मन चाही चीज कैसे पाये law of attraction
दोस्तो अगर मैं आपसे यह कहूँ की आप जो सोचोगे वो आपको मिल जायगा तो क्या आप मेरी बात मानोगे नही लेकिन सच कहूँ तो readers यह बात बिल्कुल सच है की आप जो चाहोगे वो आपको मिलेगा लेकिन कैसे यह आपको आगे पता चल जायेगा ।
दोस्तो आपने एक कहावत या डायलॉग सुनी होगी,, किसी चीज को तुम दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाती है । और इसी rule को हम law of attraction कहते है । ये वो rule है जो हमे यह बताती है की आपकी सोच हकीकत बनती है । मतलब की आप जो कुछ भी है वो आप अपनी सोच के कारण ही है ।
For example: आप अगर यह सोचते है की मेरे पास बहुत पैसा है तो हकीकत में आपके पास बहुत पैसा हो जाता है । और अगर आप यह सोचते है की मैं गरीब हूँ, कभी अमीर नही बन सकता तो यह भी सच हो जाता है ।
और इस rule के जरिये आप जो चाहे वो बन सकते है और अपनी मन चाही चीजें पा सकते है । यह कोई नयी बात नही है ऐसा बुद्ध, विवेकानंद ने कहा है, और भगवतगीता में भी कहा गया की हम जो कुछ भी है वो हमे हमारी सोच ने बनाया है । मतलब की मनुष्य अपनी सोच से निर्मित होता है । इस लिए इस बात का ध्यान रखे की आप क्या सोचते है । शब्द गौण है, विचार रहते है और यह दूर तक यात्रा करते है । और इस बात को आसानी से मानना मुश्किल है । और आपके मन कई सारे प्रश्न आ रहे होंगे लेकिन आप बिल्कुल भी tenson ना ले क्योकि आज के इस article में आपके सारे doughts clear हो जाएंगे । यह भी पढ़े👇👇👇👇
आप किसी से कम नही हो Motivational speech hindi
Law of attraction दोस्तो आकर्षण का नियम यह कहता है की आप अपने life में उस चीज को आकर्षति करते है जिसके बारे में आप सोचते है । आपकी प्रबल सोच हकीकत बनने का रास्ता खोज ही लेती है । विचार तीन अक्षरों का छोटा सा एक शब्द है । लेकिन काम इतना बड़ा है की अमीर की गरीब और गरीब को अमीर बना देती है । विचार की शक्ति से ही किस्मत बदलती है । विचारो की शक्ति आकर्षण के नियम पे काम करती है ।
आकर्षण का नियम का simple स मतलब है की आकर्षति करना । आप जो चाहे आकर्षति कर सकते है । अगर आप दुख, बीमारी, गरीबी चाहते है तो ऐसे ही विचार सोचना शुरू कर दे, फिर आपको गरीब बनने से कोई नही रोक पायेगा ।
और अगर आप खुश, अमीर, धन स्वस्थ चाहते है तो आप ऐसे विचार सोचना शुरू कर दे । और फिर आपको अमीर बनने से कोई नही रोक पायेगा यही आकर्षण का नियम है ।
आप जरा सोचे की चुम्बक लोहे के सिवाय किसी और चीज को attract करती है क्या ? चुम्बक पीतल, ताम्बा, कांच, रबर जैसी चीजो को आकर्षित करती है क्या ? नही । और ऐसा इसलिए होता है क्योकि चुम्बक और लोहे की frequency एक है । इसलिए दोनो एक दूसरे को आकर्षित कर पाती है । ठीक उसी प्रकार इंसानो के विचारों की frequency और मन चाही चीजें ड्रीम की frequency एक हो जाती है । तो इंसानो दुवार चाही गयी चीजें अपने आप उनकी तरफ आकर्षित हो जाती है ।
आकर्षण के नियमो का example आप रोज देखते है लेकिन कभी गौर नही कर पाते है ।
For example: आप exam me 90% mark's लाने का एक goal set करके पढ़ाई करते है और आपको उतने mark's आ जाते है ।
आपको कोई गाना याद आता है और आप उसे गुनगुनाते है और थोड़े समय बाद आपको वह गाना आस-पास कही बजने लगता है और आपको सुनने को मिल जाता है । और भी कई सारे ऐसे उदाहरण है ।
यह सब law of attraction के कारण ही होता है ।आप काफी excited हो कर हर वक्त उस चीज के बारे में सोचते है, और उसके मिलने की उम्मीद भी करते है । फिर कुछ ही दिनों में वह आपके सामने आ जाती है ।
अब बाती आती है की हम मन चाही चीजे इस rule के दुवार कैसे और कितने समय में पा सकते है । तो दोस्तों आपका यह dought भी आगे clear हो जायेगा ।
दोस्तो यह ब्रह्माण्ड हमारी आपकी सेवा में सदा से खड़ा है, यह संसार को आपके परिस्थित्ति के अनुसार change भी कर सकता है । आपको बस इसे आदेश देने की शुरुआत करनी होती है । क्योकि आकर्षण का नियम मुख्यतः मांगने और विश्वास करने पर ही आधारित है । लेकिन यह पूरा काम कुछ इस प्रकार से करता है ।
1.सबसे पहले आप अपनी इक्छा बताये, उसे कहे की मुझे यह चाहिए for example: घर, गाड़ी, पैसा किसी चीज में सफलता जो भी हो । आप पर depend है जो भी चाहते है खुल कर बता दे ।
2.आप जो भी चाहते है उस पर विश्वास करे यह मुझे जरूर मिलेगा, मन में थोड़ा भी dought नही आना चाहिए है । आपको बस हर वक्त विश्वास से भरपूर रहना है । आपके विचार आपके मन चाही चीजो को तभी आकर्षित कर पायेगा जब आप पूरी तरह से विश्वास करेंगे । मतलब की आपके चलने, दौड़ने, बोलने, बैठने, उठने, हर चीज में यह विश्वास दिखना चाहिए । की आपने जो मांग था वह आपकी ओर "आकर्षित" खींचा चला आ रहा है । रात को सोने के पहले आराम करते वक्त उस चीज के बारे में सोचे और ऐसा महसूस करे की जैसे वह आपको मिल गयी हो । आपने ब्रह्माण्ड से मांग की मुझे घर चाहिए और आपके व्यवहार विश्वास में यह दिख ही नही रहा है की आपको घर चाहिए । तो ब्रह्माण्ड इसे एक बेकार समझ कर reject कर देगा । इसलिए मन में मनचाही चीजो के बारे में सोचे की कैसे घर होगा desine के बारे में सोचे कितना बड़ा होगा यह सब चीजे और जो भी आप imagine कर सकते है पूरा exited हो कर सोचे । कहने का मतलब यह की यह rule काम करता है जैसे गुरुत्वाकर्षण का नियम काम करता है ठीक उसी प्रकार यह नियम भी काम करता है ।
3.आकर्षण के नियम के अनुसार ब्रह्माण्ड से कुछ मांगा है । और आप बैठ कर या सोये सोये उसके ख्वाब देख रहे है और आप कुछ काम ही नही कर रहे है तो यह नियम काम नही करेगा इस बात का ध्यान रखे law of attraction नियम के अनुसार आपकी मन चाही चीजें आपकी ओर आकर्षित होती है । लेकिन सिर्फ नियम के अनुसार आकर्षित होने से कुछ नही होता है बल्कि आपको भी उसकी तरफ आगे बढ़ना होता है । आपने ब्रह्माण्ड से कह दिया है की मैं एक बेस्ट cricket player बनना चाहते है । और आप cricket खेलेंगे ही नही तो क्या ? दुनिया के बेस्ट player बन पाएंगे नही । दुनिया की तो क्या आप कही के भी cricket player नही बन पाएंगे । मैं blogger बनने का dream देखा और मैं blog article लिखूंगा ही नही तो यह कभी संभव हो पायेगा ?
तो इस लिए दोस्तो,, आपने जो भी imagine क्या है उसे पाने के लिए अपनी ओर से मेहनत और पूरा प्रयास भी करते जाये । और happy हो कर मन ही मन यह चिंतन भी करते रहे की आपकी मन चाही चीजें आपकी ओर attract हो रही है । तन और मन से उस चीज के लिए आपको attract होता देखकर ब्रह्माण्ड भी खुद आपको आपकी मन चाही चीजें देने से नही रोक पायेगा ।
4.ये सारी बातो के साथ अगर आप पूरी ईमानदारी, मेहनत, और लगन से करते जा रहे है तो आज न काल आपको आपकी मनचाही "goal" चीजे मिल ही जायेगी ।
यह आप पर निर्भर करता है की आप अपनी मनचाही चीजें कब तक प लेंगे । जब आप आकर्षण के नियम को अपनी मन चाही चीजें पूरा करने के लिए कहते है । तो उसपे तुरंत action शुरू हो जाती है । लेकिन वह आपको तबतक नही मिलती है जबतक की आपका मन उस मन चाही चीज को पाने की स्थिति में न आ जाये । आपकी इक्छा उसे पाने का आपका जुनून आपके imagination आपके ड्रीम आपके विचार इन सभी चीजो को देख कर ही ब्रह्माण्ड यह deside करता है की आपकी मन चाही चीजे आपको कब मिलेगी । अपने विचारो को ताकतवर बना कर आप इसे तीन मिनट से लेकर तीन साल तक आकर्षण के नियम का सही तरीके से use कर सकते है ।
दोस्तों आकर्षण का नियम यह कोई नयी बात नही है बल्कि यह सालो से चलता आ रहा है । हमारे पूर्वज इसकी ताकत को सिर्फ जानते ही नही बल्कि इसे अपनाते भी थे । law of attraction कल्पना को हकीकत बनाने की उन्हें पूरी जानकारी भी थी ।
तो इस लिए दोस्तो,, आपने जो भी imagine क्या है उसे पाने के लिए अपनी ओर से मेहनत और पूरा प्रयास भी करते जाये । और happy हो कर मन ही मन यह चिंतन भी करते रहे की आपकी मन चाही चीजें आपकी ओर attract हो रही है । तन और मन से उस चीज के लिए आपको attract होता देखकर ब्रह्माण्ड भी खुद आपको आपकी मन चाही चीजें देने से नही रोक पायेगा ।
4.ये सारी बातो के साथ अगर आप पूरी ईमानदारी, मेहनत, और लगन से करते जा रहे है तो आज न काल आपको आपकी मनचाही "goal" चीजे मिल ही जायेगी ।
यह आप पर निर्भर करता है की आप अपनी मनचाही चीजें कब तक प लेंगे । जब आप आकर्षण के नियम को अपनी मन चाही चीजें पूरा करने के लिए कहते है । तो उसपे तुरंत action शुरू हो जाती है । लेकिन वह आपको तबतक नही मिलती है जबतक की आपका मन उस मन चाही चीज को पाने की स्थिति में न आ जाये । आपकी इक्छा उसे पाने का आपका जुनून आपके imagination आपके ड्रीम आपके विचार इन सभी चीजो को देख कर ही ब्रह्माण्ड यह deside करता है की आपकी मन चाही चीजे आपको कब मिलेगी । अपने विचारो को ताकतवर बना कर आप इसे तीन मिनट से लेकर तीन साल तक आकर्षण के नियम का सही तरीके से use कर सकते है ।
दोस्तों आकर्षण का नियम यह कोई नयी बात नही है बल्कि यह सालो से चलता आ रहा है । हमारे पूर्वज इसकी ताकत को सिर्फ जानते ही नही बल्कि इसे अपनाते भी थे । law of attraction कल्पना को हकीकत बनाने की उन्हें पूरी जानकारी भी थी ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment