तो ये था blogger पे free में खुद का blog बनाने का तरीका आप चाहे तो अपने ब्लॉग का template को बाद में "change" बदल सकते है । दोस्तो अगर आपको blog बनाने में कोई problem आ रही हो तो आप हमे नीचे comment box⌨ या contact us 📧के जरिये भी पूछ सकते है ।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment