Latest

Friday, 4 January 2019

डोमेन नाम क्या होता है DNS Domain Name System क्या है और कैसे काम करता है ।

Domain name क्या है DNS- Domain Name System क्या होता है ।

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️

दोस्तो आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की DNS या डोमेन नाम किसे कहते है । domain name कितने प्रकार के होते है और टॉप लेवेल डोमेन किसे कहते है । domain name कहां से खरीदे यह सारी जानकारी आज के इस article में डिटेल में बताने वाला हूँ ।
www.sskikb.com
Domain name क्या होता है । what is dns in hindi
दोस्तो आसान भाषा में कहूँ तो आप internet की दुनिया में जितने भी www.google.com , www.youtube.com और www.twitter.com इस प्रकार के नाम होते है इसे ही domain name कहते है । अगर अभी भी समझ में नही आया तो मैं इसे और भी detail में बताता हूँ ।
दोस्तो जब इंटरनेट की सुरुआत हुई थी तब आज की तुलना में बहुत कम ही वेबसाइटे थी और तब किसी भी website का पता domain name से नही बल्कि ip- internet protocol address 32.34.52.36 दुआरा पता/search किया जाता था । जो की सभी website की अलग अलग होती थी और आज भी अलग अलग ही होती है लेकिन अब इसे नंबर में नही बल्कि नाम से search करते है क्योकि अब करोड़ो website बन चुकी है जिसे ip address  32.34.52.36 यानी अंको में याद रखना मुश्किल है और उस नंबर के ऊपर जो भी नाम होता है उसे ही domain name कहते है ।

DNS- Domain Name System क्या होता है । DNS कैसे काम करता है ।

Domain name तो अपने समझ लिया अब आइये जानते है DNS क्या होता है DNS का full form domain name server/system है । डोमेन नाम सर्वर (डीएनएस) एक फोन बुक के इंटरनेट की तरह हैं। वे डोमेन नामों की एक directory बनाए रखता हैं जिसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते पर translat करता हैं। क्योंकि डोमेन नाम लोगों के लिए याद रखने में आसान हैं, कंप्यूटर या मशीनें, आईपी पते के आधार पर वेबसाइटों तक पहुचता है ।
www.sskikb.com
दोस्तो जब हम किसी browser में किसी भी website का नाम search करते है तो उसके पीछे DNS work करता है और DNS उस domain name को Ip address में बदल कर हमे उस address तक पहुचाता है । क्योकि दुनिया में जितनी भी website है वो सभी website server में save होती है और domain name उस hosting server के ip address से connect होती है । और जब हम अपने ब्राऊज़र में किसी website का नाम search करते है तो DNS हमे उस host server के ip address से connect कर देता है जो domain name के ip Address से जुड़ा होता है । और फिर DNS हमे उस domain name से जुड़े सभी data को सर्वर से ला कर दिखा देता है ।

For example- दोस्तो पहले अगर हमलोग किसी को कॉल करते थे तो बार बार number dial करना पड़ता था और हमे सभी के नंबर याद भी नही रहते थे । तो हमलोग उसे copy में note करके रखते थे । लेकिन फिर भी हमे कॉल करने के लिए नंबर dial करना ही होता था । लेकिन आज इस प्रक्रिया को technology ने आसान कर दिया जिसे हम अपने स्मार्ट फोन के phone book में किसी का भी नाम और नंबर save कर लेते और कॉल करने के लिए हमे बस नाम याद रखते न की 10 अंको का मोबाइल नंबर । तो दोस्तो अब आपको समझ आ गया होगा की domain name क्या होता है और Dns कैसे काम करता है ।
आप इसे ऐसे भी समझ सकते है इंटरनेट की दुनिया में 10 अंको वाला मोबाइल नंबर जिसे आप ip address और जिसके भी नाम से वह नंबर जुड़ा होगा वह domain होता है । और हमलोग जो अपने website/blog का नाम रखते है वही हमारा domain name होता है ।
www.sskikb.com
Domain name कितने types के होते है । Types of Domain Name in hindi

दोस्तो domain name 2 प्रकार के होते है । top level domain और country code level domain 

1. TLD Top Level Domains
.org(organization)
.com (commercial)
.net (network)
gov (government)
.edu (education)
.name (name)
.biz (business)
.info (information)
इस types के जितने भी एक्सटेंशन है ये सभी टॉप लेवेल के डोमेन नाम है ।

2. CcTLD Country Code Top Level Domains
.us(United States)
.in(india)
.cn(china)
.ru (Russia)
.br (Brazil)
इस types के extension को country code level domain कहते है ।
www.sskikb.com
Top level Domain name कहां से खरीदे ।
दोस्तो आप अगर खुद का blog या website बनाना चाहते है या फिर बनाया है तो आपको एक Top Level Domain Name जरूर लेना चाहिये जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की अपनी एक अलग पहचान होगी । और टॉप लेवेल domain name होने से आपकी site seo friendly होगी । जिससे आपकी site google में fast rank करेगी । मैं आपको कुछ popular website के नाम बात रहा हूँ चाहे तो आप यहां से अपना domain name खरीद सकते है ।

1.GoDaddy.com 

2.Bluehost 

3.HostGator

4.Namecheap

5.Domain.com



तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |


धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox