Paypal क्या है और paypal account कैसे बनाय पूरी जानकारी hindi में ।
🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक बार फिर से आप सभी का www.sskikb.com पर जहां आपको all in-1 hindi में knowledge जानकारी मिलेगी ।❗️
दोस्तो आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ की mobile से paypal account कैसे बनाए, paypal account में bank account verify कैसे करे और paypal क्या है और इसका use क्या है, paypal account की जरूरत क्यों पड़ती है । ये सारी जानकारी आज के इस article में detail में देने वाला हूँ । तो दोस्तो paypal account बनाने से पहले आइए यह जान लेते है की paypal होता क्या है ।
दोस्तो paypal online ट्रांजेक्शन का सबसे बढ़िया और सुरक्षित तरीका है जिसके जरिये आप दुनिया में कही भी और किसी के भी बैंक account में पैसे भेज सकते है और अपने बैंक में पैसे ले भी सकते है । paypal आपके बैंक account से जुड़ा होता है जिसके मदद से आप विदेश से कोई भी सामान खरीद सकते है । तो दोस्तो ये थे paypal account के फायदे के बारे में अब आइये जानते है की paypal account बनाने के लिए क्या चाहये ।
दोस्तो paypal account बनाना काफी आसान है इसमे आपको अपनी ईमेल id, पैनकार्ड और अपने debit card या bank account number की जरूरत पड़ेगी और फिर आप अपने बैंक की डिटेल बताये बगैर online ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते है । अब जानते है paypal account की जरूरत किसे होती है । दोस्तो वैसे तो इसकी जरूरत उन सभी व्यक्ति को होती है जो india से बाहर यानी की विदेश से पैसे अपने बैंक account में मंगवाना चाहते है या भेजना चाहते है या फिर कोई समान खरीदना चाहते है । तो दोस्तो ये थे paypal से जुड़ी कुछ जानकारी अब आइए जानते है paypal account कैसे बनाते है अपने मोबाइल से या laptop, computer से । how to create a paypal account in hindi तो दोस्तो अपना paypal account बनाने के लिए आप हमारे दुआरा बताये गये steps को follow करे ।
दोस्तो सबसे पहले अपने mobile, laptop या फिर computer में chrome browser को open करले और type करे या यहां click करे ➡️www.paypal.com ।
अब आप sing up for free पे क्लिक करे ।
Singup पे click करते ही आपके सामने एक new page open होगा । account type select करने के आपको 3 option मिलेंगे ।
For Shoppers
For Business
For Freelancers
अब आप For Shoppers पे टिक करे और नीचे next पे क्लिक करे ।
Next पे click करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा अब आपको अपना detail भरना है ।
First name में अपना नाम लिखे।
Middle name में अपना middle नाम लिखे ।
Last name में अपना last नाम लिखे ।
Email address में अपना ईमेल id type करे ।
Create your password में अपना password type करे ।
Confirm your password में फिर से वही password type करे ।
अब नीचे next पे क्लिक करे ।
Next पे click करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा ।अब यहाँ फिर से आपको अपना डिटेल भरना है ।
Nationality में अपना country का नाम select करे ।
Addres line 1 में अपना addres"पता" भरे ।
Addres line 2 में भी अपना address"पता" भरे ।
Town city में अपना शहर का नाम लिखे ।
State में में राज्य का नाम लिखे ।
Pin code में अपने एरिया का pin code भरे ।
Date of birth में अपना date of birth भरे ।
Mobile में अपना मोबाइल नंबर भरे ।
सब कुछ भरने के बाद एक बार chek करले आपका डिटेल सही है या नही ।
फिर नीचे ✔️ I agree to receive marketing communications from PayPal. I can change my notification preferences at any time. वाले options पे टिक कर दे ।
Create account पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा । फिर get started पे क्लिक करे ।
अब आपसे आपके debit "ATM" card का डिटेल भरने को कहा जायेगा आप चाहे तो इसे बाद में भी add कर सकते है । नीचे skip पे क्लिक कर दे । Skip पे क्लिक करने के बाद आप home page पे आ जाएंगे ।
Home page पे आने के बाद आपको ऊपर right side में notifaction के icon पे क्लिक करे ।
अब ok पे क्लिक करे ।
अब आपको Personal Information में कुछ डिटेल भरना है ।
Pancard number में अपने pancard का number type करे ।
Address में पहले वाले address को select करे ।
अब नीचे submit पे क्लिक करे ।
दोस्तो submit पे click करने के बाद आपसे account purpose code select करने का options आयेगा ।
आप अपने हिसाब से purpose code को select करले मैंने other informations servise select किया है ।
Code select करने के बाद नीचे submit पे क्लिक करे ।
Submit पे क्लिक करने के बाद add bank acccount का options आयेगा । payment method पे click करे ।
Paypal account में bank account को verify कैसे करे ।
payment method पे click करने के बाद एक new page open होगा । अब link bank account पे click करे ।
दोस्तो अब आप अपने bank account का number और ifsc code को भर ले ।
अब नीचे continue पे क्लिक करे ।
Note- दोस्तो bank account verify करने के लिए आपको paypal के तरफ से 2 amount मिलेंगे जो आपके bank account में register किये गये mobile number पे मिल जायेगा या आप अपने बैंक का पासबुक उपडेट कर ले । bank account number को add करने के बाद इसे verify होने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है । फिर आपके paypal account में जो amount पैसे आएंगे वह auto withdrow हो जायेगा आपके bank account आपके bank account में पैसे transfar होने में 4 से 6 दिन का समय लग सकता है ।
दोस्तो जब आपको paypal के तरफ से amount मिल जाएंगे तो आप अपने paypal account में login कर ले और payment method पे click करके अपने बैंक account के options पे click करे । अब एक new page open होगा ।
अब 2 amount को नीचे box में लिखे । और नीचे confirm पे क्लिक कर दे ।
Confirm पे क्लिक करने के बाद आपका यह green हो जायेगा कुछ इस प्रकार से । successfully आपका bank account verify हो जायेगा ।
दोस्तो अब आपको दो स्टेप्स और follow करना है ।
Email confirm
Mobile number confirm
Paypal account में email verify कैसे करे ।
Email id confirm करने के लिए सबसे पहले ऊपर settings के icon पे क्लिक करे ।
Settings के icon पे क्लिक करने के बाद एक new page open होगा । scroll down करे ।
अब अपने email id के सामने box पे click करे । फिर एक page open होगा ।
अब confirm this email address पे click करे । और अब आपको paypal के तरफ से एक email आया होगा उस ईमेल में confirm लिंक होगा जिसपे क्लिक करके आप अपने paypal account से login कर ले ।
Paypal mobile number verify कैसे करे ।
दोस्तो mobile number verify करने के लिए फिर से settings के icon पे क्लिक करे और नीचे scroll down करे ।
अब नीचे mobile के icon पे क्लिक करे । icon पे क्लिक करने के बाद आपके mobile number पे एक OTP आयेगा ।
OTP को देखे और type करले अब नीचे validate पे क्लिक कर दे।
validate पे क्लिक करने के बाद आपके paypal account में successfully आपका mobile number verify हो जायेगा ।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी |
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment