कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर किसे कहते है ।
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता एक बार फिर से आप सभी readers का sskikb.com पर जहाँ आपको all in-1 hindi में knowledge "जानकारी" मिलेगी ।❗
दोस्तो आज के इस article में computer के बारे में जानेगे computer क्या है कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी detail में देने वाला हूँ ।
यह भी पढ़े 👇👇👇👇
- laptop/computer से software/program को remove कैसे करते है ।
- How to increase laptop/computer speed 5+ tips in hindi
दोस्तो computer एक electronic device है और computer शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के एक शब्द computer से हुई थी । कंप्यूटर एक ऐसे machine है जिसका अविष्कार calculation करने के लिए हुवा था पुराने समय में computer का इस्तेमाल सिर्फ calculation करने के लिए किया जाता था । लेकिन आज काल इसका use काफी सारी चीजो के लिए किया जाता है for example : email, documents बनाने, listening, viewing, game audio, video database preparation के लिए और भी कई सारे कामो के लिए किया जाता है office, bank, घर, दुकान जैसे कई जगहों पर काम करता है । और computer का use दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है । computer वही काम करता है जो हम उसे करने को कहते है । मतलब की वह उन commend के अनुसार काम करता है जो पहले से उसके अंदर डाले गये है । computer के अंदर सोचने समझने की शक्ति नही होती है । और कंप्यूटर को चलाने वाले व्यक्ति को user कहते है और जो व्यक्ति computer के लिए program बनाता है उसे programmer कहते है ।
Computer को दो part में बांटा गया है । Software और hardware
1.दोस्तो software computer का वह part होता जिसे हम सिर्फ देख सकते और उसपे काम कर सकते है । software का निर्माण computer पर काम को आसान बनाने के लिए किया जाता है । और काम के हिसाब से software को बनाया जाता है । software को बड़ी बड़ी compeny में user की जरूरतों को ध्यान में रख कर sofrware programer दुआरा तैयार कराती है । जिसमे कुछ free होते है और कुछ paid होते है । जैसे applaction software मतलब की वो software जिनको हम अपने कामो के लिए use में लाते है । और सभी application software का काम अलग अलग होता है । जैसे फोटो से जुड़े काम करने करना हो उसके लिए फोटोशॉप और कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिए मीडिया प्लयेर use करते है । application software को apps भी कहते है ।जैसा की आप अपने smart phone या फिर laptop/computer में अपने कामो के लिए use करते है । उसे ही application software कहा जाता है ।
2. दोस्तो hardware computer का machinery part होता है । for example : mouse, keyboard, lcd, c.p.u., u.p.s. जैसे part जिन्हें हम छु सकते है और देख सकते है । इन machinery part से मिलकर computer का बाहरी part तैयार होता है । और इन्ही hardware part से computer की capacity को तय किया जाता है । और कुछ software को computer में चलाने के लिए निर्धारित hardware की जरूरत होती है । अगर software के हिसाब से computer में hardware नही है तो फिर software को computer में नही चला सकते है ।
1.दोस्तो software computer का वह part होता जिसे हम सिर्फ देख सकते और उसपे काम कर सकते है । software का निर्माण computer पर काम को आसान बनाने के लिए किया जाता है । और काम के हिसाब से software को बनाया जाता है । software को बड़ी बड़ी compeny में user की जरूरतों को ध्यान में रख कर sofrware programer दुआरा तैयार कराती है । जिसमे कुछ free होते है और कुछ paid होते है । जैसे applaction software मतलब की वो software जिनको हम अपने कामो के लिए use में लाते है । और सभी application software का काम अलग अलग होता है । जैसे फोटो से जुड़े काम करने करना हो उसके लिए फोटोशॉप और कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिए मीडिया प्लयेर use करते है । application software को apps भी कहते है ।जैसा की आप अपने smart phone या फिर laptop/computer में अपने कामो के लिए use करते है । उसे ही application software कहा जाता है ।
2. दोस्तो hardware computer का machinery part होता है । for example : mouse, keyboard, lcd, c.p.u., u.p.s. जैसे part जिन्हें हम छु सकते है और देख सकते है । इन machinery part से मिलकर computer का बाहरी part तैयार होता है । और इन्ही hardware part से computer की capacity को तय किया जाता है । और कुछ software को computer में चलाने के लिए निर्धारित hardware की जरूरत होती है । अगर software के हिसाब से computer में hardware नही है तो फिर software को computer में नही चला सकते है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment