Facebook से पैसे कैसे कमाये ।
नमस्कार दोतो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का sskikb.com पर जहाँ आपको all in-1 hindi में knowledge "जानकारी" मिलेगी ।
दोस्तो आज के इस article मैं आपको बताने वाला हूँ की आप facebook से पैसे कैसे कमा सकते है कितने पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा । इसके बारे में पूरी जानकारी detail में देने वाला हूँ ।
लेकिनकैसे आईये जानते है
दोस्तो जैसे की हम सब जानते है की आज के time में internet के बगैर कुछ भी सम्भव नही है और हम सब यह भी जानते है की facebook एक पॉपुलर social site है । इसके अरबों यूज़र्स है और आप भी इसका खूब स्तेमाल करते होंगे चैटिंग, वीडियो, इमेजेस, भी share करते ही होंगे अपने दोस्तो के साथ लेकिन इन सब से हमारा कोई फायदा नही होता है बल्कि हमारा time west ही होता है । लेकिन अब आप इन सब चीजो के साथ साथ facebook से पैसे भी कमा सकते है facebook से पैसे कमाने के तो काफी सारे तरीके है । जिनमे से कुछ ऐसे तरीके भी है जिनके लिए आपको कुछ investment भी करने पड़ते है । लेकिन यहां मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूँ वो बिल्कुल मुफ्त "free" है । इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नही करना पड़ेगा ।
दोस्तो facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक facebook page होना चाहिए जिनमे काफी सारे likes हो क्योकि जिंतना जादा likes होगा आपके facebook page पे उतनी ही जादा आपकी earning भी होगी । अगर नही है तो सबसे पहले आप एक facebook page बना ले । facebook page बना लेने के बाद आपको page पे काफी सारे likes बढ़ाने है likes बढ़ाने के लिए आप अलग अलग groups को join करे अपने दोस्तो को भी invite करे शुरू में आपको थोड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी यह जादा मुश्किल नही है बस आपको extra time देना होगा और regular अच्छे अच्छे post upload करते रहना है फिर जल्द ही आपके page पे likes बढ़ने शुरू हो जाएंगे । और जब आपके page पे 5000-6000 likes हो जाएंगे तो फिर समझिये की आपका काम हो गया ।
दोस्तो हमे पैसे facebook direct नही देता है क्योकि पैसे तो affilieate marketing, url short link, promotions, referral program, और facebook group से facebook page के माध्यम से पैसे कमायेंगे और बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो इन तरीको से पैसे earn कर है ।
यह भी पढ़े 👇👇👇👇
- Affilieate marketing से पैसे कमाना सबसे आसान और best तरीका है जिसके आप लाख रुपये से भी अधिक की earning कर सकते है । affilieate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको पहले affiliate company को join करना होगा । इसके लिए आप flipkart, ebay, snapdeal, जैसे online product selling site को join कर सकते है । join करने बाद आपको उस product "समान" को select करना है जिसे आप share करना चाहते है select करने के बाद आपको उस समान का affiliate link generate करना है और अपने facebook page पे share कर दे ।Share किये गये link पे click करके जो भी व्यक्ति उस सामान को खरीदेगा आपको उसका कुछ % commission मिलेगा ।
- Url shorter link दोस्तो url shorter link की बात करे तो online पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है । इसमे किसी भी website की link को short करके अपने page में share करना होता है और फिर जब भी कोई user उस link पे क्लिक करता है तो हमे उसके पैसे मिलते है । Linkshrink.net, shorte.st ये shorter link करने की website है । जहाँ आपको उस website की link को डालना है और फिर यह website आपको उस link को shorter करके नया link देगी फिर आपको उस लिंक को अपने facebook page में share करना है उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पे क्लिक करेगा तो उसे पहले एक add show होगा । फिर वो website open होगी जिसका आपने link share किया था । और फिर उस link पे click करने के आपको पैसे मिलेंगे ।
- Promotions दोस्तो internet पे ऐसे काफी सारे websites है जो अपने products, blog, या website को promote करना चाहते है । और अगर आपके पास facebook page है जिसमे हजारो likes है तो आप ऐसे लोगों का products, blog, या website को अपने facebook page पे share करके बदले में आप उनसे कुछ पैसे ले सकते है । अगर आपका खुद का कोई business है तो आप उसे भी promote करके जादा से जादा लोगों तक पहुंचा सकते है ।
- Referral program दोस्तो जैसे की हम सब जानते है की playstore पे काफी सारे ऐसे applications है जो हमे referral करने के पैसे देते है । इसके लिए आपको ऐसे applications को download करना है और फिर उसमे अपना detail भरना है और singup करना लेना है । फिर आपको उस app के referrel link को अपने facebook page पे share करना है और जब कोई उस link पे क्लिक करके उस applications को download करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे ।
- Facebook page sell दोस्तो अगर आपके पास facebook page है जिसमे काफी सारे likes है तो आप उसे "sell" बेच सकते है । दोस्तो facebook page तो बिल्कुल फ्री और आसान है । लेकिन उसमे likes को बढ़ना थोड़ा मुश्किल है और आज कल socical marketing के लिए facebook page का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है ।और ऐसे में अगर आपके पास facebook page है जिसमे कम से कम 10000 likes है तो आप उसे आसानी से 5000-6000 में facebook sell group में ही बेच सकते है । अगर आप बेचना नही चाहते है तो ऊपर बताये गये तरीके से खुद ही पैसे काम सकते है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment