Latest

Friday, 20 July 2018

Free में Android app बना कर पैसा कैसे कमाये ।

android app कैसे बनाये 

नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का sskikb.com पर जहां आपको all in-1 hindi में knowledge "जानकारी" मिलेगी ।

दोस्तो आज के इस article में आप जानने वाले है की free में android application कैसे बनाते  है कुछ ही मिनटों में वो भी बगैर किसी codding के साथ ही यह भी जानेगे की android app बना कर पैसा कैसे कमाये दोस्तो आज के time में कौन है जो smart phone use नही करता होगा । चाहे android phone हो या i phone । हर कोई use कर रहा है और अपनी जरूरतों के हिसाब से application का भी use करते है । तभी तो android phone और i phone के application बना कर हजारो लोग लाख रुपये घर बैठे कमा रहे और आप भी काम सकते है । लेकिन कैसे जानने के लिए आगे बढ़ते है ।
www.appsgeyser.com 
दोस्तो यह एक ऐसी website है जहां आप कुछ मिनट आसानी से android app बना सकते है ।  app बनाने के लिए बताये गये steps follow करे ।


दोस्तो सबसे पहले www.appsgeyser.com पर जाये ।
1.अब create app पर click करे ।

2.फिर आपको जिस चीज के लिए app बनाना है उसपे click करे । for example: मुझे blog के लिए create करना । मैं उसे open करूँगा ।

3.अब next page open होगा जिसमे आपको अपना url link paste करना है फिर go पे click करे । फिर scroll down करे और नीचे color choose करले या फिर custom पे क्लिक करके next करदे ।

4. अब आपके सामने एक new page आयेगा । जिसमे अप्प का नाम डालना है । उसके बाद फिर next पे click कद दे ।
5. अब next करने के बाद एक new page open होगा । जिसमे आपको discription डालना है मतलब अपने app के बारे लिखे । फिर next करे ।
6.अब जो page आपके सामने open होगा उसे आपको icon choose करना है ।अगर आपके पास कोई icon है तो custom icon select करे ।क्योकि मेरे पास कोई icon है नही तो तो मैं default icon ही choose करूँगा । अब और next करे फिर create कर दे ।


अब आपका application बन कर तैयार है । लेकिन edit में जाकर एक बार सबकुछ देख ले जो detail आपके भरा है । देखने के बाद save कर ले ।
Save करने के बाद दो options आयेगा जिसमे से आपको download पे click करना है फिर एक page आयेगा जिसमे publish और download का options होगा आपको download करना है और फिर install करना है ।
  
दोस्तो हो गया आपका android app बन कर ready अब आपने सिख लिया होगा कुछ ही मिनटों में app बनाना ।
  • दोस्तो ibuild app यह एक website है जिसके मदद से हम android app बना सकते है वो भी बगैर किसी codding के bilkul free है और इसमे काफी सारे design मिलते जाते है जिससे की एक professional android app बना सकते है । 
  • android studio- दोस्तो अगर आप   c ++ और java जानते है तो भी आप आसानी से android app बना सकते है । लेकिन इसके लिए आपको android studio और skd tool को download करना होगा । www.developer.android.com/studio/  यहां जाये और android studio bundle download करे । और आपके laptop या computer में java भी होना चाहिए अगर नही है तो उसे download कर install करे । अगर आपको java नही आती है तो problem होगी इसलिए अधिक जानकारी लिए www.developer.android.com/training/basics/firstapp और first app बनाए की जानकारी ले और अपना android application बनाये । 
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox