Latest

Monday, 11 June 2018

laptop या computer के folder को lock कैसे करते है

How to hide laptop folder in hindi

दोस्तों,, आज के इस आर्टिकल में मैं बात करूँगा की अपने laptop या computer के Files या Folders को hide या lock कैसे करते है दोस्तो अगर आपके पास Laptop या Computer है और उसमे कुछ जरुरी File या Folders है और आप चाहते हो की आपको छोड़ कर कोई दूसरा व्यक्ति या आपके घर वाले उसे ना देखे मतलब की आप उसे छुपाना चाहते हो या  और वो भी बगैर किसी सॉफ्टवेर के तो आपको परेसान होने की कोई जरुरत नही है क्योकि जब मैंने भी new laptop ख़रीदा था तो उसमे कुछ Personnel डिटेल्स रखा था लेकिन जब मेरे सिवाय कोई और लैपटॉप को ओपन करता था तो थोड़ी टेंशन होती थी की कोई छेड़ छाड़ न करदे तो इस लिए मैंने यह आसन सा तरीका use किया था जिसे मेरा डाटा safe हो गया था |
नमस्कार दोस्तों मैं Ashwini स्वागत करता एक बार फिर से आप सभी readersका SSकीKB.COM पर जहाँ आपको all in-1 hindi knowladge मिलेगी ।

दोस्तों आप भी वो तरीका use कर सकते है बस उसके लिए आपको कुछ सिंपल से steps को follow करना है 


NO. 1 सबसे पहला तरीका सबसे आसन तरीका है इसमें आप अपने folder को lock नही कर सकते है बल्कि hide कर सकते है, दोस्तों जी भी फाइल या फोल्डर को हाईड करना हो उस पर right click करे फिर property में जाये और फिर सबसे निचे जाकर hidden को टिक कर दे अब toolbar में टूल्स पर जाये फिर फोल्डर options पर क्लिक करे एक विंडो ओपन होगा उसमे views पर क्लिक करे अब advanced setting में do not show hidden files and folder को सेलेक्ट करे फी अप्लाई करके ओके कर दे ओके करते ही आपका फोल्डर हाईड हो जायेगा फिर उसे कोई भी व्यक्ति देख नही पायेगा और फोल्डर को वापस लेन के लिए भी same process है बस आपको folder options की विंडो में जाना है और show hidden files and folder को सलेक्ट कर दे |

निचे मैंने screenshots में दिखाया 👇👇👇





No. 2 दोस्तों,, इस तरीके से आप अपने फाइल या फोल्डर को लॉक कर सकते वो अपने पसंद के पासवर्ड से दोस्तों,, जिस भी फाइल या फोल्डर को आप लॉक करना चाहते है उस पर राईट क्लिक करे फिर send to compressed zipped folder को क्लिक कर दे फिर उस नाम का एक zip फोल्डर बन जायेगा उस फोल्डर को ओपन करे और फिर ऊपर दिए गए फाइल menu में जाये वहां पे add a password को select करे और फिर आप जो चाहे अपनी मर्जी का password टाइप कर ओके कर दे अब कोई भी बगैर password के फाइल या फोल्डर को open नही कर पायेगा |
No.3  दोस्तों,, यह तरीका थोडा अजीब है और जादा safe नही है लेकिन फिर भी मैं आप की जानकारी के लिए बता रहा हूँ दोस्तों,, इस तरीके से आप फोल्डर को हाईड तो कर सकते है लेकिन फोल्डर अपनी जगह पर ही रहेगा इससे सिर्फ Confused कर सकते है की यह पर कोई फोल्डर है या नही और सभी यूजर्स इसे नही देख सकते है इसके लिए आप जिस भी फोल्डर को हाईड करना चाहते है उस पर राईट क्लिक कर के rename करे और फिर keyboard से alt+255 type कर enter press कर दे अब आपका folder बगैर किसी नाम का फोल्डर दिखेगा और इस पर राईट क्लिक करे और property में जाये और फिर customize पर क्लिक करे फिर आपको  सामने बहुत सा icon दिखेगा उसमे से आपको उस icon को select करना है जिसमे की आपको कुछ भी दिखाई ना दे रहा हो उसे select करे फिर apply कर ओके कर दे | दोस्तों फोल्डर तो वही रहेगा लेकिन किसी और को समझ में नही आएगा इसका यही फायदा है |

तो दोस्तों,, इन तीनो तरीको में से आपको कौन सा तरीका best लगा हमें कमेंट कर जरुर बताये, और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |
धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox