Women रोचक तथ्य women amazing facts in hindi
दोस्तो औरत को सूंघने की छमता जन्म से ही मर्दो से जादा होती है और सारी जिंदगी जादा ही रहती है । दोस्तो यह पड़ कर आपको थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है और पिछले article में भाषा "langauge" के बारे में रोचक तथ्य "amazing facts" post किया था और आज इस article में मैं आपको औरोतो के बारे में रोचक बातों "amazing facts" की जानकारी देने वाला हूँ ।
नमस्कार redaers मैं Ashwini स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का SSकीKB.COM पर जहाँ आपको All in-1 Hindi में Knowladge मिलेगी ।
Women's Amazing Facts
- औरत के दिल की गति की धड़कन मर्दो से जादा होती है ।
- ब्रिटेन में महिलाओं के पास औसतन 19 जोड़े जूते और सेंडल होते है जिसमे से वह सात जोड़े ही काम में लाती है । इसके साथ ही महिला अपनी पूरी जिंदगी में 111 हैंडबैग खरीदती है ।
- अगर एक आदमी सात दिन के लिए कही बाहर जाता है तो वह पांच दिन के कपड़े पैक करते है । लेकिन जब एक औरत सात दिन के लिए टूर पर जाती है, तो वह 21 शूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती है की हर दिन उसे क्या पहने को मन करेगा ।
- सबसे जादा बच्चो को जन्म देने का रेकॉर्ड रूस की एक महिला के नाम है, जिसके 69 बच्चे थे । 3 इकट्ठे पैदा हुए थे और 7 ही जुड़वा और बाकी एक-एक थे ।
- लंबे कद वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अधिक सचेत रहना चाहिए क्योकि उन्हें इसका खतरा अधिक होता है । हालैंड के कुछ वैज्ञानिको ने अपने सोध के आधार पर माना है की लंबे कद वाली महिलाओं का विकास कम उम्र से ही तेजी से होता है, जिस वजह से उनके हार्मोन्स में बदलाव भी तेजी से होता है । इससे उन्हें ब्रेट कैंसर की खतरा अधिक रहती है ।
- संसार में हर जगह औरतो की औसत आयु मर्दों से कही जादा है, महिलाये पुरुषों के मुकाबले लंबी जिंदगी जीती है इसके पीछे एक बाद कारण है उनका इम्युनिटी सिस्टम ।
- "Women" शब्द की उत्पत्ति "wyfman" से हुई है मतलब की "wife of man"
- हर महिला अपने जीवन काल के दौरान लगभग 2 किलो 700 ग्राम lipstick लगा चुकी होती है ।
- अमेरिका की सेना में लगभग 14% महिलाएं है जबकि यह आंकड़ा 1950 में 2% से भी कम था ।
- लड़कियां बड़ी चूजी होती है, एक शोध के मुताबिक वह अपना एक साल सिर्फ यह सोच कर निकाल शक्ति है, की उन्हें कौन से कपड़े पहनने है । वही अपने लुक को लेकर दिन में कम से कम तीन बार सोच लेती है ।
- अफ्रीका देश नाइजर शिशु जन्म दर मामले में सबसे आगे है यहां की महिलाएं औसतन सात महिलाओं को जन्म देती है , जो दुनिया में सबसे जादा है ।
- काम के मामले में महिलाओं की तुलना में पुरुष को जादा वरीयता दी जाती है, लेकिन असलियत यह है की महिलाएं एक सात कई तरह के काम करने में पुरुषो से कही जादा अधिक होती है ।
- एक साल में महिलाएं 30 से 60 बार रोती है, और पुरुष एक साल में 6 से 17 बार रोते है ।
- महिलाओं के पेट में कोई भी खास बात 47 घंटे 15 मिनट से अधिक देर तक नही पचती है और इसके बाद ज्वालामुखी फटता है ।
- हर दिन लगभग 1600 औरते बच्चों को जन्म देने के दौरान मृत हो जाती है, इनमे से 99% विकासशील देशों की होती है ।
- हर साल लगभग 1 करोड़ 40 लाख किशोर गर्भवती होती है, और इनमे से 90% विकासशील देशो की होती है ।
- झूठ के मामले में महिलाएं पुरुषो से काफी पीछे है, एक पुरुष दिन भर में 6 बार झूठ बोलता है, जबकि एक महिला दिन भर में 2 बार ही झूठ बोल पाती है ।
- शोधकर्तों के मुताबिक महिलाओं को नये जन्मे बच्चे की खुशबू बहुत जादा उत्तेजित करती है, यह उत्तेजना किसी भी ड्रग्स के शिकार व्यक्ति के तड़पन के बराबर होती है ।
- Newzealand पहला ऐसा देश है, जिसने औरतों को वोट का अधिकार 1893 में सबसे पहले दिया था । england ने 1932 में दिया था ।
- लगभग 27% औरतो की मौत दिल की बीमारी के कारण होती है । 12% मौत कैंसर से होती है ।
- श्रीलंका मात्र एक ऐसा देश है जिसका पहला प्रधानमंत्री एक महिला थी, श्रीमती भंडारनायके 1960 में श्रीलंका के पहले प्रधानमंत्री बनी ।
- औरतो को सूंघने की छमता जन्म से ही मर्दो से जादा होती है, और सारी जिंदगी ही जादा रहती है ।
- यह जान कर आपको आश्चर्य होगा की पुरुष औसतन 13000 शब्दों का इस्तेमाल करता है जबकि महिलाएं 20000 शब्द बोलती है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
No comments:
Post a Comment