Henry Ford Biography success story in hindi
नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का "एसएसकीकेब.कॉम" sskikb.com पे जहाँ आपको all in-1 hindi में "knowledge" जानकारी मिलेगी ।
दोस्तो आज के इस article में बात करने वाला हूँ आधुनिक कार के जनक अमेरिकी उद्योगपति Henry Ford के बारे में जो की एक बहुत ही साधारण तरीके से जीवन-यापन करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। तो दोस्तो आइये जानते है Henry Ford के बारे में सुरु से ।
प्रारंभिक जीवन शिक्षा
दोस्तो अमेरिकी उद्योगपति हेनरी फोर्ड एक बहुत ही साधारण तरीके से जीवन-यापन करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। हेनरी फोर्ड का जन्म सन् 1863 में एक किसान के घर में हुआ था। फोर्ड का मन स्कूल की पढ़ाई में नहीं लगता था। उन्होंने मात्र 15 वर्ष की उम्र तक ही शिक्षा ग्रहण की। पढ़ाई करने के साथ-साथ वे खेत पर भी काम किया करते थे बचपन से ही उन्हें सब प्रकार की मशीनों/यन्त्रों के प्रति काफी विशेष लगाव-सा था।
पिता के मना करने के बावजूद वे अपने पड़ोसियों एवं अन्य लोगों की घड़ियों एवं यन्त्रों की मरम्मत मुफ्त में ही किया करते थे। 16 वर्ष की उम्र में वे घर छोड़कर डेट्रायट चले गए। यहाँ कई l कारखानों में कार्य करके उन्होंने यान्त्रिक ज्ञान प्राप्त किया सन् 1886 में वापस आकर, उन्होंने पिता की जमीन पर l मशीन मरम्मत का कारखाना खोला।
सन् 1887 में उन्होंने गैस इंजन एवं खेतों पर भारी काम करने वाली मशीन बनाने की योजना बनाई, लेकिन यन्त्रों के प्रति विशेष आकर्षण के कारण वे घर पर नहीं टिक सके एवं पुन: डेट्रायट चले गए।
फोर्ड कम्पनी की स्थापित ।
वहाँ उन्होंने एक कम्पनी में नौकरी प्रारम्भ की और सन् 1859 में उन्होंने पेट्रोल से चलने वाली पहली गाड़ी बनाई, जो 25 मील प्रति घण्टा की गति से चल सकती थी। सन् 1899. उन्होंने डेट्रायट ऑटोमोबाइल कम्पनी की स्थापना की। फि इस कम्पनी को छोड़कर वह दौड़ में भाग लेने वाली गाड़ियाँ बनाने लगे। वर्ष 1903 में उन्होंने फोर्ड कम्पनी स्थापित की।
प्रथम वर्ष में 1708 गाड़ियाँ बनाई एवं द्वितीय वर्ष में 501 बेचीं। वर्ष 1924 तक उनकी कम्पनी ने 20 लाख गाड़ियाँ बनाए थे। वर्ष 1931 तक फोर्ड की सभी कम्पनियों द्वारा दो करोड़ गाड़ियाँ बनाई गई थीं।
हेनरी फोर्ड की गिनती विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति में की जाती थी। वे महान् आविष्कारक भी थे। उनके नाम से 161 आविष्कार पेटेण्ट हैं। वर्ष 1947 में उनकी मृत्यु गई।
दोस्तो हेनरी फोर्ड को बहुत ही सादा जीवन व्यतीत करने वाले अमीर लोगों में जाना जाता है।
“चाहे आप सोर्चे कि आप कर सकते हैं या सोचें कि नहीं कर सकते हैं, आप आमतौर पर सही होते हैं।''
-हेनरी फोर्ड
एक बार हेनरी फोर्ड से एक युवक ने कहा कि मैं भी हेनरी फोर्ड के समान बनना चाहता हूँ। कृपया मेरा मार्गदर्शन कीजिए। हेनरी फोर्ड ने जो जवाब दिया वह हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरक हो सकता है, जो भौतिक रूप से बड़ी महत्त्वाकांक्षा रखता है। फोर्ड ने उत्तर दिया--“किसी भी कीमत पर अपनी प्राथमिकता बनाए रखो, मनोयोग एवं सतत श्रम का अवलम्बन लेकर व्यवसाय क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हो।””
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment