Latest

Monday, 30 July 2018

Instagram से पैसे कैसे कमाये earn money on instagram hindi

Instagram से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी


🙏 नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर आप सभी readers का ssकीkb.com पर जहाँ आपको all in-1 hindi में knowledge "जानकारी" मिलेगी ।❗️

दोस्तो जैसे की मैंने आपको पिछले article में बताया था whatsapp और facebook से पैसा कैसे कमाये "How to earn money on facebook in hindi" इसके बारे में जानकारी दिया था । दोस्तो instagram भी facebook, और whatsapp की तरह एक social networking site है जहाँ पे लोग एक दूसरे को follow करते है और अपने image भी share करते है । और यह काफी लोकप्रिय होने के साथ 1 billion से भी अधिक इसके users भी है । चाहे बच्चा हो या बूढ़ा सभी इसका इस्तेमाल करते है । लेकिन क्या आप जानते है की दोस्तो इन सब के साथ साथ आप instagram से पैसे भी काम सकते है । जी हां दोस्तो आज के इस article में आप जानने वाले है की instagram से पैसा कैसे कमाया जाता है ।

यह भी पढ़े 👇👇👇👇

Facebook से पैसे कैसे कमाये

whatsapp से पैसा कैसे कमाये ।



लेकिन कैसे ❓ आइए जानते है ।

1.sponsored add - दोस्तो अगर आपके पास कोई instagram page है जिसमे 20000 से जादा followers है तो आपके लिए instagram से पैसे कामना काफी आसान है । बहुत सारे company, ब्रांड है जो अपने product को promote करने के लिए उन pages को approach करते है जिनके काफी सारे followers है और जो काफी अच्छे से grow कर रहे है । मान लीजिये आपके पास nature से related कोई pages है । जिसपे आप travelling से  related कोई image डालते है । तो दोस्तो आपको कोई ऐसा brand approach कर सकता है जो travelling से जुड़ा कोई प्रोडक्ट बनाता हो जैसे की shoes, bag या फिर कोई और आपको बस इतना करना होता है की अपने page पे उस ब्रांड के लिए एक post डालना होता है और उस ब्रांड को वहां पे tag करना होता है । बस इतना करने के लिए ब्रांड आपको पैसे देता है । लेकिन बहुत से ऐसे page है जिनके followers 5000-10000 के बीच में है ऐसे में आपको खुद से ब्रांड को approach करना होता है । और ऐसे काफी सारे website's है जिसकी मदद आप ले सकते है जैसे की fame bit, और tap influence जहां पर ब्रांड इन websites पे अपनी requirement पहले से बात रखी होती है । आपको बस इन websites पे जाके उन ब्रांड को approach करना होता है जिनकी जरूरतों को आप अच्छे से fulfill कर सकते है आप उन ब्रांड्स को approach करेंगे और फिर ब्रांड्स आपको adds दे देंगे उन adds को अपने post पे डालना है जिनके बदले में आपको पैसे मिलेंगे ।

2.Affiliate marketing - दोस्तो affiliate marketing के बारे में तो जानते ही होंगे । affiliate marketing में online websites को customer  slapers भी कहते है और अगर customer वहां जाके कुछ खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जाता है । दोस्तो आपको मैं बात दूँ की affiliate marketing दो तरीको से काम करती है ।
  • पहला तरीका है जैसे की online websites flipkart, amozane, आपको एक कस्टम लिंक दे देती है । जिसको की आपको अपने profile की bio में add करना होता है और फिर अपने followers को बताना होता है की किसी को अगर उस websites से कुछ खरीदना हो तो वो आपका link use कर सकता है । और अगर वो उस link का use करके कोई product खरीदता है तो उसका कमिशन आपको मिल जाता है ।
  • दूसरी websites जैसे की mankind.com hanzdefuko.com आपको एक कस्टम code भी दे सकती है for example- ben10 10% का discount code कोई व्यक्ति अगर उस website पे जाकर आपका code use करता है तो उसको 10% का discount मिल जाता है और आपको उस चीज का कमिशन मिल जायेगा । आपको बस इस code को अपने post में add करना होता है और अपने followers को बताना होता है की आप इस code का use कर सकते है । और जब वो ऐसा करेंगे तो आपको उसका कमिशन मिलेगा ।

3. Sell your images- दोस्तो अगर आप फोटोग्राफर है या photographing से जुड़ा कोई page है तो आप अपनी image sell कर सकते है और पैसा कमा सकते है । आपको अपने instagram page के bio में बताना होता है की images sell पे है । अपनी bio में आप अपना contact number add कर लीजिये । अगर किसी को आपकी image पसन्द आयेगी तो वो आपको approach करके images खरीद सकता है । लेकिन दोस्तो एक बात याद रहे की अपने instagram page पे इमेज डालने से पहले उसमे अपना watermark जरूर लगा ले ताकि आपके images को कोई चुरा न सके । दोस्तो काफी सारे websites जैसे की twenty20, community foap, जो की bios तक पहुचने के लिए आपकी help कर सकती है । लेकिन ये website इसका कमिशन charge करती है । लेकिन दोस्तो discreetly अगर आप अपने  images को बेच सकते है तो आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकते है ।

4. Selling your product - दोस्ती अगर आप कोई product बनाते है तो अपने product को instagram page पे बेच सकते है । आपको बस अपने product की फोटो ले कर अपने instagram account पे post करना है जिसके साथ आप अपना contact number भी add कर सकते है अगर किसी को वो product पसन्द आता है ।तो वो आपको contact कर आपके product को खरीद सकता है । दोस्तो यह काफी बढ़िया तरीका है instagram से extra sell करके extra पैसे कमाने का तरीका ।

5. Selling your account - दोस्तो बहुत सारे लोग instagram पे account बनाते है । और काफी सारे followers increase करते है और फिर उस account को बेच देते है । इसके बदले में ढेरो सारे पैसे कमाते है, दोस्तो  instagra पे अपनी activites को update करके आप अपने followers को आसानी से बढ़ा सकते है ।

6. Get free products - दोस्तो काफी सारे छोटे छोटे ब्रांड्स है जो की new lonch हुए होते है । उनके उतने पैसे नही होते है की वो लोग advertisement के लिए पैसा invest कर सके । ऐसे ब्रांड्स क्या करते है की वो आपको कहेंगे की उस ब्रांड्स के साथ किसी फोटो को लेके अपने instagram page पे upload करे । जिसके बदले में ब्रांड्स आपको product फ्री में दे देंगे । इस तरीके से आपको जादा पैसे तो नही मिलेंगे । लेकिन आपको फ्री के products जरूर मिल सकते है । और बदले में आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे ।

दोस्तो ये थे कुछ तरीके जिनके जरिये आप इंस्टाग्राम से पैसे "earn" कमा सकते है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox