Latest

Friday, 13 July 2018

घर बैठे पैसा कमाने का तरीका low investment business idea's

घर बैठे पैसा कैसे कमाये low investment business idea's 

🙏नमस्कार readers स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का sskikb.com पर जहां आपको all in-1 हिन्दी knowledge" जानकारी " मिलेगी । ❗️
दोस्तो आज के इस article में मैं बात करूँगा की घर बैठे पैसा कैसे कमाये या यूँ कहे की कम पूंजी में खुद का bussiness कैसे करे । दोस्तो पैसे किसको नही चाहिए होता है ऐसा कोई नही होगा जो कहे की मुझे पैसे नही चाहिए सभी को पैसे चाहिए लेकिन इसके लिए आपको कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा घर बैठे पैसे कमाने का मतलब यह नही की आप घर में बैठे रहो आराम से कुछ करोगे ही नही तो पैसे कहां से आएंगे । तो दोस्तो देर न करते हुए आइए जानते घर बैठे पैसे कमाने का तरीका ।


1.Blogging- दोस्तो blogging भी एक low investment business है । अगर आप अच्छा लिखते है और आपको internet और कंप्यूटर का knowledge है तो आप इस फील्ड में अपना carear बना सकते है । इस फील्ड में आप अपने अनुभव अपनी knowledge लोगों के साथ shaer कर के earning कर सकते है । इस फील्ड में भविष्य के लियेे काफी सारे opportunities है । लेकिन इसके लिए आपको satarting में थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी ही पड़गी । starting में जादा income नही हो लेकिन धीरे धीरे आप आगे बढ़ते रहेंगे तो आगे चल कर आप लाखो रुपये महीने काम सकते है । और इस फील्ड की खास बात यह है की इसे कोई भी कर सकता है । student, हो महिला हो या चाहे कोई भी व्यक्ति हो बस थोड़ी internet की knowladge और typing आनी चाहिये । आल इसे partime या fulltime भी कर सकते है ।

2.mobile shop- दोस्तो smart phone जैसा की आपको पता ही होगा की आज काल हर व्यक्ति smart phone use करता है, mobile के बगैर इंसान एक second नही रह सकता है । मानो जैसे नसे की लात लग गयी हो । और जिस प्रकार mobile phone की कंपनियां smart phone को नये नये ficture के साथ बाजार में lonch करके लोगों को लुभाती है । उस हिसाब से mobile shop खोलना काफी profiteble business है और आने वाले समय में तो और भी जादा बढ़ने के chances है क्योकि आज काल तो कोई काम mobile, या internet, के बगैर हो ही नही सकता है । और mobile shop खोलने के लिए आपको जादा investment करने की जरूरत भी नही पड़ेगी । 50,000 से 100,000 रुपये की पूंजी आज के time जादा तो है लेकिन इतना भी नही की इसकी पूर्ति न की जा सके । और फिर इसके लिए आपको एक छोटी सी shop खोलनी है फिर जैसे जैसे income बढ़ती जायेगी वैसे वैसे अपने shop को भी बड़ा कर सकते है ।

3.laptop/computer repairing- दोस्तो आपको अगर laptop या computer repairing करना आता है या आपका इसमे intrest है तो आप है यह business कर सकते है । और अगर आपको नही आता है तो कोई बात नही आप private institute या goverment के तरफ से कराने वाले स्कीम से भी laptop/computer hardware  repairing कोर्स कर सकते है । और जादा नही मात्र तीन महीने का यह कोर्स होता है जो की आप आसानी से कर सकते है । फिर कम investment में आप एक जादा बड़ा नही तो छोटे से ही space में laptop/computer hardware reparing shop खोल सकते है । क्योकि दिनों दिन laptop हो या computer इसके उपयोग बढ़ते ही जा रहे है । आने वाले समय में और भी जादा बढ़ोतरी होगी । जिससे की यह business काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।

4.t-shirt printing- दोस्तो t shirt printing का business जो आज के समय में काफी पैसे काम रहा है । और बाजार में यह काफी लोकप्रिय भी है । t shirt printing, आकर्षक वाक्यो से costumer  को आकर्षित करते है । t shirt को print करने के  कई method "तरीके" है । नोट: इसमे investment करने से पहले बाजार की जांच कर लें जरूरी है । 
Screen printing की prosses काफी लंबी होती है । और hit transfar इंक-जेट method को सोखने के लिए कम ट्रेनिंग की जरूरत होती है । और t shirt printing जैसे कामो के लिए जादा space की जरूरत भी नही पड़ती है । बल्कि एक कमरे में भी इसे set up किया जा सकता है । और इस business को आप online भी कर सकते है । इस business को start करने से पहले business paln बाना ले । जो की important है क्योकि इस business को करने के लिए आपको मशीन खरीदना होगा और लोगों तक इसे पहुंचाना होगा ।

5.freelancer- दोस्तो काफी सारे लोग है जो freelancing को business नही मानते है । लेकिन उन्हें यह पता नही है की बहुत से लोग जो की freelaners के तौर पे freelancing agenices खोल कर काफी सारे पैसे काम रहे है । आपके अंदर भी अगर writing, software devlopment, web designing, photo editing जैसे और भी कोई talent है तो आप भी आराम से freelancer बन कर पैसे कमा सकते है । ऐसे काफी सारे freelancing plateform है जो freelancer को काम देती है ।  और इस business को online की दुनिया में भी आगे बढ़ा सकते है । freelancing की खास बात यह है की काम करने का समय और पैसा  आप खुद तय करते है ।

6.silk screen printing- दोस्तो आसान से मशीनों के साथ कोई भी व्यक्ति silk screen business सेवा business को घर से शुरू कर सकता है ।  आक काल silk screen की सेवा दी जा रही है । और इससे आप किसी भी प्रकार के उत्पाद पर इस तरह के प्रिंटिंग सेवा कर सकते है ।

7.photography- दोस्तो photography मतलब photo क्लिक करने का सौख ऐसे कई लोग है जिन्हें photography का सौख होता है । लेकिन उन्हें पता नही होता है की यह सौख उन्हें पैसे कमा कर दे सकती है । लेकिन कैसे यह पता नही होता है तो मैं बात दूँ की इसके लिए suttersock, fotolia, जैसे और भी कई website है जो फोटो के बदले पैसे देती है । अगर आपको भी photography का सौख है तो  यह काम आसानी से कर सकते लेकिन आपको इसमे थोड़ा समय देना होगा ।

8. Online selling- दोस्तो online समान बेचना मतलब ग्राहक का झंझट खत्म । अगर आपके पास पहले से कोई shop है या आप खाने पीने पहनने कपड़े या इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे कई चीजो को बेचने का काम करना चाहते है तो flipkart, snapdeal जैसे online prodect selling website की मदद से आप अपने prodect को बेच सकते है वो घर बैठे । इसके लिए आपको register करना होगा इन sites पे जाकर ।

9.e-tution- दोस्तो internet के इस युग में e tution के जरूरत भी काफी बढ़ रही है । आप teacher है या पढ़ाने का सौख रखते है  तो पैसे कमाने के लिए यह तरीका आपके लिए बेस्ट तारीख हो सकता है । इसके लिए smart thinking, tor vista जैसे website आपकी मदद कर सकता है ।

10.ped writing- दोस्तो अगर आप किसी विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते है तो ped writing के दुआरा आप पैसे कमा सकते है । किसी website या magzin के जरिये उनके लिए लेख लिख कर पैसे ले सकते है । इसके लिए आपको थोड़ा समय देना होगा ।

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |
धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox