success formula in hindi
दोस्तों आज मैं बात करूँगा सक्सेस फार्मूला के बारे में की हम लाइफ में सफल कैसे हो और पहला स्टेप हमारा क्या होना चाहिये जो की हम लोगो में से ज्यादातर लोगो को मालूम ही नही होता है और अगर मालूम भी होता है तो करना क्या है हमें यह पता नही होता है बस सक्सेस होना है इतना तो हम जानते है लेकिन कैसे क्या करे कुछ समझ में नही आता है जिसके कारण हम सभी काफी परेशान हो जाते है और कई डिप्रेशन तक शिकार हो जाते है और फिर यही सोचते है की यार चलने दो जैसे चल रही है |
नमस्कार दोस्तों मैं Ashwini स्वागत करता एक बार फिर से आप सभी readersका SSकीKB.COM पर जहाँ आपको all in-1 hindi knowladge मिलेगी |
दोस्तों,,आप अपनी जिंदगी में जो भी लक्ष्य निर्धारित करते है, या आप जो भी बदलाव लाना चाहते है उसके बारे में अच्छे से विचार कर ले, की आपकी इक्छा क्या है, जिंदगी से आप क्या चाहते हो जिंदगी में क्या बनना चाहते हो फिर इसको नोट कर लो लिख लो, दिन में इसे तीन बार पढो और रात को सोने से पहले अवश्य पढ़ें | ताकि यह आपके चेतन में अच्छी तरह से समा जाये बात चित के दौरान भी यह कहते रहे की आपका उद्देश्य क्या है | ऐसा करने से अपने विचार पर आपको यकीन आ जायेगा, साथ ही आपके रवय्ये में भी बदलाव आने लगेगा | सफलता के लिए बदलाव जरुरी है, इससे सही और गलत में आपको फर्क समझ आ जायेगा, और सही मुद्दे पर केन्द्रित रहना सिख जायेंगे |
दोस्तों,, जब लक्ष्य का दृढ विश्वास मन में हो जाता है तो मौके की पहचान भी हम सिख लेते है, अवसर हमारे चारो ओर बिखरे पड़े होते है, और तब उन अवसरों का लाभ उठाना हमारे हाथों में होता है, सफल व्यक्तियों के लिए मौके को पहचाना और उन्हें अनुरूप काम करना बहुत जरुरी है |
दोस्तों लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आपको लम्बे समय तक बेहतर काम करना भी होता है ताकि आप इन्सान से आगे निकल सकें, लगातार किसी काम को करना सोचने में भले ही आसन लगे, लेकिन हकीकत में करने के लिए दृढ निश्चय बहुत जरुरी है, और अनुसासन के साथ एक रूटीन में काम करना भी बहुत जरुरी है | किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कुछ नियमो का पालन करना ही होता है | हम कहते तो है की अपन लक्ष्य पर खतरा उठाने को तैयार है लेकिन हम इसकी कीमत चुकाने को तैयार नही होते है, अगर आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने में कठनाई आ रही है तो उसे दूर करने का प्रयास करे | और कठिनाईयों का चुनौतियों का सामना करने का तरीका आपको खुद ही ढूँढना होगा | तय लक्ष्य तक हम नही पहुँच पाते है तो भी लक्ष्य निर्धारण से हमें किसी काम को करने की प्रेरणा मिलती रहती है | जिसका फायदा हमें जीवन में किसी ना किसी रूप में मिलता ही है |
दोस्तों हमेशा याद रखना समय किसी के लिए नहीं ठहरता, इसलिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करें, तो उसके लिए काम भी करना शुरू कर दें | साथ ही लम्बे समय तक कड़ी मेहनत करे, इससे जी ना चुराएँ जो भी काम करें उसे पूरा जरुर करें टालने की आदत आपको पीछे धकेलती है, और यह खुद से झूठ बोलने जैसे ही है, साकारात्म रवैये के साथ काम करेंगे तो जरुर सफलता प्राप्त करेंगे |
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
No comments:
Post a Comment