Latest

Friday, 22 June 2018

आप किसी से कम नही हो Motivational speech hindi

आप किसी से भी कम नहीं है |

नमस्कार दोस्तों मैं Ashwini स्वागत करता एक बार फिर से आप सभी readersका SSकीKB.COM पर जहाँ आपको all in-1 hindi knowladge मिलेगी

दोस्तों जब कोई इन्सान खुद को कम या मूल्य हिन् समझने लगता है तब वह अपनी तुलना किसी और से कर रहा होता है | ऐसे में वह खुद को दुसरो से दूर रखे मतलब अपनी तुलना किसी और से ना करे बल्कि खुद पे विश्वास रखे और आगे बढे | चिंता ना करे खुद पे विश्वास रखे इस तरह के सवाल बहुत से लोगो के जहन में आते है क्या मैं कुछ अच्छा नही कर रहा हूँ, मैं इतना अच्छा हूँ की सभी लोग मुझे पसंद करे ? , क्या मैं अपने दिमाग का सही उपयोग कर रहा हूँ या अपनी पूरी ताकत लगा पा रहू काम में या नही | अपने चाहने वालो या परिवार वालो के नजर में अपने महत्व को लेकर काफी परेशान या चिंतित रहते है | और यह चिंता उन्हें अपनी capacity से कम होने का एहसास कराता है | और यह समय सभी के life में कभी न कभी जरुर आता है | और तब व्यक्ति को अपनी काबिलियत पे doubt  होने लगता है अपने ही योगता पर question mark ? लगाने लगता है | life में वो वक्त जब आप खुद को कम समझने लगते है तो उस वक्त अपने confidence को कम ना होने दे  | 

सबसे important बात की कभी यह ना सोचे की आपका कोई value नही है | लाइफ में मिलने वाले लोग खुद को पहचाने में आपकी मदद करता है  |

यह भी पढ़े👇👇👇👇

दोस्तों हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण जरुर होता है |

हो सकता है की आप पढाई में जादा अच्छे न हो और यही कारण का की आप खुद को अच्छा साबित करने में अपने ऊपर दबाव महसूस करते है हो सकता आप क्रिकेट खलेने में माहिर हो | दोस्तों हमलोग न यही गलती करते है हम उन्ही गुणों को अपने अंदर देखने की कोशिश करते है जो हमें दुसरो में नजर आते है | हम उन गुणों की खोज नही करते है जो हमारे अंदर होते है | आप दुसरो के गुण को तो देख लेते है लेकिन अपने ही अन्दर के टैलेंट को नही पहेचान पाते है | हमें अपने अन्दर की गुणों को टैलेंट, योग्यता को पहचानने की जरुरत है | आप अपने भाई, बहन, माता, पिता दोस्त, के जैसे नही होते है | आपकी परवरिश आपका व्यवहार दुसरो से अलग ही होगा | क्योकि हर व्यक्ति एक दुसरे से अलग होता है आप अपने गुणों को पहचानिए | और खुद को किसी से कम मत समझिये |

हर व्यक्ति का अपना एक अलग लेबल होता है |

अगर आपको ऐसा लगता की अपने मित्रो के मुकाबले आपको बहुत कम चीजे आता है और चाहते है की उनकी लेबल की बराबरी करे तो इसके लिए आपको लम्बा सफर तय करना होगा | और क्या पता फिर भी आप उनके लेबल तक न पहुच पाए | इस लिए बेहतर होगा की आप अपनी तुलना दुसरो से करना छोड़ दे और यह देखे की उनके और आपके लेवल में फर्क है आप दोनों की प्रथमिकताये भी अलग है | क्योकि सामान परिस्थियों में रहने वाले दो लोग भी एक लेबल पर नही होते है | इसलिए खुद को दुसरो से कम न समझे और खुद पे विश्वाश रखे | और ऐसा नही है की सिर्फ आप ही जो दुसरो से खुद की तुलना करके खुद को कम समझते है । और भी ऐसे कई लोग है । लेकिन मुश्किल उन्ही लोगों को होती है जो दुसरो से खुद को कमजोर समझते है । जरूरत यह है की किसी से खुद को कम न समझे ।

खुद को अपने नजरिये से देखे ।

दोस्तो हम खुद को किस तरह से देखे और समझे इसका विचार हमे आस-पास के लोगों से मिलता है । लेकिन पूरी तरह उनके विचारो पे चलने से आप कभी भी अपने मन का काम नही कर सकते । उनके विचारो के अनुरूप आपके ऊपर हमेशा दवाब बना रहेगा । आप खुद को हमेशा कम ही महसूस करेगे । इसलिए किसी की भी negative प्रतिक्रिया या negative विचारो से के आधार पर खुद का आंकलन न करे । इससे आपकी energy भी बचेगी और सही दिशा में आगे बढ़ पाएंगे ।

खुद के प्रति ईमानदार रहे उदार रहे ।

दोस्तो जब भी हमलोग दुखी होते है तो उस वक्त हमे प्यार की सबसे जादा जरूरत होती है । अगर आप खुद के प्रति अच्छा महसूस नही करेंगे तो कुछ कभी भी ठीक नही होगा । कठिन वक्त में इंसान को खुद के प्रति उदार होने की जादा आवश्यकता होती है । आपने देखा होगा की जब कोई बच्चा गिर जाता है या उसे चोट आ जाती है दुखी हो जाता है रोने लगता है तो उसे माता पिता स्नेह देते है । हिम्मत बढ़ते चलो चलो उठ जाओ कुछ नही हुआ ठीक हो जाये । यह आश्वासन उसके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । अपने बारे में अच्छा सोचे और खुद के टैलेंट पर विश्वास करे यह आपको अंदर से मजबूत बनायेगा ।

वर्तमान में जिये बिता हुआ कल जा चुका है आने वाला का आया नही है ।

बहुत से लोग है यहाँ जो सोचते है की जब नौकरी लग जायगी तो बहुत खुश रहेंगे जब अपना घर गाड़ी होगा तो बहुत खुश होंगे तब स्थिति ठीक हो जायेगी उनकी उनकी और कोई महत्वकांशी नही रह जायेगी । जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तब खुश होंगे । लेकिन उन्हें यह पता नही होता है की वो इस चक्कर में अपना आज भी बर्बाद कर देते है, और भविष्य में जीते है जो संभावित है । ऐसे लोग खुशियों के पीछे दौड़ते रहते है और खुशियां उनसे हमेशा आगे ही होते है । उन्हें आज उतना कीमती नही लगता है । जब आप आज के महत्व को समझेंगे तो आपका भविष्य आने आप बेहतर हो जायेगा ।

भविष्य को बेहतर बनाना आपके हाथो में है ।

अपने विचारो के स्वामी आप खुद है, अपने गतिविधियों को नियंत्रण कर सकते है । आप जब एक बार सोच लेते है की चाहे कैसी भी परिथिति हो उससे बाहर निकला जा सकता है तो फिर कुछ भी मुश्किल नही है । इस आज अगर आप कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे है तो आप उसे बदल भी सकते है । भविष्य को बदलना आपके हाथों में है । आज अगर आप कड़ी मेहनत करते है तोआने वाले कल में उसका परिणा जरूर ही अच्छा मिलेगा । मुश्किलो से लड़ते हुए जब आप चीजो को बेहतर करते है तो आपका आत्मसम्मान भी बढ़ता है ।

जो काम आप कर कर सकते है वह कोई और नही कर सकता है ।

कुछ ऐसे काम होते है जो आपसे बेहतर कोई और नही कर सकता है । इस तरीके से आप दुसरो से जादा आगे है । यह बात सिर्फ कहने के लिए नही है बल्कि इसका महत्व इस तरीके से है की यह आपको हमेशा motivate करता है । जीवन में एक ही तरह की योग्यता की जरूरत नही पड़ती है क्योकि यहाँ कई तरह के fild है और हर फील्ड में अलग अलग योग्यताओ की जरूरत होती है । तय आपको करना है की आपकी काबिलयत किस फील्ड में है ।

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |

धन्यवाद,



No comments:

Post a Comment

Adbox