बाज की उड़ान |
एक बार की बात है की एक बाज का अंडा मुर्गी के अण्डों के बिच आ गया. कुछ दिनों बाद उन अन्डो में से चूजे निकले, बाज का बच्चा भी उ नमे से एक था .वो वही करता जो बाकि चूजे करते,मिटटी में इधर-उधर खेलता,दाना चुगता और दिन भर उन्हिकी तरह चूँ-चूँ करता.बाकि चूजो की तरह वो भी बस थोडा सा ही ऊपर उड़ पाता,और पंख फड़-फाड़ते हुए निचे आ जाता. फिर एक दिन उसने एक बाज को खुले आकाश में उड़ते हुए देखा,बाज बड़े शान से बेधड़क उड़ रहा था. तब उसने बाकि चूजो से पूछा,की-
"इतनी उचाई पर उड़ने वाला वो शानदार पक्षी कौन है?"
तब चूजो ने कहा-"अरे वो बाज है,पक्षियों का राजा,वो बहुत ही ताकतवर और बड़ा है,लेकिन तुम उसकी तरह नही उड़ सकते क्योकि तुम एक चूजे हो|"
बाज के बच्चों ने इसे सच मान लिया और कभी वैसा बन्ने कोशिश की नही की.वो जिंदगी भर चूजो की तरह रहा,और एक दिन बिना अपनी असली ताकत पहचाने उसकी मृत्यु हो गयी|
तो readers
↓ ↓
अंतत: मै आप सभी reader से यह कहना चाहूँगा की हम्मे से बहुत से लोग उस बाज की तरह ही अपना असली ( potential छमता )जाने बगर एक second-class जिंदगी जीते है,हमारे आस-पास की ( mediocrity ) सामान्य हमें भी ( mediocre क्षमताओ के दर्जे ) बना देती है हम और आप ये भूल जाते है की हम अपार संभावनाओ से पूर्ण एक प्राणी है. हमारे लिए इस जग संसार में कुछ भी असंभव नही है,लेकिन फिर भी सिर्फ एक औसत जीवन जि के हम इतने बड़े मौके गँवा देते है |
आप चूजो की तरह मत बनो खुद पे काबिलियत पे विश्वास करो.आप चाहे जहाँ हो जिस परिवेश में हो, खुद की क्षमताओ को पहचानो और आकाश की उचायियो पे उड़ कर दिखाओ क्योकि यही आपकी वास्तविकता है |
NOTE:अगर आपको को हमारा यह MOTIVATIONAL कहानी से सिख मिले हो तो निचे comment बॉक्स में comment कर हमें बता सकते हो |
धन्यवाद्
सतर्क रहो - सावधान रहो
जय हिन् -जय भारत
No comments:
Post a Comment