Latest

Tuesday, 19 June 2018

Laptop/computer के speed को कैसे बढ़ाये

How To Increase Computer Speed 5+ tips in hindi

दोस्तो क्या आप भी अपने laptop या computer के slow या बार-बार हैंग हो जाने से परेशान है । तो आप बिल्कुल भी घबराइये मत क्योकि आज मैं आपको 5 से सभी जादा तरीके बताऊंगा जिससे आपके laptop/computer की speed increase यानी बढ़ जायेगी तो दोस्तों,, laptop या computer slow होने का कुछ भी कारण हो सकता है ।

यह भी पढ़े👇👇👇👇


for example हो सकता है की आपके system में काफी सारे application हों जिसके कारण से भी system slow या hang हो जाता है ।

यह भी हो सकता है की आपके laptop/computer में वाइरस या कोई मालवेयर आ गया है हो । और कभी-कभी पहले से install किये गये application से भी system slow हो जाता है, तो आप सबसे पहले उस application को uninstall कर दे जिसका आप use नही करते है ।और भी कई सारे reason होते है लेकिन ज्यादातर इन्ही कारणों से होता है ।

दोस्तों,, अब मैं आप सभी readers से 5+ tips share कर रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने laptop/computer को fast कर सकते है  |



  • दोस्तों,, हमलोग अपने laptop या computer को on करते है तो उसमे बहुत से ऐसे programs होते है जो अपने आप run करने लगते है जबकि हमे उन programs की कोई खास जरूरत नही होती है । और यह हमारे system को slow कर देता है, तो ऐसे में हमे उन programs को बंद कर देना चाहिए । बंद करने के लिए सबसे पहले start button पर जाये run options पर click करे या short key winows+R press करे और keyboard से msconfig type करे selective startup को select करे और फिर ok पे click कर दे । 


निचे मैंने screenshots में दिखाया 👇👇👇





  • आपको पता नही होता है और आपके laptop या computer में कुछ ऐसे applications होते है जिनका आप use नही करते है और वो आपके system में फालतू पड़े रहते है और स्पेस भी लेते है । तो आपको करना यह होगा की control panel में जाकर चेक करना है की जो भी applications आपके काम के नही है उसे वहां से uninstall कर दे । uninstall करने के लिए सबसे पहले आप control panel को open करे फिर programs and feature पर click करे और फिर सारे applications आजायेंगे उनमे से जो आपके काम के नही है उस पर double right click कर के ok कर दे ।

निचे मैंने screenshots में दिखाया 👇👇👇





  • दोस्तों,, जब भी आप अपने laptop/computer में कोई application run करते है, तो वह system में कुछ temporary file बना देता है अगर आप उसे बंद भी कर दे तो भी यह रहता ही है । और फिर यह file धीरे धीरे बढ़ता ही जाता है और फिर जब यह काफी जादा हो जाता है तो हमारे laptop या computer की speed को slow कर देता है । दोस्तो,, आपको अभी ही नही बल्कि इस temporary file को weak या month में एक बार जरूर delete करते रहना चाहिए । आपको temporary file को delete करने के लिए कुछ steps follow करना होगा । सबसे पहले आप start button पर click करे फिर run options में जाये या short key window+R press करे और search box में keyboard से %temp% type करके ok पे click कर दे अब जो window open होगा उसमे सारे temp file आजायेगे । फिर keyboard से ctrl+a दबा कर select all कर ले और फिर keyboard से shirt+delete दबाये और दबाते ही एक popup window open होगा जिसमे delete  का options होगा उसपे right क्लिक दे फिर delete होना start हो जायेगा और फिर कुछ file जो की delete नही होते है उसमे आपको skip कर देना  है ।

निचे मैंने screenshots में दिखाया 👇👇👇






  • कई बार ऐसा होता है की laptop या computer में जब कोई update आता है तो हमलोग उसे update नही करते है जिसके कारण से system के applications update नही हो पाते है । इससे भी हमारा laptop या computer slow हो जाता है । तो समय-समय पर system को updates करते रहे ।
  • Laptop या computer में कई तरह के applications और virus दूसरे applications से आते रहते है जिसे भी system slow हो सकता है । इसलिए weak में एक बार laptop या computer को full scan करते रहे और अगर antivirus नही है तो ले |
  • दोस्तो जब आप laptop या computer पर काम कर रहे होते है तो एक सात कई सारे tab open हो जाते है जिससे भी laptop या computer slow हो जाता है और यह ज्यादातर तब होता है जब आपका internet speed slow हो और system पुराना हो इसलिए एक साथ जादा tab open ना करे ।

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,


No comments:

Post a Comment

Adbox