Whatsapp beta testing programs कैसे join करे ।
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहां आपको technology, motivation, hindi quotes, success story, android tips, banking, internet जैसी all in-1 hindi में जनकारी मिलेगी ।❗️
दोस्तो आज के इस article में बताने वाला हूँ की आप WhatsApp में मिलने वाले new features को सबसे पहले कैसे use कर सकते है । या WhatsApp के beta tester programs को कैसे join कर सकते है और whatsapp में आने वाले new updates का normal WhatsApp users से पहले मजे ले सकते है । how to join WhatsApp beta programs in hindi तो दोस्तो आइये जानते है कैसे ?
दोस्तो WhatsApp के beta programs को join करने से पहले यह जान लेते है की WhatsApp beta programs होता क्या है, और WhatsApp beta testing program join करने के फायदे क्या है ।
दोस्तो whatsapp beta program whatsapp का ही एक upgrade version है जिसे testing के लिए उपयोग में लाया जाता है । क्योकि जब भी WhatsApp में कुछ new features add होते है तब उसे पहले testing version यानी की beta version में lonch किया जाता है ताकि beta users को new update में जो भी कमी या problem का पता चलता है उसमे सुधार करने के लिए whatsapp team को अपना feedback दे सके और यह beta update सिर्फ उन्हें ही मिलता है जो इस program का हिस्सा होते है । new update का testing हो जाने के बाद इसे whatsapp के सभी users के लिए new feacture के साथ whatsapp को लॉन्च कर दिया जाता है ।
WhatsApp beta tester कैसे बने ।
दोस्तो WhatsApp के beta testing programs को join करने के लिए सबसे पहले आप अपने smart phone में play store को open करले ।
Play store open कर लेने के बाद ऊपर search में WhatsApp type करे और search कर दे ।
अब आपके सामने WhatsApp Messenger app आ जायेगा उसपे क्लिक करे अब नीचे scroll down करे ।
Scroll down करने के बाद आपको नीचे become a beta tester का options दिखाई देगा और उसके नीचे join पे क्लिक कर दे ।
Join पे क्लिक करने के बाद एक new page open होगा new page open होने के बाद फिर से join पे क्लिक कर दे ।
पहला तरीका |
अब कुछ मिनट बाद आपको WhatsApp Messenger के आगे beta भी दिखाई देगा ।
Whatsapp beta programs join हो जाने के बाद आपको whatsapp में update का options देखने को मिलेगा ।
अब update पे क्लिक कर beta version का लाभ ले सकते है ।
दोस्तो आप अगर whatsapp beta program से normal whatsapp यूज़र्स की तरह करना चाहते है तो बताये गये steps follow करे ।
दोस्तो WhatsApp beta program को remove करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन में play store open करले ।
Play store open करने के बाद ऊपर serch box में WhatsApp type करके serch करे ।
अब आपके सामने whatsapp messanger open हो जायेगा ।
अब आपके सामने whatsapp messanger open हो जायेगा ।
अब नीचे scroll down करे फिर नीचे leave पे क्लिक कर दे ।
अब WhatsApp को reinstall करले ।
Note- यह trick सिर्फ play store के लिए है ।
Play store में WhatsApp beta program full लिखा रहा है तो क्या करे । दोस्तो अगर आपको भी play store में whatsapp beta program full बता रहा है तो आप इस tricks से whatsapp beta program को join कर सकते है । इसके लिए कुछ steps को follow करने होंगे ।
दोस्तो सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन में browser को open कर ले और serch box में type करे या यहां क्लिक करे ➡️whatsapp beta tester join
अब आपके सामने whatsapp beta tester का page open हो जायेगा । फिर अपने google account से sing in करले ।
Sing in कर लेने के बाद नीचे scroll down करे और Become a Tester के options पे क्लिक कर दे ।
Become a Tester पे क्लिक करने बाद Welcome to the testing programme.
You are now a tester का message show होगा ।
अब download it on Google Play के options पे क्लिक कर इसे play store में open कर update कर ले ।
तो दोस्तो successfully अब आप whatsapp के beta tester बन चुके है ।
Whatsapp beta program को remove या leave कैसे करे । how to leave whatsapp beta program in hindi
दोस्तो सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन whatsapp beta tester type कर serch कर
अब अपने जिस email id से whatsapp beta tester को join किया उस email id से sing in करले ।
Sing in करने के बाद नीचे scroll down करे फिर नीचे leave the program पे click कर दे ।
Leave the program करने के बाद Reinstall the public version on Google Play के options पर क्लिक करे play store open हो जायेगा ।
अब play store से whatsapp beta version को uninstall कर फिर से install कर ले ।
Note- whatsapp को reinstall करने से पहले आप अपने whatsapp account का backup अवश्य ले ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment