RealMe u1 review in hindi जानिए realme u1 में क्या है खास ।
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️
RealMe U1 full reviews in hindi RealMe u1 price and Specification
दोस्तो RealMe ने फिर से एक नये smart phone इंडिया में लॉन्च कर दिया है । RealMe U1 जो की दुनिया का पहला MediaTek helio p70 processor वाला smart phone है तो दोस्तो आइये जानते है इस फोन में क्या कुछ खास है ।
दोस्तो अगर मैं RealMe U1 की लुक की बात करु तो यह फोन दिखने में काफी actractive और प्रीमियम क़्वालिटी का लगता है क्योकि इस फोन के पिछले हिस्से में Black finish दिया गया है । इस फोन का वजन light weight है इसे हाथ में पकड़ने में कोई problame नही होगी । कम price में Notch डिस्प्ले वाला यह फोन दिखने में तो काफी बढ़िया है ।
दोस्तो अगर मैं RealMe U1 की लुक की बात करु तो यह फोन दिखने में काफी actractive और प्रीमियम क़्वालिटी का लगता है क्योकि इस फोन के पिछले हिस्से में Black finish दिया गया है । इस फोन का वजन light weight है इसे हाथ में पकड़ने में कोई problame नही होगी । कम price में Notch डिस्प्ले वाला यह फोन दिखने में तो काफी बढ़िया है ।
लेकिन इस फोन में कुछ कमिया भी है । जैसे की इस phone के back panel में स्क्रेच लगने के काफी जादा chances है । लेकिन घबराने की कोई बात नही क्योकि कंपनी के तरफ से आपको एक सिलिकॉन कवर free में मिलती है । और इसका side फ्रेम poli carbonet से बना हुआ है । charging के लिए usb type ही दिया गया है । इसके डिजाइन में कोई changes नही किये गये है । दिखने में यह फोन बिल्कुल RealMe 2 pro जैसा ही लगता है ।
RealMe U1 Display
RealMe U1 डिस्प्ले की अगर में बात करु तो इस फोन में 6.3-inch FHD+ resolution वाला display साथ ही gorilla glass 3 का protection भी आपको मिलता है और इसमे notch भी दिया गया है । साथ ही इस फोन को आप तेज धूप में भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इस फोन की display काफी bright and vibrant है । और इसकी sound quality भी काफी बढ़िया है ।
RealMe U1 camera
दोस्तो RealMe U1 selfi लेने वालो के लिए इस price range में एक best smart phone साबित हो सकता है क्योकि realme u1 में 25MP front camera f/2.O aperture के साथ 13MP+2MP का dual rear camera f/2.O aperture दिया गया है ।
RealMe U1 camera quality
RealMe U1 camera quality की बात करु तो इसके front camera से काफी बढ़िया selfi ली जा सकती है क्योकि इसमे Ai mode है जोकि आपके selfi image को काफी एडवांस क़्वालिटी का कर देता है साथ ही low light में भी आप इससे clear image ले सकते है । क्योकि इसमे front led light नही है लेकिन screen light जरूर दी गयी है । जो आपको low light में selfi लेने में काफी मदद करेगी साथ ही इसमे font boken mode भी दिया गया है ।
दोस्तो RealMe U1 की rear camera की बात करु तो daylight और close up shots में तो काफी बढ़िया से images लेता है लेकिन low light में उतना जादा clear image नही आती है ।
RealMe U1 praformance
Praformance की बात करूँ तो दोस्तो RealMe U1 दुनिया का पहला smart phone है जिसमे MediaTek Helio p70 का chipset है और इसमे आप आसानी से PubG जैसे heavy graphy game play कर सकते है । साथ ही day to day life में भी यह फोन काफी बढ़िया परफॉर्म करेगा ।
RealMe u1 Stroge and Memory
दोस्तो RealMe U1 की stroge में आपको 3GB Ram+32GB internal stroge के साथ एक 4GB Ram+64GB internal stroge वाला veriant भी है । 32Gb और 64Gb stroge वाले इस फोन को आप dedicated memory के साथ बढ़ा भी सकते है ।
RealMe U1 battery backup
RealMe U1 की battery की अगर में बात करु तो इसमे 3500mAh की बैटरी है जो पूरे दिन use करने के बाद 15 घंटे चली । लेकिन 0 से full charge होने इसे 2:30 घंटे लग जाते है ।
RealMe U1 oprating system
Oprating system की अगर में बात करु तो दोस्तो realme u1 में android oreo 8.0 दी गयी है । realme u1 की extra feature की अगर में बात करु तो इसमे smart assistance , guester feature, और game space जैसी screen recorder extra feature मिल जाते है और face unlock भी दिया गया है जो की काफी फास्ट और सेक्यूर है । day light हो या low light दोनो में यह काफी बढ़िया work करता है अगर आपकी आँखे बंद है तो यह आपके face को recognize नही करेगा साथ fingerprint lock भी दिया गया है जो की काफी बढ़िया praform करता है ।
Sensor की बात करु तो magnetometer, gyroscope, light sensor, proximity sensor, और gravity sensor के साथ ही OTG भी support करता है ।
RealMe U1 price
RealMe U1 की price की बात करु तो दोस्तो 3+32GB वाले varient का price ₹11,999 और 4+64GB वाले varient का price ₹14,499 है ।
RealMe U1 price
RealMe U1 की price की बात करु तो दोस्तो 3+32GB वाले varient का price ₹11,999 और 4+64GB वाले varient का price ₹14,499 है ।
RealMe u1 को खरीदना चाहिए या नही ?
दोस्तो RealMe U1 में MediaTek Helio p70 processor के साथ 3GB Ram और 32GB internal memory और 25MP front 13+2MP rear camera वाला यह smart phone इस कीमत में काफी बढ़िया स्मार्ट फोन है । जिसे आप खरीद सकते है ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment