Latest

Tuesday, 11 December 2018

NOKIA 8.1 full reviews in hindi NOKIA 8.1 price in india 4GB Ram 64GB Memory

Nokia 8.1 price, specifications and feature in hindi

🙏नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ मैं एक फिर से आप सभी readers का www.sskikb.com पे जहाँ आपको Tech, Motivation, Success story, Hindi Quotes, Banking, Android, Internet, and Mobile review in Hindi जैसी All in-1 जानकारी हिन्दी में मिलेगी ।❗️

दोस्तो हाल ही में NOKIA ने 5 दिसंबर को दुबई में अपना 8.1 लॉन्च किया था । और आज 10 दिसंबर को india में भी NOKIA 8.1 लॉन्च कर दिया है तो दोस्तो आज के मैं आपको NOKIA 8.1 का full review देने वाला हूँ । NOKIA 8.1 mobile reviews in hindi, Nokia 8.1 price, feature, variant, colos, os, processor तो दोस्तो आइये जानते है क्या कुछ है nokia 8.1 के इस नये फोन में ।
www.sskikb.com




दोस्तो nokia 8.1 की look की बात करु तो यह फोन दिखने में यह फोन nokia 7.1 जैसा ही लगता है । लेकिन यह फोन एक premium quality का  है । इसका back panel glass का है जो की काफी आकर्शक दिखता है ।साथ ही इस फोन में ब्लू सिल्वर और आयरन स्टील के साथ डुअल टोन color दिया गया है और इस फोन इस तरह से design किया गया है की जब आप इसे अपने हाथ में पकड़े तो यह आसानी से आपके हाथ में सेट हो जायेगा जिससे की स्लिप होने के chances काफी कम होंगे । इसके back panel में आपको fingerprint sensor देखने को मिल जायेगा जो की काफी fast और accurate काम करता है और charging के लिए आपको type C पोर्ट दिया गया है ।

www.sskikb.com

Nokia 8.1 Display

दोस्तो Nokia 8.1 में 6.18 inch का Full HD+ resolutions 2246×1080 pixel disply के साथ इस में notch भी दिया गया है । हालांकि notch थोड़ा बड़ा जरूर है जिसके वजह से वीडियो देखने और गेम खेलने में थोड़ी uncomfortable फील हो सकती है । साथ ही इस फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है तेज धूप में भी आसानी से use कर सकते है । और PubG जैसे गेम आसानी से चला पाएंगे ।

Nokia 8.1 processor and memory

दोस्तो nokia 8.1 की processor की बात करु तो nokia 8.1 में Qualcomm Snapdragon 710 Cpu और 2.2GHz processor के साथ 4GB Ram 64GB internal memory दिया गया है । जिसे memory card के जरिये 400GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

Nokia 8.1 camera feature and led Flash
दोस्तो Nokia 8.1 में अगर मैं camera की बात करु तो Nokia 8.1 में आपको पीछे की तरफ 12MP+13MP dua rear camrea  जो की Optical image stabilization के साथ आता है । अब अगर मैं बात करु nokia 8.1 camera quality की तो day light में यह काफी डिटेल में image कैप्चर करता है और bokeh effect और close-up shot में भी Nokia 8.1 का कैमेरा काफी बढ़िया परफॉर्म करता है और low light में भी ज्यादातर image clear ही आते है ।
www.sskikb.com
12MP+13MP rear camera
दोस्तो अब अगर मैं बात करु Nokia 8.1 के front camera की तो front में मिलता है 20MP का front camera जो की f/2.O के साथ आता है । अब बात करते है nokia 8.1 के front camera quality की तो दोस्तो day light में image काफी बढ़िया quality का कैप्चर करता है लेकिन image background थोड़ा burner आता है । अब अगर low light की बात करु तो low लिघत में भी nokia 8.1 का front camera काफी clear image कैप्चर करता है । साथ ही इसमे आपको 4k HD और slow motion में भी video record कर सकते है ।
www.sskikb.com
20MP Front Camera
Nokia 8.1 Battery
Nokia 8.1 की battery की अगर मैं बात करु तो nokia 8.1 में आपको 3500mAH की battery के साथ ही fast charging का suport भी मिलता है । इस फोन को 0-100%  चार्ज होने में लगभग 2 से 2:30 घण्टे तक का समय लगा और इसे पूरे दिन use करने पे इसकी battery 6 से 8 इसकी battery backup देती है ।

Nokia 8.1 OS operating system
दोस्तो nokia 8.1 Android pie operating system पर based है । साथ nokia 8.1 fingerprint और face unlock को भी support करता है ।
Nokia 8.1 Extra Feacture and sensor
Dual 4G VOLTE,
Cable type USB Type-C 2.0 cable SensorsAmbient
light sensor,
Proximity sensor, 
Accelerometer (G-sensor),
E-compass,
Gyroscope,
Fingerprint sensor (rear),
NFC sensor

Nokia 8.1 price in india
Nokia 8.1 - 4GB RAM 64GB Internal memory के साथ इस फोन की price india में ₹ 26,999 है ।

क्या nokia 8.1 खरीदना चाहिए ।
दोस्तो अगर आप एक nokia fan है तो आप इस फोन को खरीद सकते है क्योकि Nokia 8.1 look के मामले में तो काफी आकर्षक है ही साथ इस फोन की camera quality भी काफी है । आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट कर अवश्य बताये

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, और पसंदआया हो तो please इसे   आप share करे | और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  bell🔔 के icon पे क्लिक कर subscribe करले ताकि आने वाली update की जानकारी आपको सबसे पहले मिलेगी  |


धन्यवाद,

No comments:

Post a Comment

Adbox